Labor Day 2024: मजदूर दिवस पर इन मैसेज से दें बधाई, मेहनत के जज्बे को करें सलाम 

Labor Day 2024: मजदूर दिवस पर इन मैसेज से दें बधाई, मेहनत के जज्बे को करें सलाम 

साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है. मजदूर दिवस को खास बनाने के लिए आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement
Labor Day 2024: मजदूर दिवस पर इन मैसेज से दें बधाई, मेहनत के जज्बे को करें सलाम मजदूर दिवस 2024

आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है. इसे हर साल एक मई को मई दिवस, कामगार दिवस या श्रमिक दिवस के नाम से मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद श्रमिकों के योगदान की सराहना करना है. यही नहीं उनकी परिस्थितियों और समस्याओं के बारे में जागरूक करना भी है. इस साल मई दिवस की थीम जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थय और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. फिलहाल, आप आज श्रमिकों के योगदान की सराहना करने के लिए उन्हें अपने मैसेज भेज सकते हैं. श्रमिक दिवस पर मेहनती मजदूरों को अपने मैसेज से सलाम कर सकते हैं. बधाई दे सकते हैं.

साल 1886 में मजदूर दिवस की शुरुआत हुई थी. यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन और योगदान को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है. 

मोटिवेशनल कोट्स 

> हाथों की लकीरों में छिपी मेहनत ही तो तकदीर बदलती है, मजदूर दिवस पर हर मेहनती को शुभकामनाएं.

>  मेहनत और संघर्ष ही हैं जो इंसान को असली सफलता दिलाते हैं, मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

> मेहनत की धूप में तपकर ही सोना कुंदन बनता है,

श्रमिकों की मेहनत हमें रोशनी दिखाती है.

श्रम दिवस की बधाई


> उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है, जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.

हैप्पी लेबर डे 2024

> अगर इस जहान में मजदूर का न होता तो फिर न बनता हवा महल और न होता ताज महल !

हैप्पी लेबर डे 2024


> दुनिया की हर इमारत श्रमिकों के पसीने से बनी है, आज का दिन उनके नाम.

हैप्पी लेबर डे 2024

> मेहनत करने वालों का कभी हार नहीं होता, मजदूर दिवस पर सभी मेहनती साथियों को सलाम.

हैप्पी लेबर डे 2024

>परेशानियां बढ़ जाएं तो इंसान मजबूर होता है, श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है. 

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

 

POST A COMMENT