Budget 2025 PM Kisan Samman Nidhi Scheme: बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त में हो सकती है बढ़ोतरी, क्या है ये योजना, कैसे करते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

Budget 2025 PM Kisan Samman Nidhi Scheme: बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त में हो सकती है बढ़ोतरी, क्या है ये योजना, कैसे करते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Budget 2025) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि इस बजट में किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Nidhi Scheme) की किस्त राशि में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल, इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं.

Advertisement
बजट में पीएम किसान निधि की किस्त में होगी बढ़ोतरी?Budget 2025 For Farmers (Photo Credit:Getty Images)
Story highlights
  • 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
  • पीएम किसान निधि की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025 (Nirmala Sitharaman Budget 2025) के लिए 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बजट से किसानों (Agriculture Budget) को काफी उम्मीद है. सरकार इस बार किसानों के बजट में बढ़ोतरी कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार बजट में किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Nidhi Scheme) की किस्त राशि में बढ़ोतरी करेगी.

पीएम किसान सम्मान योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुरू किया था. अभी तक सरकार ने इस योजना की 18 किस्त जारी कर दी हैं. फरवरी में किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी हो सकती है.

किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं. माना जा रहा है कि सरकार बजट 2025 में इस किस्त में बढ़ोतरी कर सकती है. किसान सम्मान निधि योजना क्या है और कौन-से किसान इसके लाभार्थी होते हैं? आइए किसानों से जुड़ी इस योजना के बारे में जानते हैं.

क्यों शुरू हुई योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया था. ये योजना भूमिधारक किसानों की आय को सपोर्ट करने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों का साल भर में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. 

लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपए एक साथ नहीं दिए जाते हैं. लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए तीन किश्तों में भेजे जाते हैं. अब तक लाभार्थी किसानों को 18 किश्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं. इस योजना की अगली किश्त फरवरी माह में भेजने की उम्मीद जताई जा रही है.

कौन हैं लाभार्थी?
पहले इस योजना का लाभ सीमित किसानों को मिलता था. तब 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलता था. बाद में सरकार ने इसका दायरा बढ़ा दिया. अब देश के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है जिनके पास खुद की जमीन है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान परिवार की कुछ पात्रता जरूरी है. जो किसान परिवार अपनी जमीन पर खेती कर रहे हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा. गैर-खेती योग्य जमीन पर इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही किसान परिवार का इनकम का मुख्य जरिया खेती होनी चाहिए. ऐसे किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान खुद ऑनलाइन पोर्टल upfr.agristack.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय पटवारी से संपर्क करें.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तेवाजों की जरूरत पड़ती है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, सिटीजन सर्टिफिकेट, भूमि की नकल और खतौनी, बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. किसान रजिस्ट्रेशन के लिए फार्मर रजिस्ट्री यूपी एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के बाद अधिकारी इसका सत्यापन करते हैं. अगर दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो किसान इस योजना में लाभार्थी के रूप में सूचीबद्ध हो जाता है. अगली बार जब सरकार योजना की किश्त जारी करेगी तो लाभार्थी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

कैसे चेक करें स्टे्टस?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर होने के बाद किसान ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. लाभार्थी को https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx पर जाना होगा. अपने आधार नंबर को डालकर सर्च कीजिए. लाभार्थी रजिस्ट्रेशन स्टेट्स को चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करवाना चाहिए. इसके अलावा ई-केवाईसी भी होनी चाहिए. साथ ही बैंक अकाउंट में डीबीटी ऑप्शन को एक्टिव करा लेना चाहिए. इससे किसान सम्मान निधि योजना की राशि अकाउंट में आने में देरी नहीं होगी.

 

POST A COMMENT