उत्तर भारत को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव के कारण पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है. उत्तरी पंजाब और बिहार में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है.स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है,उत्तरी पंजाब और बिहार में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि 15 जनवरी दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
पीएम मोदी का शेड्यूल- (16 और 17 जनवरी को केरल में)
16 जनवरी शाम - प्रधानमंत्री नौसेना हवाईअड्डे पर उतरेंगे.
शाम का रोड शो - महाराजा कॉलेज ग्राउंड से हॉस्पिटल रोड होते हुए गेस्ट हाउस तक.
17 जनवरी सुबह - गुरुवयूर मंदिर - अभिनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी - त्रिशूर - 6 - 8.45 AM.
17 जनवरी - त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर दर्शन.
कोच्चि - कोचीन शिपयार्ड - परियोजनाओं का उद्घाटन - सुबह 10.30 बजे.
सुबह 11 बजे - मरीन ड्राइव, कोच्चि- शक्तिकेंद्र प्रभारी सार्वजनिक बैठक.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि अगले 03 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा और उसके बाद सामान्य घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 02 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 03 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड के 272 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,990 हो गई है.
मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोई मौत नहीं हुई है.
5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए प्रकार के वेरिएंट उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद उनमें वृद्धि शुरू हो गई.
मौसम विभाग ने बुधवार से कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पुरुलिया के पश्चिमी जिले में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, जहां सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के मैदानी इलाकों में पुरुलिया सबसे ठंडा रहा और कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूरे पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.
मौसम कार्यालय ने बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि राज्य के उत्तरी भाग के अधिकांश जिलों में इस अवधि के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मध्यम से घने कोहरे के कारण सोमवार की सुबह दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई.
मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह मध्यम से घने कोहरे का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21 डिग्री और 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
सीतापुर में चीनी मिल का फॉर्मेंटर फटने से हुआ बड़ा हादसा.
हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर, कुछ हुए घायल.
एसएचओ से फोन पर हुई बातचीत के मुताबिक़ फॉर्मेंटर के बाहर पड़े हैं 3 शव.
डिस्टलरी का ग्रेन टैंक फटने से हुआ है हादसा.
गेहूं और धान को सड़ा कर यहां बनाया जाता है अल्कोहल.
चीनी मिल ने सभी गेटों को मिल प्रबंधन ने किया लॉक, मची अफरातफरी.
रामकोट थाना क्षेत्र की जवाहर चीनी मिल में हुआ हादसा.(अरविंद मोहन का इनपुट)
यूपी के अमरोहा में कई दिनों से तापमान में गिरावट होने की वजह से सरसों की फसल में माहू कीट का प्रकोप दिखाई देने लगा है. इसमें यह कीट पौधे की पत्ती और तने के रस को चूस कर नुकसान पहुंचा रहा है. फिलहाल कृषि विभाग ने इस कीट को डायग्नोस करते हुए बचाव के लिए किसानों को उपचार की सलाह दी है. तापमान में गिरावट का असर देश दुनिया ही नहीं फसलों पर भी दिखाई पड़ रहा है. फिलहाल सरसों की फसल पर मौसम की मार के चलते माहू कीट का प्रकोप दिखाई देने लगा है. यह कीट छोटे पौधों से लेकर वयस्क पौधों की पत्ती और तने से रस चूसते हैं जिससे पौधे की बढ़वार रुक जाती है और फलियां और बीज का विकास भी प्रभावित होता है. इसके चलते फसल में 25 से 40 फ़ीसदी तक हानि होने की संभावना रहती है.
यूपी की योगी सरकार दे सकती है किसानों को बड़ी खुशखबरी.
15 से 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकता है गन्ना का मूल्य.
इस हफ्ते सरकार कर सकती है ऐलान.
मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने दी जानकारी.
यूपी के संभल जिले के पवासा ब्लॉक दो अलग-अलग गांव में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को सरकारी स्कूलों के अंदर ही बंद कर दिया. जहां एक स्कूल में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को बंद करके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो प्रशासनिक अफसरों ने आनन-फानन में गांव में ग्रामीणों को समझाकर पशुओं को बाहर निकलवाया. वही रविवार को पवासा ब्लॉक के ही दूसरे गांव में भी ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया, लेकिन इसी के साथ गांव के कई बिजली के खंबों पर भी आवारा पशु बांधे गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर शिकायत की तो सचिव ने ही आवारा पशुओं को स्कूल में बंद करने की सलाह दी थी.
