बीती रात एम्स दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया. उनके निधन पर देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट की है. उन्हाेंने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है.
वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे. मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला. डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे. 90 के दशक में उनकी उदारीकरण की नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.
डॉ. साहब का व्यक्तित्व विजनरी था. मेरे मन में सदैव उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान रहा. एक बार वॉशिंगटन दौरे पर एक पत्रकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जी को 'अंडर अचीवर' कहा तो मैंने तुरंत प्रतिकार किया और सम्मान पूर्वक कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकते.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहे। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 26, 2024
वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे। मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला। डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे। 90 के… pic.twitter.com/jk7btEHlPT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के निधन से हम सभी के दिलों में गहरा दुख है. उनका जाना राष्ट्र के लिए भी एक बड़ी क्षति है. विभाजन के दौर में भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. उनका जीवन हमें संघर्षों से ऊपर उठकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की शिक्षा देता है और यह सीख आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी. एक दयालु इंसान, एक विद्वान अर्थशास्त्री और सुधारों के लिए समर्पित नेता के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
केंद्रीय गृृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश ने एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक अर्थशास्त्री भी खो दिया है. पंजाब के एक गांव में जन्म लेने से लेकर अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्हें उनकी सादगी और उनके आर्थिक फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "देश ने एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक अर्थशास्त्री भी खो दिया है। पंजाब के एक गांव में जन्म लेने से लेकर अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी… pic.twitter.com/voWZwoFh2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today