भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आज आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी भागों, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. इधर खेती-किसानी की बात करें तो पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शंभू बॉर्डर पर गतिरोध खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार और किसानों के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक तटस्थ किमिटी गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. हरियाणा में एक चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. मौसम के साथ खेती-किसानी की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव अपडेट्स...
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, जुलाना से विनेश फोगाट को मैदान में उतारा. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रेसलर पूनिया और विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ज्वॉइन की है. जहां फोगाट के चुनाव लड़ने की अटकले हैं तो पूनिया फिलहाल चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं.
वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के संयुक्त तत्वावधान में “उन्नत पशुपालन तकनीक” विषय पर हनुमानगढ़ जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के पशुपालकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन सत्र में मुख्य अतिथि कैलाश जाजड़ा, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, बीकानेर ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालकों को प्रशिक्षण के दौरान जो उन्नत पशुपालन की तकनीके सिखी है उनकों कृषि एवं पशुप्रबंधन हेतु क्रियान्वयन करें तभी इन तकनीकों एवं नवाचारों का समुचित लाभ मिल पायेगा. पशुपालकों को गांव में दूसरे किसानों को भी सिखे हुए ज्ञान को प्रसारित करना चाहिए ताकि पूरे गांव का विकास हो सके. प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि टेक्नोलॉजी के युग में पशुपालन के क्षेत्र में परम्परागत तरिकों के साथ-साथ तकनीकी का उपभोग जरूरी हो गया है ताकि उत्पादन अधिक प्राप्त कर सके.
हाथरस में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की हुई मौत. मृतकों की संख्या बढ़ने की जताई जा रही है आशंका. तेरहवीं का भोज खाकर वापस लौट रहे मैक्स लोडर सवारों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर. सासनी के मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे मैक्स लोडर सवार लोग. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग भी हुए घायल. हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी. थाना चंदपा क्षेत्र आगरा अलीगढ़ बाईपास स्थित मीतई गांव की घटना.
हरियाणा कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करने के लिए हरियाणवी शैली का गीत जारी किया. भाजपा ने झूठी कसमें खाईं, जो पूरी नहीं हुईं और अब जवाबदेही से भाग रही है. हरियाणा कांग्रेस ने राज्य में भाजपा के 10 साल के शासन की आलोचना करते हुए एक गीत जारी किया. गीत में दावा किया गया है कि भाजपा ने झूठी कसमें खाईं, जो पूरी नहीं हुईं और अब वह कांग्रेस के "हरियाणा मांगे हिसाब" से भाग रही है. वीडियो में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तहत बेरोजगारी, किसान संकट, भ्रष्टाचार और पहलवानों के साथ अन्याय जैसे मुद्दों को उजागर किया है. पार्टी यह भी दावा करती है कि लोग 10 साल से भाजपा के झूठे वादों को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वे अब पार्टी का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं. यह गीत भाजपा की विफलताओं को उजागर करने और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन जुटाने के कांग्रेस के प्रयासों का हिस्सा है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में 9 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान जताया है, क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र गहराकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसमें कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ने और बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में डिप्रेशन में तब्दील होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि 9 और 10 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं. विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर ग्रामीणों ने बताया कैसा माहौल. गांव बलाली के ग्रामीण बोले, बबीता ने गलत पार्टी चुनी. लोगों ने कहा, विनेश बेटी ने कांग्रेस जॉइन करके सही किया. ग्रामीण विनेश को अपने गृह क्षेत्र बाढड़ा से चुनाव लड़वाना चाहते हैं. कहा, विनेश अपने क्षेत्र से चुनाव लड़े और जनसमस्याओं का समाधान करे. बाढड़ा में विनेश मैदान में आएगी तो जीत का रिकार्ड बनेगा.
हिमाचल प्रदेश की सरकार जल्द ही भांग को कानूनी दर्जा देने वाली है. राज्य में एक SoP तैयार किया जाएगा और जल्द ही लोगों के लिए भांग की खेती के बिजनेस की शुरुआत होगी. राज्य के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि भांग नशा नहीं है ना ही इससे नशा बढ़ेगा बल्कि इससे राज्य का रेवन्यू जरूर. उन्होंने दावा किया कि इसके कदम से पहले हिमाचल की सरकार ने जनता की राय जानी है और वह इसके पक्ष में है. जगत सिंह नेगी विधान सभा की सर्वदलीय कमेटी जो भांग की खेती पर बनाई गई उसके मुखिया हैं और उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में कमेटी की रिपोर्ट सौंपी है.
भारत के प्रवीण कुमार ने पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की टी64 ऊंची कूद श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. यह भारत का छठा स्वर्ण पदक है और पैरालिंपिक इतिहास में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण पदक है.
मुंबई के लोअर परेल स्थित टाइम्स टावर नामक कॉमर्शियल इमारत में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. राहत की बात रही कि हादसे के वक़्त सभी ऑफिस बंद थे, इसलिए किसी के घायल या फंसे होने की खबर नहीं है. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. आग कैसे लगी इसकी जांच स्थानिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम करेगी.
यूपी के बहराइच में महसी तहसील में अपने घर के बाहर खेलते समय भेड़िये ने आठ वर्षीय एक लड़के पर हमला कर दिया.
एक सरकारी डॉक्टर ने बताया कि लड़के को चेहरे सहित कई जगहों पर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. नवीनतम हमला गुरुवार शाम महसी तहसील के गोलवा गांव में हुआ - यह एक ग्रामीण क्षेत्र है जो शहर के थोड़ा करीब है लेकिन पिछले सभी हमलों के क्षेत्रों से दूर है.
