scorecardresearch
खबरें

Kisan Tak Summit: कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के अलावा विज्ञान को अपनाने की है जरूरत: पद्मश्री राजकुमार देवी

क‍िसान तक Noida | Mar 14, 2023, 6:19 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल चैनल 'किसान तक', 'किसान तक' देश का पहला एग्रीकल्चर डिजिटल मंच, किसान तक समिट 2023 (Kisan Tak Summit 2023), 'किसान तक' डिजिटल वेबसाइट का उद्घाटन, 'किसान तक यूट्यूब' चैनल का उद्घाटन, दिल्ली में 'किसान तक समिट' (Kisan Tak Summit in Delhi), देश के पद्मश्री किसान (Padma Shri Awardee Farmers of India), किसान तक पर गांव और खेती-किसानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, किसान तक समिट 2023 से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

किसान तक समिट 2023 से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स किसान तक समिट 2023 से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल चैनल 'किसान तक', 'किसान तक यूट्यूब' चैनल का उद्घाटन (kisantakofficial Youtube Channel), केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, 'किसान तक' डिजिटल वेबसाइट का उद्घाटन (Kisan Tak Digital Channel), केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला, 'किसान तक' है देश का पहला एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म, किसान तक समिट 2023 (Kisan Tak Summit 2023), दिल्ली में 'किसान तक समिट' (Kisan Tak Summit in Delhi), देश के पद्मश्री किसान (Padma Shri Awardee Farmers of India), किसान तक पर गांव और खेती- किसानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, किसान तक समिट 2023 से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Kisan Tak Summit 2023 Live Updates)-

6:12 PM (एक वर्ष पहले)

खेती में ज्यादा लाभ पाने के लिए विविधिकरण को अपनाया

Posted by :- vivek

पद्मश्री से सम्मानित सहारनपुर के प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह ने किसान तक समिट ने कहा कि खेती में मैंने ज्यादा लाभ पाने के लिए विविधिकरण के सिद्धांत को अपनाया और फ्रेंचबिन कि खेती की. गाँव के बराबर में मेरा खेत था. लोग मेरा मजाक उड़ाते थे. लेकिन बाद में उनके ये विचार बदल गए.

6:02 PM (एक वर्ष पहले)

खेती से ही हमारी गरीबी दूर हुई है: किसान चाची

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में किसान चाची ने कहा कि खेती से ही हमारी गरीबी दूर हुई है. 1990 से ही वे खेती कर रही हैं, लेकिन पूसा कृषि संस्थान से बीज लेकर आए और नए तरीके से खेती शुरू की. किसान चाची ने कहा, मेरे पति पढ़े-लिखे नहीं थे और वे खैनी बेचते थे. लेकिन हमने सब्जी की खेती शुरू की और उसमें अच्छा मुनाफा कमाया. पूसा से बीज लाकर सब्जियों की खेती शुरू की. किसान चाची ने कहा कि आज किसानों में एकता नहीं है. अगर एकता रहती तो हमारी उपज का दाम सरकार तय नहीं करती बल्कि हम खुद तय करते क्योंकि हमलोग ही उत्पादन करते हैं. खेती-बाड़ी में किसान चाची ने अपने संघर्ष की पूरी कहानी बताई. 

5:46 PM (एक वर्ष पहले)

खेती में आत्मनिर्भर बनने के अलावा में विज्ञान को अपनाने की है जरूरत:  पद्मश्री राजकुमार देवी

Posted by :- vivek

पद्मश्री राजकुमार देवी को किसान चाची के नाम से भी जाना जाता है. पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किसान चाची महिला किसानों के लिये एक मिसाल हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली किसान चाची ने 'किसान तक समिट' में कहा कि किसानों को खेती में आत्मनिर्भर बनने के अलावा में विज्ञान को अपनाने की जरूरत है.

5:43 PM (एक वर्ष पहले)

'किसान तक समिट' में पद्मश्री से सम्मानित किसानों ने अपना अनुभव किया साझा

Posted by :- vivek

'किसान तक समिट' के अंतिम सत्र में पद्मश्री किसान अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. इनमें सहारनपुर के प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह, बुलंदशहर के भारत भूषण त्यागी, सोनीपत के कंवल सिंह चौहान, बांदा के उमाशंकर पांडे और बिहार की राजकुमारी देवी शामिल हैं.

