जैसे-जैसे धान की फसल की कटाई शुरू हो रही है और ठंड दस्तक दे रही है, वैसे-वैसे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अबकी बार हरियाणा सरकार पराली जलाने वाले किसानों पर पैनी नजर रख रही है. हरियाणा सरकार की ओर से पराली जलाने वाले क्षेत्रों पर सैटेलाइट से नजर बनाई जा रही है. सोनीपत जिला प्रशासन ने सैटेलाइट की मदद से गांव बुटाना में कई एकड़ में पराली जलाने की घटना को पकड़ा है. वहीं पराली जलाने वाले दो किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं सोनीपत जिला प्रशासन ने किसानों को हिदायत दी है कि आगे इस तरह पराली न जलाएं.
हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में धान कटाई का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में पराली में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. इसको लेकर सियासत भी लगातार गर्म रहती है और पार्टियों के बीच सियासी घमासान चलती रहती है.
अबकी बार हरियाणा सरकार पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक कर रही है. वहीं कई जिलों में किसानों के साथ सख्ती से भी निपटा जा रहा है. शनिवार को सोनीपत जिला प्रशासन को जैसे ही सैटेलाइट से गांव बुटाना में कई खेतों में पराली में आग लगाने की जानकारी मिली, तो गोहाना एसडीएम आशीष कुमार ने मौके पर औचक निरीक्षण किया और किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपये के जुर्माना लगाया. साथ ही किसानों को हिदायत दी कि आगे से पराली खेतों में न जलाएं.
ये भी पढ़ें:- मुक्तसर जिलाधिकारी ने किसानों को दी चेतावनी, पराली जलाते पकड़े गए तो रद्द होगा बंदूक का लाइसेंस
सोनीपत के गोहाना एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सैटेलाइट से गांव बुटाना के खेतों में पराली जलाने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार वे वहां पहुंचे. घटनास्थल पर उन्होंने देखा कि किसान सतबीर सिंह और रणबीर सिंह के खेतों में पराली जलाई गई थी. इस पर कार्रवाई की गई और दोनों किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गई.
हरियाणा के अलावा पंजाब और दिल्ली में भी पराली जलाने की घटनाएं देखी जाती हैं. इससे बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलता है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत आती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो चुका है. केंद्र सरकार ने इसकी मॉनिटरिंग के लिए टीम और समिति भी बनाई है. हालांकि अभी तक पराली की घटनाएं कम सामने आ रही हैं, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में इसके बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए पंजाब और दिल्ली में भी पराली जलने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. प्रशासन लगातार इस बारे में किसानों को आगाह कर रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today