डॉ. सीएच. श्रीनिवास राव को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के निदेशक नियुक्त किया गया है. वे भारतीय कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और अग्रणी नाम हैं. अपने दशकों के करियर में डॉ. राव मिट्टी विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सतत कृषि पद्धतियों में व्यापक अनुभव रखते हैं. इससे पहले, डॉ. राव हैदराबाद स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (NAARM) और केंद्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) के निदेशक रह चुके हैं.
इन संस्थानों में उन्होंने उन्नत अनुसंधान, क्षमता निर्माण और कृषि विकास के लिए नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने सूखी खेती, सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट और जलवायु-अनुकूल कृषि प्रणालियों को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
डॉ. राव की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारतीय कृषि जलवायु परिवर्तन, मिट्टी उर्वरता में गिरावट और सतत कृषि संवर्धन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है. आईएआरआई के निदेशक के रूप में, डॉ. राव से अनुसंधान को सशक्त बनाने, फसल सुधार में नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादकता में सुधार कर देश के खाद्य और पोषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने की उम्मीद है.
कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं. आईएआरआई परिवार और व्यापक कृषि अनुसंधान समुदाय ने डॉ. राव की नियुक्ति का स्वागत किया है और उनके नेतृत्व में एक नए युग के परिवर्तनकारी प्रगति की आशा जताई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today