Advertisement

Agriculture News Update: गोवा में भारी बारिश, क्यूपेम में 200 मिमी बारिश; शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

क‍िसान तक Delhi | Aug 01, 2024, 10:09 PM IST

पूरे देश में मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है.उत्तर-भारत के राज्यों के साथ-साथ पूर्वी भारत के राज्यों में जबरदस्त बारिश देखी जा रही है. IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान मध्य, पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. जबकि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले चार-पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भविष्यवाणी की गई है. पर झारखंड में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई इससे किसान चिंतित हैं. उधर बिहार के भी आठ जिलों को छोड़कर बाकी में बारिश की कमी है, इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अच्छी बारिश देखी जा रही है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनावों के शुरू होने से पहले ही एक बार फिर किसान आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. किसान आगे के आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.

Agriculture News Agriculture News

खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. खरीफ सीजन में अच्छी खेती के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होती है. देश में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान धान, मक्का, सोयाबीन और कपास समेत अन्य सब्जियों और फसलों की खेती की तैयारियों में जुट गए हैं. देश के सभी राज्यों में अच्छी बारिश देखी जा रही है. वहीं कुछ राज्‍यों में बहुत ज्‍यादा बारिश की वजह से किसान मायूस हैं. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में मौसम से लेकर उन्नत खेती के लिए खाद से लेकर बीज तक की पूरी जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...

10:09 PM(एक वर्ष पहले)

गोवा में भारी बारिश, क्यूपेम में 200 मिमी बारिश; शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को गोवा में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसने 5 अगस्त तक गोवा के तट पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी मौसम का भी अनुमान जताया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. गुरुवार को, दक्षिण गोवा के क्यूपेम में 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी, इसके बाद वालपोई (उत्तरी गोवा) में 174.6 मिमी, सांगुएम (दक्षिण गोवा) में 166.6 मिमी और पोंडा में 140 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि आईएमडी ने राज्य में दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें बुधवार रात से भारी बारिश हुई पोरीम विधायक देविया राणे ने विधानसभा में सत्तारी में बाढ़ का मुद्दा उठाया और कहा कि छात्रों की परीक्षाएं छूट गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और जल संसाधन मंत्री सुभाष शिरोडकर को लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. शिरोडकर ने सदन को बताया कि विभाग के इंजीनियर मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. राज्य शिक्षा निदेशक शैलेश झिंगाडे ने बताया कि शिक्षकों को छात्रों के घर पहुंचने तक उनकी देखभाल करने के लिए कहा गया है. झिंगाडे ने कहा कि जिन छात्रों की परीक्षाएं छूट गई हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 

9:46 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, अब तक 12 लोगों की मौत, उफान पर कई नदियां

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से इस पहाड़ी राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई और कई नदियां उफान पर आ गईं,  अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है और छह घायल हैं. मृतकों में हरिद्वार में छह, टिहरी में तीन, देहरादून में दो और चमोली में एक की मौत हुई है.

8:30 PM(एक वर्ष पहले)

यूपी में कांग्रेस विधायक ने की योगी सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अनुपूरक बजट का दिखावा और खराब बीज और बिजली कटौती से हुई फसल नुकसान पर भाजपा सरकार को घेरा है. अनुपूरक बजट पर बोलते हुए आराधना मिश्रा ने मांग की कि सूखा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए और उन्हें विशेष आर्थिक सहायता पैकेज भी सरकार दे, किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए जिनकी फसलें बिजली न होने की वजह से सिंचाई नहीं हो पाई, खराब बीज की वजह से पूरा उत्पादन नहीं हो पाया, उनको मुआवजा देने की बहुत जरुरत है, और उनका बिजली का बकाया भी माफ होना चाहिए,  

7:49 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन-पैराग्लाइडर्स उड़ाने पर लगाई रोक

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट है. पुलिस ने इस बाबत सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं और हर तरफ चौकसी बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 15 अगस्त से ठीक पहले आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरामोटर जैसे हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसमें हैंग ग्लाइडर, मानवरहित हवाई विमान जैसे खिलोने आदि, मानव रहित विमान प्रणाली, सूक्ष्म प्रकाश विमान, दूर से संचालित संचालित विमान, ड्रोन, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान क्वॉर्डकॉप्टर और पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से यह आर्डर जारी कर दिया गया है. ऑर्डर में बताया गया है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत नियम का उल्लंघन करने पर अपराध की श्रेणी में आएगा. यह रोक अगले 15 दिनों के लिए यानी 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगी. 