दिल्ली की हवा अभी भी बदतर है. 14 जनवरी को, AQI का स्तर 447 पर पहुंच गया - जो कि 'गंभीर' के रूप में वर्गीकृत एक गंभीर उच्च स्तर है. 2024 की शुरुआत अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 जैसी ही है जिसमें प्रदूषण की समस्या अधिक देखी गई.
पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू होने से एक बार फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पूरे दिल्ली एनसीआर में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन वाहनों को एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके चलते साइबर सिटी गुरुग्राम में भी इन वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अगर कोई वाहन सड़कों पर रनिंग कंडीशन में नजर आता है तो उस वाहन का चालान नो एंट्री नियम के तहत गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कर रही है. हालांकि वाहन चालकों की अगर बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि जो गाड़ियां लोन पर हैं, अगर उन गाड़ियों को नहीं चलाएंगे और उससे कमाई नहीं होगी तो फिर लोन का पैसा कैसे भरेंगे.
श्रीलंका ने अपने जल क्षेत्र में कथित रूप से अवैध शिकार करने के आरोप में 10 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि श्रीलंकाई नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में कथित तौर पर अवैध शिकार करने के आरोप में 10 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनके ट्रॉलर को जब्त कर लिया है. भारत के 12 मछुआरों को इसी तरह के आरोप में पकड़े जाने के दो दिन बाद सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया. श्रीलंका नौसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मछुआरों को रविवार को जाफना के प्वाइंट पेड्रो के उत्तर में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके ट्रॉलर को जब्त कर लिया गया. इसमें कहा गया है कि पकड़े गए दस मछुआरों को कांकेसंतुरई बंदरगाह ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए मैलाडी मत्स्य निरीक्षक को सौंप दिया जाएगा.
डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतर-मंत्रालयी समिति द्वारा 21 जनवरी को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपे जाने के तुरंत बाद दिसंबर 2023 में बाढ़ से प्रभावित तमिलनाडु को एनडीआरएफ फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. तमिलनाडु के सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले और राष्ट्रीय राजधानी में शाह से उनके आवास पर मुलाकात करने वाले बालू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र तुरंत फंड जारी करेगा. प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भयंकर बारिश से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से पैसा खर्च किया.
पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर पुंगनूर नस्ल की गाय को खाना खिलाया. आंध्र प्रदेश की यह नस्ल दुनिया की सबसे छोटी मवेशियों की नस्लों में से एक है, लेकिन अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है. यह आंध्र प्रदेश में इसी नाम के एक गांव की मूल निवासी है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया.राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 15-15 घंटे की देरी से चल रही है.नई दिल्ली सियालदह राजधानी, नई दिल्ली पटना राजधानी और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी जहां 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस,महाबोधि एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें 6 घंटे से 15 घंटे की देरी से चल रही है और इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का वेट कर रहे हैं पैसेंजर ने बताया कि उनकी ट्रेन सात घंटे की देरी से चल रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राजेश्वरीबेन शाह के निधन के बाद अमित शाह ने गुजरात में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राजेश्वरीबेन की उम्र 60 के आसपास थी. पदाधिकारी ने कहा कि वह कुछ समय से ठीक नहीं थीं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली.
यूपी सरकार किसानों को अब PM कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप बांटने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुसुम योजना के अंतर्गत किसान 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि कृषि विभाग ने 'पहले आओ पहले पाओ' के सिस्टम से देने की तैयारी शुरू कर दी है. योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का यूपी सरकार की कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर चली और सीकर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, जबकि अलवर, पिलानी, सीकर, चूरू शीतलहर की चपेट में रहे। अधिकारी ने बताया कि श्री गंगानगर में अत्यधिक शीत लहर दर्ज की गई.पिलानी में 2.5 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 2.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, अलवर और करौली में 4 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री सेल्सियस और धौलपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार सुबह जयपुर का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जनपद हापुड़ के फूलों की खुशबू महकेगी. यूपी के जनपद हापुड़ के फूल दुनियां भर में मशहूर हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जनपद हापुड के सिंभावली के रहने वाले किसान तेग सिंह प्रधान को अलग-अलग वैरायटियों के करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर मिला है. राम मंदिर में फूल देने का ऑर्डर मिलने से उत्साहित और खुश किसान तेग सिंह का कहना है कि 500 वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है. भगवान राम अपने घर में विराजमान हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें फूलों का इतना बड़ा ऑर्डर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
दिसंबर 2023 में थोक मूल्य मुद्रास्फीति 0.26 प्रतिशत से बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today