scorecardresearch
ट्रेंडिंग

Agriculture News: डीएमके सांसद के बिगड़े बोल,कहा- गोमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है बीजेपी, 5 बड़ी खबरें

क‍िसान तक Delhi | Dec 05, 2023, 6:49 PM IST

Agriculture News Live, Cyclone Michaung, Tamilnadu Rain today weather in my area,Low Pressure in Bay of Bengal, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

Agriculture live News Agriculture live News

देश भर के मौसम में परिवर्तन हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं. तमिलनाडु के बाद इस तूफान के आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है. इश दौरान यहां पर जमकर बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी.  अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश में 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश संभव है. स्काईमेट वेदर के अनुसार  पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिणी झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं कि 5 दिसंबर दिन मंगलवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

6:43 PM (11 महीने पहले)

डीएमके सांसद के बिगड़े बोल,कहा- गोमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है बीजेपी, 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Ravi Singh

शानदार जीत के बाद बीजेपी की तरफ से राजतिलक की तैयारी, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमत्री पर सस्पेंस-आलाकमान जल्द शुरू करेगा कमान सौंपने की प्रक्रिया

कांग्रेस के हाथ आई तेलंगाना की सत्ता का सिरमौर बनेंगे रेवंत रेड्डी, कांग्रेस नेतृत्व ने नाम पर लगाई मुहर- 7 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे होगा शपथ

विधानसभा में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद विपक्ष में बिखराव, कल दिल्ली में होने वाली इंंडिया गठबंधन की बैठक 17 तक टली-ममता,नीतीश,सोरेन और अखिलेश ने बना ली थी दूरी

डीएमके सांसद सेंथिल के बिगड़े बोल,कहा- गोमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है बीजेपी, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बीजेपी ने कहा-सनातन का अपमान नहीं बर्दाश्त

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी-पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

6:11 PM (11 महीने पहले)

चक्रवात से बचाने के लिए आंध्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में NDRF की 29 टीमें तैनात

Posted by :- Ravi Singh

मंगलवार को भारत के पूर्वी तट पर आए भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के मद्देनजर राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 29 टीमें तैनात की गई हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चौदह टीमें तमिलनाडु (चेन्नई में पांच), आंध्र प्रदेश में 11, तेलंगाना में एक और पुडुचेरी में तीन टीमें तैनात की गई हैं. अधिकारी ने कहा, "हमारा ध्यान आंध्र प्रदेश पर है क्योंकि चक्रवात वहां टकराएगा और कई पेड़, खंभे और अन्य बुनियादी ढांचे उखड़ सकते हैं, जिससे संचार और बिजली लाइनें बंद हो जाएंगी." उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ फंसे हुए प्रभावित लोगों के लिए बचाव और राहत अभियान शुरू करने के लिए भी तैयार है.

5:39 PM (11 महीने पहले)

तेलंगाना सरकार का कलेक्टरों को निर्देश-तूफान को देखते हुए अलर्ट पर रहें

Posted by :- Ravi Singh

तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को उन जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया, जहां भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण भारी बारिश का अनुमान है. सरकार ने कलेक्टरों से कहा कि वे अलर्ट पर रहें और दो-दो जिलों में एनडीआरएफ की एक टीम भेजें. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राहुल बोज्जा ने उन जिलों के कलेक्टरों के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस की, जहां भारी बारिश होने की संभावना है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने 5 और 6 दिसंबर को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपाय करने को कहा. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भद्राद्री-कोठागुडेम और मुलुगु जिलों में भेजी जाएगी.

5:28 PM (11 महीने पहले)

मिचौंग तूफान से भारी बारिश, चेन्नई में अब तक 12 लोगों की मौत

Posted by :- Ravi Singh

चेन्नई शहर और उसके आसपास बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन लोगों की जान चली गई. मंगलवार को मछली पकड़ने वाली नौकाओं और ट्रैक्टरों पर सवार लोग फंसे हुए लोगों को बचाते हुए देखे गए. तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों पर भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के मंडराने के कारण शहर और आसपास के जिलों में सोमवार को लगातार बारिश हुई. 

अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में घायल हुए ग्यारह अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. शहर भर के सभी बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाने के लिए कई जिला आपदा प्रतिक्रिया दल (डीडीआरटी) का गठन किया गया है.