5:37 PM (एक वर्ष पहले)

सहकारिता के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई से भी निजात पा सकते हैं: उमाकांत दाश

Posted by :- vivek

प्रोफेशनल तरीके से हम बैंक को चलाना चाहिए जो हम नहीं चला पा रहे हैं. हर गांव में कोऑपरेटिव सोसाइटी बनेगी और इससे किसानों को लोन भी मिलेगा और उसके प्रोडक्ट को वैल्यू एडिशन के माध्यम से बाजार में अच्छा दाम मिलेगा. किसान के जेब में जब पैसा होगा तो बैंकों का लोन नहीं डूबेगा. सहकारिता के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई से भी निजात पा सकते हैं: उमाकांत दाश
 

5:33 PM (एक वर्ष पहले)

अभी देश में 192 एग्रीकल्चर के इंस्टीट्यूट हैं जो हर राज्य में मौजूद हैं: उमाकांत दाश

Posted by :- vivek

देश में सहकारिता विश्वविद्यालय बनने से कॉपरेटिव के क्षेत्र में काफी ज्यादा तरक्की होगी.हालांकि अभी देश में 192 एग्रीकल्चर के इंस्टीट्यूट हैं जो हर राज्य में मौजूद हैं: उमाकांत दाश

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

एनसीडीसी में युवा सहकार के माध्यम से 6 महीने में तीन करोड़ तक का लोन मिल सकेगा: आर विनिथा- एनसीडीसी  

Posted by :- vivek

एनसीडीसी में युवा सहकार के माध्यम से बिना बैलेंस शीट के माध्यम से 3 महीने में ही लोन मिल सकेगा और 6 महीने में तीन करोड़ तक का लोन मिल सकेगा: आर विनिथा- एनसीडीसी  

5:25 PM (एक वर्ष पहले)

कोऑपरेटिव के माध्यम से डेयरी, फिशरीज और किसानों को भी दे रहे हैं लोन: आर विनिथा- एनसीडीसी

Posted by :- vivek

1963 से एनसीडीसी काम कर रही है. कोऑपरेटिव के माध्यम से डेयरी, फिशरीज और किसानों को भी लोन दे रहे हैं. 6 जुलाई 1921 को सहकारिता मंत्रालय बनाया गया. पैक्स का कंप्यूटराइजेशन करना होगा. गांव में कॉपरेटिव संस्थाओं के पास कंप्यूटर तक नहीं है: आर विनिथा- एनसीडीसी
 

5:17 PM (एक वर्ष पहले)

किसान की आमदनी को बढ़ाना हमारा उद्देश्य हैं: श्रीचंद पाल यादव, चेयरमैन, कृभको

Posted by :- vivek

देश में सहकारिता का बहुत बड़ा महत्व है. क्योंकि सहकारिता के माध्यम से ही उर्वरक और अच्छे बीज की आपूर्ति सही दाम में उपलब्ध हो रहा है. किसानों को इससे लाभकारी मूल्य मिल रहा है. किसान की आमदनी को बढ़ाना हमारा उद्देश्य हैं: श्रीचंद पाल यादव, चेयरमैन, कृभको

5:15 PM (एक वर्ष पहले)

देश में उर्वरक के उत्पादन लागत और विक्रय मूल में काफी बड़ा अंतर है: श्रीचंद पाल यादव

Posted by :- vivek

देश में रॉक फास्फेट की कमी है. मैं भारत सरकार का धन्यवाद देता हूं, क्योंकि सरकार ने हमेशा से किसानों का साथ दिया है. एक बोरी यूरिया की कीमत ₹2000 आती है लेकिन सरकार इसे ₹266 में किसानों को देती है. देश में उर्वरक के उत्पादन लागत और विक्रय मूल में काफी बड़ा अंतर है: श्रीचंद पाल यादव, चेयरमैन,  कृभको

5:14 PM (एक वर्ष पहले)

खेती का व्यवसाय किसान को लाभकारी तरीके से करना होगा: श्रीचंद पाल यादव

Posted by :- vivek

खेती का व्यवसाय किसान को लाभकारी तरीके से करना होगा, क्योंकि फसल की लागत बढ़ रही है.एमएसपी भी सही नहीं मिल रही है: श्रीचंद पाल यादव, चेयरमैन,  कृभको

5:13 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- vivek

प्रोफेशनल की कमी को दूर करके ही कॉपरेटिव को कॉर्पोरेट सेक्टर की तरह बनाया जा सकता है. प्रोफेशनल की कमी को दूर करने के लिए कॉपरेटिव यूनिवर्सिटी मील का पत्थर साबित होगी: उमाकांत दाश

