Advertisement

Agriculture News: छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय बोले- पहला काम जनता को 18 लाख आवास देने का होगा

क‍िसान तक Delhi | Dec 10, 2023, 6:45 PM IST

Agriculture News Live, Cold Wave, Weather Today Chennai Flood, Tamilnadu Rain today weather in my area,Low Pressure in Bay of Bengal, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

Agriculture live NewsAgriculture live News

देश के मौसम में बदलाव हो रहा है और ठंड अब बढ़ने लगीं है इसके साथ ही अब उत्तर भारत के राज्यों में कोहरा भी होने लगा है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऐसे हालात देखे जा रहे हैं. इधर बिहार में भी अब घना कोहरा छाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन राज्यों में शनिवार को सुबह में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी में दिक्कत आएगी. देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो तीन  दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि तीन दिनों बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी का एहसास होगा, ठिठुरन बढ़ेगी. तो आइए जानते हैं कि 10 दिसंबर दिन रविवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

7:06 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए विष्णुदेव साय को किया आमंत्रित

Posted by :- Sandeep kumar

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने सीएम पद के लिए नामित विष्णुदेव साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

6:04 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बनाए गए दो उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को सौंपा गया स्पीकर का पद

Posted by :- Sandeep kumar

छत्तीसगढ़ में बनाए गए दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सौंपा गया स्पीकर का पद. 

5:09 PM(एक वर्ष पहले)

बेटे के सीएम बनने पर विष्णु देव साय की मां ने जताई खुशी, कहा मैं बहुत खुश हूं

Posted by :- Sandeep kumar

मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है...'' विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनकी मां जसमनी देवी. 

5:06 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का पहला लक्ष्य 18 लाख आवास देने का है

Posted by :- Sandeep kumar

पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा : विष्णुदेव साय 
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और 'मोदी की गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे, पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा. 

4:54 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बनाए जा सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री

Posted by :- Sandeep kumar

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. 

4:47 PM(एक वर्ष पहले)

UP: मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत अनुदान के लिए किसानों के पास सुनहरा मौका

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत अनुदान के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही योगी सरकार

मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए श्रीअन्न महोत्सव व कार्यशाला का भी आयोजन कर चुकी है यूपी सरकार 

विभिन्न योजनाओं के तहत 11 से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एफपीओ, किसान, उद्यमी

4:42 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आभार व्यक्त किया

Posted by :- Sandeep kumar

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, "विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं..."

4:41 PM(एक वर्ष पहले)

भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ रहे 25 भारतीय मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में लिया

Posted by :- Sandeep kumar

भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ रहे 25 भारतीय मछुआरों को आज श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में ले लिया. मछुआरे तमिलनाडु के नागपट्टिनम और कराईकल के रहने वाले हैं. उनकी नावें भी कब्जे में ले ली गई हैं.

 

4:30 PM(एक वर्ष पहले)

रायपुर: भाजपा नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे

Posted by :- Sandeep kumar
4:07 PM(एक वर्ष पहले)

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar
3:58 PM(एक वर्ष पहले)

अच्छे व्यक्ति हैं विष्णुदेव सायः नारायण चंदेल, नेता,बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar
3:31 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय बने नए मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar

रायपुर में सरकार मुख्यमंत्री चे चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विष्णुदेव साय का नाम प्रस्तावित किया गया है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षण अर्जुन मुंडा समेत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह भी मौजूद हैं.

3:18 PM(एक वर्ष पहले)

पंजाब में ‘भगवंत मान सरकार, तुहाड्डे द्वार’ योजना की शुरुआत

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी सरकार लोगों के घर जाकर उनके काम करके आएगी. इसे लेकर आज से पंजाब में ‘भगवंत मान सरकार, तुहाड्डे द्वार’ योजना की शुरुआत की गई.

2:44 PM(एक वर्ष पहले)

केंद्र ने नहीं किया मनरेगा का भुगतानः ममता बनर्जी

Posted by :- Pawan kumar

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "केंद्र सरकार हमारा MNREGA का बकाया भुगतान नहीं कर रही है. आज एक ही टैक्स है, GST। केंद्र सरकार सारा टैक्स लेती है और हमारा जो हिस्सा यहां से ले रही है, वह नहीं दे रही है. मैं दिल्ली जा रही हूं और पीएम मोदी से समय मांगा है। अगर हमारा पैसा नहीं दोगे तो कुर्सी छोड़ दो.

2:30 PM(एक वर्ष पहले)

मूंग उत्पादन किसानों को हो रहा नुकसान

Posted by :- Pawan kumar

उच्च तकनीकी का उपयोग लोगों को विकास से जोड़कर लाभ देने के लिए किया जाता है किंतु किसानों के क्षेत्र में उच्च तकनीकी के कारण मूंग उत्पादक किसानों को 1 क्विंटल पर 1558 रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है. यानि ऑनलाइन गिरदावरी की उच्च तकनीक किसानों के लिए दुश्मन बन बैठी है. हालांकि इसका समाधान सरलता से त्वरित रूप से किया जा सकता है. राजस्थान के किसान पिछले 7 वर्षों से निरंतर आग्रह कर रहे हैं कि खसरा गिरदावरी की नकल के आधार पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन की प्रणाली बंद की जाए और  किसान के द्वारा बोई गई फसल का विवरण सरकार द्वारा सरकारी खरीद केंद्र पर पहुंचाई जाए. जिससे किसानों को गिरदावरी की नकल प्राप्त करने की उलझन एवं अपमान से बचते हुए उनके साथ होने वाली लूट से भी मुक्ति मिलेगी. इसके उपरांत भी अभी तक इस व्यवस्था में परिवर्तन नहीं हुआ है जबकि इसके संबंध में राज्य स्तर पर चर्चा में सहमति हो गई थी. । 
 

2:09 PM(एक वर्ष पहले)

वसुंधरा राजे के घर पर पहुंच रहे बीजेपी के कुछ विधायक

Posted by :- Pawan kumar
1:40 PM(एक वर्ष पहले)

जल्द ही बेनकाब होगी कांग्रेसः के लक्ष्मण, बीजेपी सांसद

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने पर बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं... जहां कांग्रेस की सरकार होती है. सिर्फ भ्रष्टाचार है...पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का विजन है...पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे और जल्द ही कांग्रेस बेनकाब होगी

1:17 PM(एक वर्ष पहले)

मायावती का नया उत्तराधिकारी

Posted by :- Pawan kumar

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, बसपा की मीटिंग में भतीजे को सौंपी विरासत 

12:29 PM(एक वर्ष पहले)

हमने महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला देखा हैः प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिवसेना

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि "...मैं भाजपा के मंत्रियों और उनके नेताओं से कहना चाहती हूं कि उन्हें आज देश को आश्वस्त करना चाहिए कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलेगी. हमने महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला देखा है और जैसे ही वे बीजेपी में शामिल हुए, हर कोई इसे भूल गया..."

11:52 AM(एक वर्ष पहले)

धीरज साहू मामले पर बोले सांसद चिराग पासवान

Posted by :- Pawan kumar

पटना, बिहार: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान का ने कहा कि यह विपक्षी नेताओं की पुरानी परंपरा है, पहले वे भ्रष्टाचार करेंगे और एक बार वे भ्रष्टाचार करेंगे.' "पकड़े गए, तो वे इसे किनारे करने की कोशिश करेंगे. इसमें कौन शामिल है और कौन नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."