4:59 PM (11 महीने पहले)

चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Ravi Singh

एमपी- राजस्थान- छत्तीसगढ़ में सीएम को लेकर सस्पेंस तेज- बोले- शिवराज का बयान- मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं- दिल्ली तक जारी मंथन

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन में हाहाकार- कल होने वाली बैठक स्थगित-नीतीश- ममता- सोरेन-अखिलेश यादव बैठक से पहले ही रहे दूर

तेलंगाना में सीएम को लेकर कांग्रेस में फैसले की घड़ी- बोले खरगे- आज ही तय होगा मुख्यमंत्री का नाम- कल या परसों शपथ ग्रहण के भी संकेत

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने वारदात की ली जिम्मेदारी

चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही- आठ तक पहुंचा मौत का आंकड़ा- आंध्र प्रदेश ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

4:25 PM (11 महीने पहले)

बापतला से 15 किमी दूर स्थित है मिचौंग

Posted by :- Pawan kumar

दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के निकट पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान "मिचांग" (जिसे मिगजौम कहा जाता है) पिछले 06 घंटों के दौरान 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया और बापतला के दक्षिण के निकट दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को 1230 से 1430 घंटे आज, 5 दिसंबर 2023 को 90-100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्थिर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर गया. यह आज, 5 दिसंबर, 2023 को 1430 बजे, 15.8° उत्तरी अक्षांश और 80.3° पूर्वी देशांतर के निकट आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र पर, बापटला से लगभग 15 किमी दक्षिण पश्चिम और ओंगोल से 40 किमी उत्तर पूर्व में केंद्रित है

4:00 PM (11 महीने पहले)

110 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाएं

Posted by :- Pawan kumar

भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर पिछले 06 घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा और 5 दिसंबर को 1330 बजे आईएसटी पर बापट्ला आंध्र प्रदेश तट के करीब, दक्षिण में केंद्रित था.  अब यह 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ तट को पार कर रहा है. अगले 2 घंटों के दौरान भूस्खलन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

3:36 PM (11 महीने पहले)

अब तक की नौ बड़ी खबरें

Posted by :- Pawan kumar

तमिलनाडु-आंध्र में बचाव के सारे इंतजाम, चक्रवाती बारिश के बाद चेन्नई में एयरपोर्ट खुला, पढ़ें 11 बड़ी खबरें

 

  • चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन में तकरार, 6 तारीख की बैठक को लेकर तस्वीर साफ नहीं, बोली ममता-मुझे नहीं मालूम-अखिलेश पर भी सस्पेंस
  • पांच साल से अपने मंगेतर से शादी का इंतज़ार कर रही पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, वाघा बॉर्डर ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
  • कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले CM, हाईकमान ने नाम पर लगाई मुहर
  • पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी, हिमाचल के कुछ हिस्सों में भीषण शीत लहर, 10 दिसंबर तक बर्फबारी, बारिश का येलो अलर्ट जारी
  • संसद के शीत सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार-जम्मू कश्नीर पर बिल समेत कई मुद्दों पर कार्यवाही-खरगे ने बुलाई विपक्ष के नेताओं की बैठक
  • तेलंगाना के विधायकों से रायशुमारी कर दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार, आलाकमान को देंगे रिपोर्ट, सीएम का एलान जल्द
  • तमिलनाडु और आंध्र में बचाव के सारे इंतजाम, चेन्नई में एयरपोर्ट खुला, तबाही के बीच रेस्क्यू मिशन जारी, NDRF की 24 टीमें तैनात
  • NCRB की नई रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा, महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे ज्यादा असुरक्षित, रेप के मामले में राजस्थान नंबर वन
  • NCRB की नई रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा, महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे ज्यादा असुरक्षित, रेप के मामले में राजस्थान नंबर वन, मिचौंग चक्रवात की वजह से एमके स्टालिन ने जताई असमर्थता, ममता ने न्योता ना मिलने की कही बात 
  • एमपी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सीएम शिवराज का दिखा अनोखा अंदाज, परिवार के साथ होटल में डिनर करने पहुंचे शिवराज, एक बच्चे के जन्मदिन में हुए शामिल
  • तीनों राज्यों में सीएम पद के दावेदारों की बढ़ी धड़कन, शिवराज, वसुंधरा, बाबा बालकनाथ समेत कई नामों पर भी चर्चा
3:25 PM (11 महीने पहले)

रौद्र रूप धारण कर जानलेवा हुआ मिचौंग

Posted by :- Pawan kumar

चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है. भारी बारिश और बाढ़ के बीच नौ लोगों की मौत हो गयी. तूफान का सबसे ज्यादा असर चेन्नई और आसपास के शहरों में देखा गया, तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद  आंध्र प्रदेश पहुंच गया है. इस चक्रवाती तूफान की वजह से तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने पांच राज्यों में तांडव मचा रखा है, मिचौंग अब रौद्र रूप धारण कर जानलेवा हो गया है.

