देश के मौसम में बदलाव हो रहा है और ठंड अब बढ़ने लगीं है इसके साथ ही अब उत्तर भारत के राज्यों में कोहरा भी होने लगा है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ऐसे हालात देखे जा रहे हैं. इधर बिहार में भी अब घना कोहरा छाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन राज्यों में शनिवार को सुबह में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी में दिक्कत आएगी. देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि तीन दिनों बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी का एहसास होगा, ठिठुरन बढ़ेगी. तो आइए जानते हैं कि 10 दिसंबर दिन रविवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने सीएम पद के लिए नामित विष्णुदेव साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
छत्तीसगढ़ में बनाए गए दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सौंपा गया स्पीकर का पद.
मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है...'' विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनकी मां जसमनी देवी.
#WATCH | "I am very happy. My son has got the opportunity to serve the people of Chhattisgarh...," says Jasmani Devi, Vishnu Deo Sai's mother after he was elected as the new CM of Chhattisgarh. pic.twitter.com/kx0CqGoJsa
— ANI (@ANI) December 10, 2023
पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा : विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और 'मोदी की गारंटी' के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे, पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत अनुदान के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही योगी सरकार
मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए श्रीअन्न महोत्सव व कार्यशाला का भी आयोजन कर चुकी है यूपी सरकार
विभिन्न योजनाओं के तहत 11 से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एफपीओ, किसान, उद्यमी
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, "विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं..."
Raipur: On becoming the new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnu Deo Sai says "Today, I have been unanimously chosen as the leader of the legislative assembly. I am thankful to PM Modi, Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda for showing trust in me." pic.twitter.com/e8lRd8BbfO
— ANI (@ANI) December 10, 2023
भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ रहे 25 भारतीय मछुआरों को आज श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में ले लिया. मछुआरे तमिलनाडु के नागपट्टिनम और कराईकल के रहने वाले हैं. उनकी नावें भी कब्जे में ले ली गई हैं.
#WATCH | 25 Indian fishermen who were fishing in India-Sri Lanka international waters were today detained by the Sri Lankan Navy. The fishermen are residents of Tamil Nadu's Nagapattinam and Karaikal. Their boats have also been taken into custody. pic.twitter.com/Q5ht7HPrl1
— ANI (@ANI) December 10, 2023
#WATCH | Raipur: BJP leader Vishnu Deo Sai to become the next Chief Minister of Chhattisgarh. pic.twitter.com/8CT57rw9EO
— ANI (@ANI) December 10, 2023
#WATCH | Raipur: BJP leader Vishnu Deo Sai to become the next Chief Minister of Chhattisgarh. pic.twitter.com/PtAOM52JKa
— ANI (@ANI) December 10, 2023
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा, "वे(विष्णुदेव साय) बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं। बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया... " pic.twitter.com/4M59AKMNRN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
रायपुर में सरकार मुख्यमंत्री चे चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विष्णुदेव साय का नाम प्रस्तावित किया गया है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षण अर्जुन मुंडा समेत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह भी मौजूद हैं.
दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी सरकार लोगों के घर जाकर उनके काम करके आएगी. इसे लेकर आज से पंजाब में ‘भगवंत मान सरकार, तुहाड्डे द्वार’ योजना की शुरुआत की गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "केंद्र सरकार हमारा MNREGA का बकाया भुगतान नहीं कर रही है. आज एक ही टैक्स है, GST। केंद्र सरकार सारा टैक्स लेती है और हमारा जो हिस्सा यहां से ले रही है, वह नहीं दे रही है. मैं दिल्ली जा रही हूं और पीएम मोदी से समय मांगा है। अगर हमारा पैसा नहीं दोगे तो कुर्सी छोड़ दो.
उच्च तकनीकी का उपयोग लोगों को विकास से जोड़कर लाभ देने के लिए किया जाता है किंतु किसानों के क्षेत्र में उच्च तकनीकी के कारण मूंग उत्पादक किसानों को 1 क्विंटल पर 1558 रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है. यानि ऑनलाइन गिरदावरी की उच्च तकनीक किसानों के लिए दुश्मन बन बैठी है. हालांकि इसका समाधान सरलता से त्वरित रूप से किया जा सकता है. राजस्थान के किसान पिछले 7 वर्षों से निरंतर आग्रह कर रहे हैं कि खसरा गिरदावरी की नकल के आधार पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन की प्रणाली बंद की जाए और किसान के द्वारा बोई गई फसल का विवरण सरकार द्वारा सरकारी खरीद केंद्र पर पहुंचाई जाए. जिससे किसानों को गिरदावरी की नकल प्राप्त करने की उलझन एवं अपमान से बचते हुए उनके साथ होने वाली लूट से भी मुक्ति मिलेगी. इसके उपरांत भी अभी तक इस व्यवस्था में परिवर्तन नहीं हुआ है जबकि इसके संबंध में राज्य स्तर पर चर्चा में सहमति हो गई थी. ।
#WATCH | Rajasthan: Several BJP MLAs including former MLAs arrive at the residence of former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje, in Jaipur pic.twitter.com/CJZ4RW1AXw
— ANI (@ANI) December 10, 2023
दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने पर बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं... जहां कांग्रेस की सरकार होती है. सिर्फ भ्रष्टाचार है...पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का विजन है...पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे और जल्द ही कांग्रेस बेनकाब होगी
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, बसपा की मीटिंग में भतीजे को सौंपी विरासत
दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि "...मैं भाजपा के मंत्रियों और उनके नेताओं से कहना चाहती हूं कि उन्हें आज देश को आश्वस्त करना चाहिए कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलेगी. हमने महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला देखा है और जैसे ही वे बीजेपी में शामिल हुए, हर कोई इसे भूल गया..."
पटना, बिहार: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान का ने कहा कि यह विपक्षी नेताओं की पुरानी परंपरा है, पहले वे भ्रष्टाचार करेंगे और एक बार वे भ्रष्टाचार करेंगे.' "पकड़े गए, तो वे इसे किनारे करने की कोशिश करेंगे. इसमें कौन शामिल है और कौन नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today