देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की मदद करें और जहां भी जलभराव की सूचना मिले, तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था करें.
उन्होंने जिला अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी और कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें. सोमवार को रोहतक में डॉ. शर्मा ने बारिश की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना विदेशी दौरा स्थगित कर दिया है और स्थिति की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डॉ. शर्मा ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और सभी एक-दूसरे की मदद करें. प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ खड़ा है. उन्होंने फोन पर अधिकारियों से जलभराव की स्थिति की जानकारी भी ली. साथ ही एनएचएआई अधिकारियों से संपर्क कर सांपला स्थित हाईवे के पास जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए.
दिल्ली में बाढ़ अलर्ट आते ही ही बागपत भी खतरे की जद में आ गया है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे लगातार पानी ने यमुना का रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धार और कटान से किसानों की हज़ारों बीघा फसल बहकर बर्बाद हो गई. गांवों में बाढ़ का खतरा सिर पर मंडरा रहा है. हालात को देखते हुए डीएम अस्मिता लाल खुद प्रशासनिक टीम के साथ मैदानी दौरे पर उतरीं, तो वहीं गांव-गांव अलर्ट और चौकसी बढ़ा दी गई है.
चंडीगढ़ में आईएमडी के वैज्ञानिक सुरिंदर पॉल ने कहा, "हमने 36 घंटे का अलर्ट जारी किया है क्योंकि भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी है... 3 सितंबर से बारिश में कुल मिलाकर कमी आएगी... आज पंजाब के 9 जिलों में बहुत भारी बारिश होगी या हो रही है, ये हैं गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, कपूरथला, नवाशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर... उत्तरी हरियाणा कम से कम अगले 36 घंटों तक बुरी तरह प्रभावित रहेगा... कल एनसीआर में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी..."
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति निवास छोड़ा
छतरपुर में प्राइवेट घर में गए
15 गदाईपुर छतरपुर में शिफ़्ट हुए
यह वैकल्पिक व्यवस्था है
सरकार जब टाइप आठ बंगला आवंटित करेगी तो वहां शिफ़्ट करेंगे
वैसे उन्हें 34 APJ Abdul Kalam रोड बंगला आवंटित हुआ है लेकिन इसे तैयार होने में अभी क़रीब तीन महीने लगेंगे
तब तक जगदीप धनखड़ छतरपुर में रहेंगे
यह अभय चौटाला का फ़ार्महाउस है
करनाल में हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी में छोड़े जाने के बाद करनाल जिला प्रशासन भी हुआ अलर्ट. एसडीएम इंद्री अशोक मुंजाल ने कहा, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, युमना तट के लगते हुए ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने खाने का सामान और जरूरी सामान अपने पास सुरक्षित रखें, कोई भी आपदा स्थिति आने पर जिला प्रशासन की और से सभी तैयारियां पूरी हैं.
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने यमुना में पानी के स्तर को बढ़ा दिया है. आज हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके बाद करनाल प्रशासन ने इंद्री हल्के में यमुना से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया है. कुछ ही घंटों में पानी यमुना का जल स्तर बढ़ सकता है.अगर यमुना का जल स्तर बढ़ा तो कई गांवों को नुकसान हो सकता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए की उच्चस्तरीय बैठक
कृषि मंत्री ने कहा, किसानों की शिकायतों, सुझाव और अन्य मदद के लिए एक समर्पित पोर्टल रहेगा
किसानों को त्वरित राहत के लिए शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे
कृषि मंत्री ने कहा, किसानों के हित में सभी अधिकारी पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता व संवेदनशीलता से करें काम
नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से हों समाधान
आईएमडी ने 1 से 5 सितंबर के बीच आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही एनसीएपी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. आईएमडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, '1 से 5 सितंबर के बीच आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.' विभाग ने 1 से 3 सितंबर तक एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है.एनसीएपी और यनम में कुछ स्थानों के लिए मंगलवार को 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है, और 2 सितंबर को "भारी से बहुत भारी वर्षा" का अनुमान है. 'रेड' अलर्ट 24 घंटों के भीतर 20 सेमी से अधिक "अत्यधिक भारी" वर्षा को दर्शाता है.
17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हुआ. राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. बीजेपी को सावधान रहना चाहिए. ” उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वहां वोटों की चोरी की गई और लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े गए नए मतदाता सीधे भाजपा के खाते में जोड़ दिए गए. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार और शिक्षा की चोरी. यही लोकतंत्र और भविष्य की भी चोरी है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की जमीन और राशन कार्ड तक अडानी-अंबानी को सौंप रही है. महात्मा गांधी की हत्या का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज वही ताकतें संविधान को खत्म करने की कोशिश में जुटी हैं. भाजपा नेताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “आपने एटम बम का नाम सुना होगा, लेकिन एटम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है. जब यह फूटेगा तो नरेंद्र मोदी देश के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.