वन विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप चलेंगे डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, युवाओं को मिलेगी नौकरी
प्रकृति पर्यावरण की कीमत पर होने वाला विकास क्षणिक और खतरनाक : मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने किया दुनिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन
गिद्धराज जटायु के रामायणकालीन स्मरण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बनेगा ये केंद्र : सीएम योगी
गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में बना है जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'जल संचय जन भागीदारी पहल' का शुभारंभ किया. उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमेशा दूरदर्शी और व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले देश को पूरी दुनिया के लिए जल संकट से निपटने और समाधान खोजने के लिए आगे खड़े होने की जरूरत है. संस्कृत की एक पंक्ति का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि सभी जीव जल से उत्पन्न हुए हैं और उनका जीवन उसी पर निर्भर करता है. इसलिए जल दान और दूसरों के लिए पानी बचाना सबसे बड़ा दान है और यही बात रहीम दास ने भी कही थी. जिस देश की सोच और दृष्टिकोण अतीत से ही दूरदर्शी और व्यापक रहा हो, उसे जल संकट का समाधान खोजने के लिए दुनिया में आगे खड़े होने की जरूरत है.
-विजयवाड़ा में जारी बाढ़ का प्रकोप, कई इलाके सैलाब में डूबे, ड्रोन तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर.
-तेलंगाना में जमकर बरस रही आसमानी आफत, भद्राचलम में बढ़ा गोदावरी नदी का जलस्तर.
-विजयवाड़ा बाढ़ का जायजा लेने गए सीएम नायडू के करीब से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन, अचानक से आई ट्रेन के बाद सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट.
-मुजफ्फरपुर में करोड़ों की लागत से बना सरकारी अस्पताल बन गया भूत बंगला, आजतक नहीं हुआ उद्घाटन.
-भारत-नेपाल सरहद पर दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते करना चाह रहे थे घुसपैठ.(आजतक ब्यूरो)
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैंने अपने किसान भाइयों के खेतों को देखा और नुकसान का आकलन किया. किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. केला, हल्दी, धान और सब्जी की फसलों को 100 परसेंट नुकसान हुआ है. पीएम के निर्देश पर यहां के सीएम संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं. केंद्र सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के साथ सहयोग करेगा. राज्य में 3400 करोड़ रुपये से अधिक के एसडीआरएफ फंड का इस्तेमाल प्रभावितों को तत्काल राहत देने के लिए किया जाएगा. पिछली राज्य सरकार ने राज्य में फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया. बुड़मेरु पुल पास के इलाकों में अवैध खनन के कारण ढह गया."कृ
नीतीश कुमार का बड़ा बयान. हम दो बार उन लोगों के साथ चले गए (RJD), गलती हुई. अब वह कभी नहीं होगा. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने मिलकर बिहार में सारा काम किया है.
कोर्ट ने 'कमल' का चिन्ह पार्टी के प्रतीक के रूप में आवंटित करने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सिर्फ अपने लिए नाम और प्रसिद्धि चाहते हैं. जरा अपनी याचिका देखें. आपने किस राहत का दावा किया है?
याचिकाकर्ता का तर्क है कि देश का राष्ट्रीय पुष्प कमल है. लिहाजा बीजेपी को ये पार्टी प्रतीक और चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करना गैर कानूनी है. लिहाजा भारतीय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम यानी आरपी एक्ट 1951 के तहत पंजीकृत राजनीतिक दल को मिलने वाले लाभ पाने की हकदार नहीं है. (संजय शर्मा का इनपुट)
बीजद ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए पार्टी नेता सुजीत कुमार को निष्कासित कर दिया.
उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा, कुछ लोग सोचते हैं कि हमें सुलगने के बजाय बिजली की तरह चमकना चाहिए. लेकिन बिजली गिरने के बाद पहले से भी ज्यादा अंधेरा हो जाता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को बिजली नहीं बल्कि दीये की तरह जलना चाहिए. जब आवश्यक हो तब चमकें. लेकिन ध्यान रखें कि जब यह चमकेगा तो आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा. मोहन भागवत ने सलाह दी कि विचार की गहराई काम की ऊंचाई को बढ़ाती है. हम भगवान बनेंगे या नहीं, ये तो लोग तय करेंगे. भागवत ने सलाह दी कि हम यह न सोचें कि हम भगवान बन गए हैं. (ओमकार वाबले का इनपुट)
-कोलकाता कांड में पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर शिकंजा- घर और रिश्तेदारों तक पर ईडी के छापे- मां ने लिखी चिट्ठी- अस्पताल में सबूत मिटाने की कोशिश
-बीजेपी की लिस्ट पर तूफान के बाद कांग्रेस की बारी-आज सीईसी बैठक में नामों पर मंथन- बोले विज- देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं विनेश
-कश्मीर फतह के लिए बीजेपी के वादों-दावों का पिटारा-अमित शाह आज जारी करेंगे घोषणा पत्र- जम्मू में रैली और नेताओं की नाराजगी को लेकर बात
-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर यूपी में शोले-मारे गए मंगेश यादव के घर एसपी नेताओं के जाने को बीजेपी ने ठहराया अपराध का साथ- जाति पर अखिलेश ने घेरा
-शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण पर गहराई सियासत-गिरिराज का सवाल- राहुल अपने मंत्री की बात सुनेंगे या रोहिंग्या के बनेंगे रक्षक- लोगों का विरोध (आजतक ब्यूरो)
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today