(इनपुट- अरविंद ओझा)

6:53 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित 

Posted by :- Bajpai

उत्तराखंड के टिहरी और रुद्रप्रयाग ज़िलों में भारी बारिश से बने हालात पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि हमें मौसम विभाग से राज्य में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट आया था. इस अलर्ट को देखते हुए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया. कल रात बारिश शुरू होने के बाद हमें विभिन्न इलाकों से भूस्खलन, चट्टानें गिरने आदि की खबरें मिलने लगीं. ​​राहत और बचाव के लिए कई जगहों पर टीमें भेजी गईं. अब तक विभिन्न जिलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 गंभीर रूप से घायल हैं. सुबह तक केदारनाथ में लगभग 1000 लोग फंसे हुए थे और 800 लोग केदारनाथ के ट्रेक रूट पर फंसे थे. मौसम की चेतावनी के कारण हमने यात्रा को अगले दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. हमने यमुनोत्री और केदारनाथ ट्रेक मार्गों पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए  राज्य सरकार ने वायुसेना की मदद ली है. एनडीआरएफ की 12 टीमें और एसडीआरएफ की 60 टीमें बचाव कार्य में जुटीं हैं.

5:54 PM(एक वर्ष पहले)

बुलडोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए- सदन में यूपी के सीएम योगी का बयान

Posted by :- Bajpai

सदन में यूपी के सीएम योगी ने कहा,'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं.' विधानसभा में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत समूचे विपक्ष को निशाने पर लिया है. उन्‍होंने कहा कि अगर उन्‍हें प्रतिष्ठा ही हासिल करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा उन्‍हें अपने मठ में मिल जाती. इसके साथ ही सीएम योगी ने बुलडोजर के एक्‍शन पर भी दो टूक जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि बुलडोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है. 

 

4:49 PM(एक वर्ष पहले)

14 लाख से अधिक किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल माफ किए गए

Posted by :- prachi

2023 से 14 लाख से अधिक किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल माफ किए गए

हमने 1972 से लंबित सरयू नहर परियोजना को पूरा किया और 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई को सुदृढ़ किया

किसानों को ट्यूबवेल के लिए 60 हजार सोलर पैनल उपलब्ध कराए गए

बिजली ढांचे का संक्रमण काल, बड़े बदलाव हो रहे हैं, 46 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है

4:37 PM(एक वर्ष पहले)

महिला सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी- योगी

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे खाता-खाता जैसी योजनाओं के जरिए जनता को बार-बार धोखा दे सकते हैं. मैं कह सकता हूं कि यह सरकार चलेगी, मजबूती से चलेगी और प्रदेश को बदलने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी... हमने कल की गोमती नगर की घटना में जवाबदेही भी तय की है... महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अगर कोई इससे खिलवाड़ करेगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."

4:34 PM(एक वर्ष पहले)

विकास की ओर बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश

Posted by :- prachi

देश की गति के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है उत्तर प्रदेश.

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने एक ट्रिलियन डॉलर के संकल्प के लिए किए जा रहे प्रयासों का लेखा-जोखा दिया.

सीएम ने कहा- यह अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने की श्रृंखला का हिस्सा है.

महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, यह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने का बेहतरीन जरिया होगा.

बहुत जल्द जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी चालू होने जा रहा है, यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी बात होगी.

