खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. फिलहाल किसान मृतक युवा किसान की अस्थि कलश यात्रा निकाल रहे हैं जो हरियाणा के जिले-जिले तक जा रही है. इससे पहले 14 मार्च को किसान संगठन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत की और इस दौरान आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की गई थी. इस महापंचायत में देश के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले किसानों और सरकार के बीच चार दौर की बातचीत विफल हो चुकी है. किसानों की मौत के बाद किसान संगठन गुस्से में हैं. युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद उसकी अस्थी कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. इसके जरिये किसान संगठन किसानों को एगजुट कर रहे हैं. किसान आंदोलन की पल-पल की खबरों के साथ हम यहां खेती-किसानी और लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम LIVE Updates दे रहे हैं.
बुधवार को चुनाव आयोग ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में मतदान टीमों को पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना के सहयोग की समीक्षा की. छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स, हथियार और मुफ्त वस्तुओं की आमद को रोकने के लिए अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. चुनाव आयोग ने यूनेस्को में लोक सभा चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया है. पोल पैनल, जिसने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्रालयों के साथ-साथ उनसे जुड़े बलों सहित देश भर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, ने उन्हें पूर्वव्यापी कदम उठाने के लिए भी कहा है.
पूर्णिया सीट को लेकर बिहार की सरगर्मी तेज है. एक तरफ महागठबंधन में आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती यहां से नामांकन कर चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस में हाल ही में पार्टी का विलय कर शामिल हुए पप्पू यादव ने चार अप्रैल गुरुवार को नामांकन करने का ऐलान किया हुआ है. इस सीट को लेकर बयानबाजी भी लगातार जारी है. जहां पप्पू यादव अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और अब आरजेडी के सिंबल पर भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने को तैयार हैं तो वहीं तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में साफ कह दिया है कि वह पप्पू यादव को उम्मीदवार बनने नहीं देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55000 रुपये ही हैं. जबकि वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी. राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी. वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था.
जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का पहला ट्वीट. संजय ने लिखा है, यह जश्न का नहीं, जंग का समय है. सभी देशभक्त कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारे क्रांतिकारी साथी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे! अरविन्द केजरीवाल ज़िन्दाबाद!!! आम आदमी पार्टी ज़िन्दाबाद!!!' संजय सिंह ने अपनी ट्वीट में केजरीवाल समेत बाकी नेताओं को भी टैग किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा, की ओर से बिहार में '10 अप्रैल बक्सर में विशाल किसान महापंचायत' का आयोजन किया जा रहा है. चौसा थर्मल पावर के लिए अधिग्रहीत जमीन मामले में प्रशासन द्वारा बनारपुर, मोहनपुरवा और कोच्चाढी के लोगों पर हुए हमले के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. 10 अप्रैल 2024 को 12:00 बजे दिन में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत,बलदेव सिंह निहालगढ़,कृष्णा प्रसाद उर्फ (के पी), योगेंद्र सिंह उग्राहां, बलवीर सिंह रज्जेवाल,सत्यवान, आशीष मित्तल, डॉ सुनीलम उपस्थित रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा बिहार की संचालन समिति द्वारा स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम पटना में आयोजित बैठक में सर्व सम्मत्ति से फैसला लिया गया. महापंचायत की सूचना महासचिव बिहार राज्य किसान सभा अशोक प्रसाद सिंह द्वारा दिया गया.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. संजय सिंह छह महीने तक जेल में बंद थे. एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है. बाहर आते ही संजय सिंह सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलेंगे.
-संजय सिंह का बेल आर्डर तिहाड़ जेल पहुंचा.
-जेल प्रशासन ने रिलीज ऑर्डर बनाने का प्रोसेस शुरू किया.
-पूरा प्रोसेस शुरू होने में 30-40 मिनट लगेंगे. इसके बाद संजय सिंह जेल से बाहर आएंगे.
बहुत विचार-विमर्श और समझाने के बाद, सीएम एकनाथ शिंदे ने हिंगोली और यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्रों पर मौजूदा सांसदों को बदल दिया है.
हिंगोली से निवर्तमान हेमंत पाटिल की जगह सीएम शिंदे की सेना के जिला प्रमुख बाबूराव कदम ने ले ली है. हेमंत पाटिल को मनाने के लिए उनकी पत्नी राजश्री पाटिल को यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा.
-कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल के अनुसार अरविंद केजरीवाल को एक कुर्सी और एक मेज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
-कोर्ट में केजरीवाल की ओर से कहा गया कि उन्हें किताबें पढ़ने के लिए मेज और कुर्सी की आवश्यकता है, जिसकी अनुमति पहले ही मिल चुकी है.
-केजरीवाल की ओर से आवेदन दायर कर कहा गया कि अनुरोध के बावजूद अदालत द्वारा इस संबंध में विशिष्ट निर्देश पारित नहीं किया गया.(सृष्टि ओझा का इनपुट)
आम आदमी पार्टी ने कसी कमर
लोकसभा चुनाव के लिए चल रही है मैराथन मीटिंग
कल ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट और पटियाला लोकसभा की मीटिंग ली थी
आज आम आदमी पार्टी का दुर्ग मना जाने वाले संगरूर पर होगी मीटिंग
खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान बना रहे हैं चुनाव की रणनीति
हर उम्मीदवार और विधायक को मिलकर बताया जा रहा है चुनाव का प्लान
मुख्यमंत्री सभी विधायकों मंत्रियों और उम्मीदवारों के साथ कर रहे हैं मीटिंग
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में होने वाली इन मीटिंगों में तय की जा रही है कि हर लोकसभा क्षेत्र की क्या रणनीति होगी
आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संदीप पाठक पंजाब दौरे पर
लोकसभा चुनाव के चलते दौरे पर डॉक्टर संदीप पाठक
संदीप पाठक हर जिले का कर रहे हैं दौरा
संदीप पाठक आज जालंधर और अमृतसर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
कल ही बठिंडा और पटियाला के कार्यकर्ताओं से मिले थे डॉ संदीप पाठक
-दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, कल शाम तक आदेश आने के आसार, ईडी ने दिया दलील- हम अंधेरे में तीर नहीं चला रहे, हमारे पास पुख्ता सबूत
-संजय सिंह की तिहाड़ जेल से थोड़ी देर बाद रिहाई, 2 लाख रुपये के जमानत बॉन्ड भरने के बाद रास्ता हुआ साफ, बेल की शर्तों अनुसार दिल्ली छोड़ने से पहले देनी होगी जानकारी
-कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा- आज मेरी घर वापसी, मोदी सरकार में खिलाड़ियों का बढ़ा मान
-यूपी के मुजफ्फरनगर की चुनावी रैली में बोले अमित शाह-भ्रष्टाचार करने वाले जाएंगे जेल...अखिलेश यादव पर लगाया-राम मंदिर को लटकाने का आरोप
-राहुल गांधी ने रोड शो के बाद वायनाड से भरा पर्चा, CPI की एनी राजा ने नामांकन भरते ही राहुल के लड़ने पर उठाया सवाल, SDPI का समर्थन लेने पर बीजेपी का भी कांग्रेस पर वार
इनपुट: आजतक ब्यूरो
पंजाब में अब प्राइवेट गोदामों (सायलो) के जरिये गेहूं की सरकारी खरीद नहीं होगी. पंजाब सरकार ने अपने फैसले को वापल ले लिया है. दरअसल, पंजाब में कुछ प्राइवेट गोदामों को गेहूं का क्रय केंद्र बनाया गया था जिस पर दो किसान संगठनों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया था. 7 अप्रैल को इसमें और भी तेजी लाने की अपील की गई थी. उससे पहले ही सरकार ने इन क्रय केंद्रों पर खरीद से मना कर दिया है.
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, ''मैं उस क्षेत्र से हूं जहां एक राजवंश ने पांच दशकों तक शासन किया, जहां माथे पर तिलक लगाना और भगवान राम का नाम लेना एक तरह का राजनीतिक अभिशाप था. मैं उस क्षेत्र से हूं 'जहां हाथ के साथ साइकिल भी चलती थी, हाथ को साफ किया गया साइकिल पंचर कर दी गई'...कांग्रेस को हार के डर से भागने की आदत है, ये बात अमेठी की जनता से पूछ.
गोवा के कुल सात बांधों में से तीन में पानी का भंडार 50 प्रतिशत के स्तर से नीचे चला गया है, जो दिखाता है कि मौजूदा गर्मी के मौसम के दौरान स्थिति कठिन हो सकती है. राज्य जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें से दो बांधों का जल स्तर 40 प्रतिशत से नीचे चला गया है.
हालांकि, चार अन्य बांध 50 प्रतिशत जल भंडार के निशान से काफी ऊपर हैं, जिनमें से एक में वर्तमान में 91 प्रतिशत से अधिक जल भंडार है.(PTI)
बॉक्सर विजेंदर सिंह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. कुछ देर में बीजेपी जॉइन करेंगे. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की भी संभावना है, लेकिन सीटों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर नमो ऐप के माध्यम से डिजिटल नमो रैली को करेंगे संबोधित.
-बीजेपी प्रदेश महासचिव संजय राय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी 22,648 बूथों के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए जुड़ेंगे.
-डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव.
-आरजेडी ने एक्स हैंडल पर एनडीए नेताओं की लिस्ट डालकर परिवारवाद का लगाया आरोप, जीतनराम मांझी ने कसा तंज, कहा- चोर खुद मचाए शोर
-मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता बीजेपी में शामिल हुईं, आज करेंगी अपने फैसले की घोषणा.
-राहुल गांधी ने वायनाड से किया नामांकन, बहन प्रियंका गांधी भी रहीं मौजूद, नामांकन से पहले राहुल ने वायनाड में किया रोड शो
-वायनाड में राहुल के नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, राहुल की फोटो वाले प्लेकार्ड के साथ सड़कों पर उतरे समर्थक.
-वायनाड में राहुल के खिलाफ मैदान में उतरीं लेफ्ट उम्मीदवार एनी राजा, सीपीआई ने बनाया उम्मीदवार, एनी राजा ने भी आज भरा नामांकन पत्र.
-डी राजा ने कहा- राहुल को बीजेपी से करना चाहिए सीधा मुकाबला.
-तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर आज करेंगे नामांकन.
कर्नाटक के बेलगावी में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां कर्नाटक राज्य रैता संघ और हसिरू रेना के बैनर तले किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कर्नाटक सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने आरोप लगाया कि दोनों ही सरकारें कर्नाटक में सूखे से राहत दिलाने में असमर्थ रहीं जिससे खेती चौपट हो गई. इसे देखते हुए किसानों ने कर्जमाफी की मांग उठाई है.
आज केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, मनोज झा और 10 अन्य सहित 12 सदस्यों ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है.
ओडिशा में गर्मी की लहर चल रही है, आठ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास कहते हैं, इस स्थिति को देखते हुए, हम अनुमान लगा रहे हैं कि उत्तर के कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. तटीय ओडिशा के लिए हमने अगले 5 दिनों के लिए गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति के रूप में येलो अलर्ट जारी किया है. यह सलाह आम जनता के लिए भी जारी की गई है क्योंकि लंबे समय तक इस गर्मी में रहना कमजोर लोगों, बीमार लोग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं, बच्चों के लिए बहुत बुरा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today