3:11 PM (11 महीने पहले)

कुछ देर बाद बापतला में तट से टकरा सकता है मिचौंग

Posted by :- Pawan kumar
2:53 PM (11 महीने पहले)

झारखंड में तीन दिनों तक हो सकती बारिश

Posted by :- Pawan kumar
2:43 PM (11 महीने पहले)

मेघालय के मुख्यमंत्री ने शुरू किया फार्मर्स पार्लियामेंट

Posted by :- Pawan kumar

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने सोमवार को शिलॉन्ग में किसान संसद का उद्घाटन किया, जो किसानों के काम का जश्न मनाने और मान्यता देने का एक कार्यक्रम है. उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "यह संसद किसानों के काम को स्वीकार करने और उनका समर्थन करने और यह संदेश देने के लिए है कि सरकार उनके साथ है ताकि वे कृषि क्षेत्र में अपनी आजीविका में सुधार कर सकें." यह देखते हुए कि किसान अपनी खेती में एक्सपर्ट हैं, संगमा ने कहा कि खेती को लाभकारी और आकर्षक बनाने के लिए स्टोरेज, परिवहन, वित्तीय सहायता और नीतियों के बारे में समर्थन की जरूरत है.

2:31 PM (11 महीने पहले)

विदर्भ में भी छाए रहेंगे बादल

Posted by :- Pawan kumar

तामिलनाडू  मे आये मिचौंग चक्रवाती तुफान के चलते महाराष्ट्र के विदर्भ रिजन मे भी बादल छाए रहेंगे और बारीश का अनुमान नागपूर प्रादेशिक मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग के निदेशक एम.एम. शाहू ने बताया है की मिचौंग चक्रवाती तुफान तमिलनाडू से होते हुए आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र से जा रहा है जिसका इफेक्ट विदर्भ रिजन मे भी देखने मिलेग. 

विदर्भ रिजन  मे 5,6 और 7 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और भारी  बारीश का  अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.. 

मिचौंग चक्रावाती तुफान अगले चोबिस घंटे मे नॉर्थवर्ड मूव्ह करेगा, मछलीपट्टनम आंध्र के इस्ट कोस्ट को पार करेगा. जिसके बाद उडीशा होते होते बंगाल और बांगलादेश की ओर मूव्ह करेगा..

यह सायक्लोन सेंट्रल इंडिया की ओर मूव्ह नही कर रहा है इसिलिए इसका ज्यादा असर नही होगा लेकिन विदर्भ रिजन मे  बादल छाए रहेंगे और 5 से 7 दिसंबर के बिच तेज बारीश का अनुमान नागपूर मौसम विभाग ने लगाया है.

2:10 PM (11 महीने पहले)

चक्रवात मिचौंग के टकराने से पहले दक्षिणी भारत में नौ लोगों की मौत

Posted by :- Pawan kumar

मंगलवार (दिसंबर 05) को भारी बारिश से दक्षिणी भारत में सड़कें जलमग्न हो गईं, जहां भीषण चक्रवात आने से कुछ घंटे पहले बाढ़ और तबाही में एक बच्चे सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

चक्रवात मिचौंग के सुबह 11 बजे के आसपास आंध्र प्रदेश राज्य के तट से टकराने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने कहा, स्थानीय समयानुसार (0530 जीएमटी), 110 किलोमीटर प्रति घंटे (70 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में 200 मिमी (8 इंच) से अधिक बारिश होने की आशंका है और कम से कम 8,000 लोगों को निकाला गया है.

1:49 PM (11 महीने पहले)

बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश से पार होगा मिचौंग

Posted by :- Pawan kumar

गंभीर चक्रवाती तूफान "मिचौंग" 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है, जिसमें 90-100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चल सकती है.