4:09 PM(एक वर्ष पहले)

भारी बारिश के बाद व्यास नदीं में भरा पानी

Posted by :- Pawan kumar
3:30 PM(एक वर्ष पहले)

रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है यूपी, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हम खुद करने में सक्षम हुए : मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar

रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है यूपी, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हम खुद करने में सक्षम हुए : मुख्यमंत्री

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर सदन को किया संबोधित

- वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति के लिए लाया गया 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट

- मुख्य बजट की 44 फीसदी धनराशि हो चुकी है जारी, 20 फीसदी खर्च भी हुआ है

- पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए बढ़ाया गया बजट का आकार

- वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट का आकार हो गया है साढ़े सात लाख करोड़ रुपए

- 2015-16 के बजट के आकार से दोगुना हो चुका है प्रदेश का बजट

- यूपी की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ाया गया है प्रदेश के बजट का दायरा

- 11 विभाग के माध्यम से 196 योजना के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का डीबीटी के जरिए हुआ हस्तांतरण

- भारतीय रिजर्व बैंक की व्यवस्था के अनुरूप हम वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में कामयाब हुए

3:00 PM(एक वर्ष पहले)

वायनाड में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, लैंडस्लाइड पीड़ितों से कर रहे हैं मुलाकात

Posted by :- Pawan kumar

कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज केरल पहुंचे. दोनों नेता वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में बनाए गए विभिन्न राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां लैंडस्लाइड की वजह से चार गांव पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और अभी तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है. 
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे. पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं.  

2:20 PM(एक वर्ष पहले)

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Posted by :- Pawan kumar

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति वाली अर्जी को खारिज कर दिया है. यह फैसला जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया है. (इनपुट- कुमार अभिषेक)

2:20 PM(एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक: स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के हिस्से में आया तीसरा पदक 

Posted by :- Pawan kumar

भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए.

2:00 PM(एक वर्ष पहले)

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Posted by :- Pawan kumar

पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,

मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

पटना, 01 अगस्त 2024 :- पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

12:50 PM(एक वर्ष पहले)

रजौरी में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर हुआ जलजमाव

Posted by :- Pawan kumar
12:47 PM(एक वर्ष पहले)

एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ, तेल कंपनियों ने आज से 6 रुपये बढ़ोत्तरी लागू की 

Posted by :- Pawan kumar

होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 6.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमत 6.5 रुपये बढ़ाकर 1,652.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है. मुंबई में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1,605 रुपये, कोलकाता में 1,764.50 रुपये और चेन्नई में 1,817 रुपये है. हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बिना बदले 803 रुपये बने हुए हैं.

12:41 PM(एक वर्ष पहले)

देश के 300 बैंकों में काम-काज ठप, Cyber Attack से पेमेंट सिस्टम भी हो गया फेल!

Posted by :- Pawan kumar

बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में आई एक खराबी की वजह से दुनिया भर में बैंकों से लेकर शेयर बाजार तक में हाहाकार मच गया था, तो वहीं अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ है और इसके चलते देश के करीब 300 छोटे बैंकों में काम-काज ठप हो गया है. रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की वजह से इन सैकड़ों बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल नजर आए. इंडिया टुडे पर छपी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सी-एज टेक्नोलॉजीस (C-Edge Technologies) कंपनी पर रैनसमवेयर अटैक किया गया.  ये कंपनी देश के तमाम छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट सर्विस देती है. ऐसे में इस कंपनी पर हुए साइबर अटैक का सीधा असर इससे जुड़े लगभग 300 बैंकों पर पड़ा है. इससे जद में आए बैंकों के पेमेंट सिस्टम में भी खराबी देखने को मिली. हालांकि, सी-एज टेक्नोलॉजीस की ओर से इस Cyber Attack को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इस मामले पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

12:18 PM(एक वर्ष पहले)

हिमाचल की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक

Posted by :- Pawan kumar


हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार हृदयविदारक है.

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

NDRF, SDRF और राज्य प्रशासन की कई टीमें पूरी क्षमता के साथ राहत व बचाव कार्य में लगी हैं.

ईश्वर से सभी हिमाचलवासियों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना करती हूं. 

11:59 AM(एक वर्ष पहले)

बारिश के दौरान महिला से बदसुलूकी के मामले में हुई कार्रवाई

Posted by :- Pawan kumar


कल बारिश के दौरान महिला से बदसुलूकी के मामले में DCP, Adl DCP, Acp को हटाया.

Dcp East प्रबल प्रताप सिंह को DCP 112

Adl DCP East अमित कुमावत को Adl DCP Hqrs

Acp गोमतीनगर अंशू जैन को Acp महिला अपराध सेल में ट्रांसफर किया गया

शशांक सिंह Dcp East

Pankaj Singh...Adl DCP east

राघवेंद्र सिंह...Acp गोमतीनगर बनाया गया