Tomato Price: आजकल टमाटर खूब चर्चा में है. पहले चर्चा इसलिए शुरू हुई कि टमाटर के दाम बढ़ गए. फिर चर्चा ये हुई कि लोग इन बढ़े दामों से परेशान हैं और मैक डोनाल्ड जैसे ब्रांड तक ने बर्गर से टमाटर को गायब कर दिया है. अब चर्चा ये है कि टमाटर उगाने-बेचने वाले किसान सिर्फ इस एक-डेढ़ महीने के समय में ही लखपति और करोड़पति बन गए हैं. तस्वीरों में देखिए इन्हीं किसानों की कहानी
पुणे के ही किसान ईश्वर गायकवार ने भी टमाटर बेचकर एक करोड़ से अधिक की कमाई की है. ईश्वर और उनकी पत्नी जुन्नर तालुका में टमाटर की खेती करते हैं. इनकी कमाई लगातार बढ़ रही है. इन दोनों पति-पत्नी ने इस सीजन में टमाटर से 3.5 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है.
पाचघर के तुकाराम भागोजी गायकवार के पास 18 एकड़ बागवानी भूमि है. इसमें से 12 एकड़ पर वे अपने बेटे ईश्वर गायकवार और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं. आज उनकी बागवानी भूमि सोना उगल रही है. गायकवार के टमाटरों ने इलाके की 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दिया है.
टमाटर के बढ़ते दाम से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के किसान मालामाल हुए हैं. जिला के मिनी पंजाब कहे जाने वाले बल्ह में किसान जयराम ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. हालांकि भारी बारिश से टमाटर की खेती को नुकसान भी हुआ है, पर किसान जयराम ने टमाटर बेचकर अपनी जिंदगी को बदल दिया है.
मंडी जिला की बल्ह घाटी के ढाबण गांव के 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी पिछले 52 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें कभी इतना मुनाफा नहीं है. जयराम सैनी पढ़े लिखे किसान हैं. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में एमए की है.
छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक किसान अरुण कुमार साहू जो अपने 150 एकड़ के अलग-अलग खेतों से रोजाना 600 से 700 कैरेट टमाटर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं और इससे उन्हें रोजाना 10 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है. इस सीजन में टमाटर बेचकर ये किसान करोड़पति बन गया है.
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र नगरी से करीब 3-4 किलोमीटर दूर बिरनपुर गांव के 2 अलग-अलग खेतों में किसान ने 75 एकड़ में सिर्फ टमाटर लगाए हैं. ये सभी ग्राफ्टिंग पौधे हैं. किसान अपनी टमाटरों को विक्रेताओं से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं.
इन किसानों की कमाई ऐसे वक्त में हुई है जब देश के अधिकांश हिस्सों में टमाटर की फसल मारी गई है. बेमौसम बारिश, बाढ़ और अन्य कारणों से टमाटर की पूरी फसल चौपट हुई है. लेकिन देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां के किसानों ने पूरी रणनीति के साथ टमाटर की खेती की और अभी जब रेट सही चल रहे हैं, तो वे टमाटर बेचकर करोड़पति बन रहे हैं.
(पुणे से रायचंद शिंदे, मंडी से परी शर्मा और धमतरी से देवेंद्र मिश्रा का इनपुट).
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today