1:36 PM (11 महीने पहले)

पढ़ें अब तक की पांच बड़ी खबरें

Posted by :- Pawan kumar

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन पर पीएम का प्रहार-वे अहंकार- झूठ- अज्ञानता में खुश- उन्हें आगे की हार के लिए भी अब तैयार रहना होगा

राजस्थान  सीएम को लेकर शक्ति प्रदर्शन तेज- घर पर अबतक 30 विधायकों से मिलीं वसुंधरा- महंत बालकनाथ और दीया कुमारी पहुंचे दिल्ली 

मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर बीजेपी में  जल्द फैसला- दिल्ली में बैठक के बाद भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक-शिवराज को सत्ता के जायके का इंतजार

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन में संग्राम- बैठक से दूर रहेंगे ममता- नीतिश -अखिलेश- पराजय को लेकर जयपुर मं कांग्रेसी नेताओं का  मंथन

चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही- आठ तक पहुंचा मौत का आंकडा- आंध्र प्रदेश ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

1:23 PM (11 महीने पहले)

कश्मीर में बढ़ी ठंड

Posted by :- Pawan kumar
  • कश्मीर में ठंड बढ़ गई है क्योंकि घाटी के अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है.
  • अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक है, वहां पारा शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
  • सोमवार की रात यह घाटी का सबसे ठंडा इलाका था.
  • अधिकारियों ने कहा कि बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पांच दिनों में पहली बार शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया.
  • उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
  • दक्षिण कश्मीर का कोकेरनाग शहर घाटी का एकमात्र स्टेशन था जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
  • मौसम कार्यालय ने कहा कि 10 दिसंबर तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन मुख्यतः शुष्क रहेगा.
1:06 PM (11 महीने पहले)

बारिश के कारण करौली जिले में नष्ट हुई गेहूं की फसल

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के करौली जिले में पश्चिमी विक्षोभ से हुई बरसात से कई क्षेत्रों में किसानों की सैकड़ो बीघा  जमीन में हो रही गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है .जिले में सबसे अधिक बरसात सपोटरा डांग क्षेत्र में हुई जहां पर  ग्राम पंचायत दौलतपुरा के किसानों की सैंकड़ों बीघा जमीन बांध के कैचमेंट क्षेत्र में है जहां पर किसानों द्वारा गेहूं की फसल उगाई गई थी.अधिक बरसात डांग क्षेत्र में होने से बांध में अधिक पानी आने से बांध के कैचमेंट में किसानों की सैकड़ा बीघा जमीन में हो रही गेहूं की फसल में पानी ही पानी हो गया. जिससे किसानों के सामने गेहूं की फसल को लेकर चिंता हो गई है. ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति परिवार के पालन पोषण के लिए मुख्य खाद्यान्न यह फसल ही होती है. जिसमें पिछले तीन दिन से खेत में हुई बरसात ने किसानों की रबी की फसल को चौपट कर दिया है. ग्रामीण तहसीलदार नवल किशोर शर्मा के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने पटवारी और ग्राम सचिव को बरसात से हुए नुकसान की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर तहसीलदार से गुहार लगाई कि अधिक से अधिक मुआवजा किसानों को दिया जाए. पूरी गेहूं की फसल पानी में डूब गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद रहे.

12:53 PM (11 महीने पहले)

साइक्लोन से निपटने के लिए की गई एनडीआरएफ की तैनाती

Posted by :- Pawan kumar
  • Cyclone मिचौंग से निपटने के लिए MHA ने 29 NDRF की टीम तैनात की.
  • तमिलनाडु में 14 NDRF की टीम तैनात.
  • आंध्र प्रदेश में 11 NDRF की टीम तैनात.
  • तेलंगाना में 1 टीम मुस्तैद.
  • पुडुचेरी में 3 NDRF की टीम तैनात की गई हैं.
12:40 PM (11 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

Posted by :- Pawan kumar

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन पर पीएम का प्रहार-वे अहंकार- झूठ- अज्ञानता में खुश- उन्हें आगे की हार के लिए भी अब तैयार रहना होगा

राजस्थान  सीएम को लेकर शक्ति प्रदर्शन तेज- घर पर अबतक 30 विधायकों से मिलीं वसुंधरा- महंत बालकनाथ और दीया कुमारी पहुंचे दिल्ली 

मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर बीजेपी में  जल्द फैसला- दिल्ली में बैठक के बाद भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक-शिवराज को सत्ता के जायके का इंतजार

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन में संग्राम- कल  बैठक से दूर रहेंगे ममता- नीतिश -अखिलेश- ईवीएम को लेकर विपक्ष को बीजेपी का जवाब

चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही- आठ तक पहुंचा मौत का आंकडा- आंध्र प्रदेश ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट