हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पराली जलाने के 174 मामले दर्ज, 7 किसानों के काटे गए चालान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पराली जलाने के 174 मामले दर्ज, 7 किसानों के काटे गए चालान

गर्मी के दिनों में बिजली के तारों और मशीनों में स्पार्किंग और लापरवाही के कारण गेहूं के खेतों में आग लगना आम घटना है. अवशेष ही नहीं जिले में गेहूं की खड़ी फसल और भूसे के स्टॉक में भी आग लगने के मामले सामने आए हैं. इस महीने की शुरुआत में, कुरूक्षेत्र के लाडवा के जोगी माजरा गांव में गेहूं के भूसे को बचाने के प्रयास में एक किसान की जलकर मौत हो गई थी.

Advertisement
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पराली जलाने के 174 मामले दर्ज, 7 किसानों के  काटे गए चालान हरियाणा में पराली जलाने के मामले तेज. (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में गेहूं की फसल के अवशेष जलाने पर कृषि विभाग ने किसानों के चालान काटे हैं. जानकारी के अनुसार, हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (HARSAC) और अन्य स्रोतों के माध्यम से खेतों में आग लगने की 174 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 147 स्थानों पर आग की पुष्टि की गई. हालांकि, कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान केवल आठ मामलों में, यह देखा गया कि किसानों द्वारा पराली में आग लगाई गई थी, क्योंकि केवल सीमित क्षेत्रों में आग लगाई गई थी, जबकि शेष मामलों में, बड़े क्षेत्रों में आकस्मिक आग लगने की सूचना मिली थी. ऐसे में सात किसानों के चालान काटे जा चुके हैं, जबकि एक का चालान जारी है.

दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी के दिनों में बिजली के तारों और मशीनों में स्पार्किंग और लापरवाही के कारण गेहूं के खेतों में आग लगना आम घटना है. अवशेष ही नहीं जिले में गेहूं की खड़ी फसल और भूसे के स्टॉक में भी आग लगने के मामले सामने आए हैं. इस महीने की शुरुआत में, कुरूक्षेत्र के लाडवा के जोगी माजरा गांव में गेहूं के भूसे को बचाने के प्रयास में एक किसान की जलकर मौत हो गई थी. किसान अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसने गेहूं के भूसे में आग देखी और हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. पुआल बचाने के प्रयास में किसान झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें- Mustard Price: सरसों किसानों की बदहाली...MSP पर खरीद वाले सरकारी हस्‍तक्षेप को बढ़ाना कितना जरूरी

पराली जलाने पर सरकार की नजर

कृषि उप निदेशक (डीडीए), कुरुक्षेत्र, डॉ. सुरिंदर मलिक ने कहा कि हरसैक और अन्य स्रोतों के माध्यम से खेतों में लगने वाली आग पर कड़ी नजर रखी जाती है और जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हमारी टीमें सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचती हैं. हालांकि किसान धान की पराली को आग लगा देते हैं, लेकिन अधिकांश किसान गेहूं की पराली नहीं जलाते हैं, क्योंकि इसका उपयोग मवेशियों के चारे में किया जाता है.

अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पराली को आग लगाने वाले किसानों पर कड़ी नजर रखें और उचित कार्रवाई करें. किसानों को अवशेषों में आग लगाने से बचने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन तकनीकों का उपयोग करने की भी सलाह दी जाती है. किसानों को खेत की आग के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  गर्मियों में पपीते को कितनी बार दें सिंचाई? किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?

 

POST A COMMENT