फ्यूजेरियम विल्ट रोग रेस-4 जो देसी कपास (डिप्लॉयड) को प्रभावित कर रही थी, उसने अब अमेरिकन कपास (टेट्राप्लॉयड) को भी संक्रमित करना शुरू कर दिया है. इस वायरस की पहचान करने में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है. पहली बार रेस-4 का प्रकोप टेट्राप्लॉयड कपास में दर्ज किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के निर्देशानुसार वैज्ञानिकों ने इस रोग के प्रबंधन का कार्य शुरू कर दिया है वे जल्द ही इस दिशा में कामयाब होंगे. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को उनकी इस महत्वपूर्ण खोज के लिए अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी है। यह खोज इतनी महत्वपूर्ण है कि इसे प्रतिष्ठित ‘प्लांट डिजीज जर्नल’ में प्रथम शोध रिपोर्ट के रूप में प्रकाशित किया गया है. इस जर्नल को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी द्वारा 10.4 की उच्चतम रेटिंग मिली हुई है, जो इसे पौधों की बीमारियों पर शोध के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन वैज्ञानिक प्रकाशनों में से एक बनाती है. यह उपलब्धि न केवल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के काम की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में भारत के पहले शोधकर्ता होने का गौरव भी प्रदान करती है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने की आशंका के बीच प्रशासन अलर्ट पर है. हरियाणा स्थित हथिनी कुंड बैराज से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद डिविजनल कमिश्नर नीरज सेमवाल ने ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के जिलाधिकारियों के साथ यमुना के हालात का जायजा लिया. बीते चार घंटों में बैराज से 15 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है और हर घंटे करीब 3 से सवा तीन लाख क्यूसेक पानी यमुना में डाला जा रहा है.अधिकारियों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाकर करीब 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है. ऐसे में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराई जा रही है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी जा रही है. हालात को देखते हुए सरकार और प्रशासन दोनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सरकार ने केंद्रीय टीमें गठित कीं. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़, अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) का गठन किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इन आईएमसीटी का गठन किया है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर देशभर में कृषि क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश की जानकारी ली. इस दौरान पंजाब के कुछ इलाकों में आई बाढ़ और उससे फसलों पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में भी वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पंजाब के किसान भाई-बहनों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार पूरी मजबूती से प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि वह जल्द ही पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और मौके पर जाकर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जारंगे के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के खिलाफ दायर याचिका पर विशेष सुनवाई के लिए सहमति जताई. गणेश उत्सव के कारण 27 अगस्त से हाईकोर्ट में छुट्टी है और मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी. हालांकि, न्यायमूर्ति रवींद्र घुगे और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की विशेष पीठ ने आरक्षण आंदोलन के खिलाफ एमी फाउंडेशन द्वारा दायर याचिका पर आज दोपहर विशेष सुनवाई के लिए सहमति जताई. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर जारंगे 29 अगस्त से दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटों में 3 घंटों में चित्रकोट, पीलीभीत, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बहराईच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव में कुछ स्थानों पर आंधी/बिजली (हवा 30-50 किमी प्रति घंटे)/भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन है, जिसका समापन पटना में होगा. इस अवसर पर उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे. डाकबंगला चौराहा पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे .इसके अलावा वे हाईकोर्ट परिसर के पास स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. वहीं, यात्रा को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
पंजाब में भांखरपुर इलाके के पास घग्गर नदी का जलस्तर सोमवार को बढ़ गया, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने कई गांवों के लिए एडवाइजरी जारी की. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने राजपुरा सब-डिवीजन के घनौर और सनौर विधानसभा क्षेत्रों में नदी किनारे बसे गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और नदी के पास जाने से बचने को कहा है. सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (राजपुरा) अविकेश गुप्ता ने ऊंटसर, नन्हेड़ी, संजरपुर, लछरू, कमालपुर, रामपुर, सौंता, मारू और चमारू गांवों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है. इसी तरह, अधिकारियों ने भस्मरा और जलाखेड़ी राजू खेड़ी के गांवों हडाना, पुर, धर्मेरी, उल्टपुर और सिरकापरा के निवासियों को भी सतर्क रहने को कहा है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, पटियाला की उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने आगाह किया कि स्थानीय नाले, तालाब, घग्गर, गंगरी, मारकंडा और अन्य नदियां उफान पर हैं. उन्होंने लोगों से अस्थायी सड़कों का इस्तेमाल करने से बचने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया, खासकर जल निकायों के पास. साथ ही उन्होंने जनता से पुलों, उफनते जल निकायों और नहरों पर या उनके पास खड़े होकर तस्वीरें लेने या सैर करने की अपील भी की. उन्होंने जानवरों या झुंडों को नदी के किनारे न ले जाने की सलाह भी दी. यादव ने कहा कि अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसके दौरान जिला प्रशासन चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर समय पर अलर्ट जारी कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारी टीमें जिले भर के नदी-नालों और गांवों के संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियाती उपाय जरूरी हैं.'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग (IMD) ने सुबह और दोपहर के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शहर में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री कम है। मौसम कार्यालय ने कहा कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 दर्ज होने के साथ हवा की गुणवत्ता संतोषजनक थी.
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह के समय बिजली-गरज के साथ तूफान, मध्यम से भारी बारिश और दोपहर तक बिजली के साथ गरज-तूफान और मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा नोएडा में भी बिजली-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं. सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.
रबी सीजन में भी चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस बारे में लेंगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक.केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से 29 मई से 12 जून तक इस अभियान का पहला चरण लॉन्च किया गया था. अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं से अवगत कराना है.
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़, अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) का गठन किया है_ ये अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) मौके पर जाकर स्थिति और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का आकलन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इन अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों का गठन किया है. बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के लोगों की कठिनाइयों को कम करने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. अगले सप्ताह की शुरुआत में, केंद्रीय दल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बाढ़/भूस्खलन प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे, जो मौजूदा मॉनसून के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश और अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एक आईएमसीटी और एक बहु-क्षेत्रीय टीम पहले ही हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुकी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today