5:09 PM (एक वर्ष पहले)

देश के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ट्रेंड और प्रोफेशनल की कमी हैं: उमाकांत दाश- निदेशक इरमा

Posted by :- vivek

1979 में कोरियन जी ने इरमा का गठन किया था. देश के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ट्रेंड और प्रोफेशनल की कमी हैं: उमाकांत दाश- निदेशक इरमा

5:04 PM (एक वर्ष पहले)

देश में 8.54 लाख हैं कोऑपरेटिव: बिनोद आनंद

Posted by :- vivek

देश में 8.54 लाख कोऑपरेटिव हैं और अभी देश में तीन लाख और कोऑपरेटिव बनने हैं. विश्व में सबसे बड़ी कोऑपरेटिव संस्था इफको है: बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

4:50 PM (एक वर्ष पहले)

एमएसपी बाजार और बाजार के नियमों के आधार पर तय हो- बिनोद आनंद

Posted by :- vivek

क्या किसान बिल लेकर कीटनाशक खरीदते हैं?. किसानों को अपना अनाज लेकर कहीं भी जाने की छूट होनी चाहिए. एमएसपी बाजार और बाजार के नियमों के आधार पर तय हो- बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

 

4:49 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को फसलों की पूरी कीमत मिले: सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

किसान को निजी क्षेत्र से मतलब नहीं है. उसे बस उपज की कीमत सही मिले. 200 साल पहले कोई निजी क्षेत्र नहीं था. लेकिन तब किसानों के दम पर सोने की चिड़िया था. देश में 5 करोड़ गन्ना किसान हैं. किसान के पास जब माल होता है तब कीमत बहुत कम मिलती है. हम यह नहीं कह रहे कि सब सरकार खरीदे. बस फसल की कीमत पूरी मिले. क्या किसानों को एमएसपी लेने का भी हक नहीं है?: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:46 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के एकजुट नहीं होने की वजह से उठाया जाता है फायदा: सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

दुर्भाग्य से देश का किसान एकजुट नहीं है. इसी का फायदा उठाया जाता है. सबसे पहले धान पर एमएसपी के लिए हमने साल 2000 में आंदोलन किया. उससे पहले यूपी में धान पर एमएसपी नहीं था: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:44 PM (एक वर्ष पहले)

किसान आंदोलन बेहद प्लानिंग के साथ किया गया था: बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

Posted by :- vivek

अंग्रेजों के समय कृषि और रेवेन्यु विभाग होता था. बाद में यह कृषि और कल्याण मंत्रालय बना. 6 जून को मंदसौर में गोली चली. 7 जून को 11.23 मिनट पर मानवाधिकार आयोग में अर्जी लग गई. किसान आंदोलन बेहद प्लानिंग के साथ किया गया था. आंदोलनों की एक वैल्यू चेन होती है - बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

 

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

किसान आंदोलन किसानों के लिए नुकसानदायक बना- कंवल सिंह

Posted by :- vivek

किसान आंदोलन में किसानों को बहकाया गया. पक्ष-विपक्ष हुआ. हमारे देश में मुद्दों को ना देखकर पक्ष-विपक्ष देखा जाता है. किसान आंदोलन किसानों के लिए नुकसानदायक बना- कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

कंपनियां किसानों से सीधा फसल खरीदें तो आमदनी बढ़ेगी: कंवल सिंह

Posted by :- vivek

किसानों को फसल बेचने की आजादी होनी चाहिए. मंडी तक पहुंचने और प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने में 25 प्रतिशत लागत बढ़ जाती है. कंपनियां किसानों से सीधा फसल खरीदें तो आमदनी बढ़ेगी: कंवल सिंह, पद्मश्री किसान


 

4:41 PM (एक वर्ष पहले)

केवीके में ट्रेनिंग किसान के खेत में की जाए. इससे किसान सीख लेंगे- - कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

Posted by :- vivek

उत्पादन लागत को कम करके आय बढ़ाई जा सकती है. टेक्नोलॉजी का प्रचार-प्रसार नहीं हो पा रहा है. केवीके में ट्रेनिंग किसान के खेत में की जाए. इससे किसान सीख लेंगे- - कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

4:40 PM (एक वर्ष पहले)

प्रोसेसिंग यूनिट्स जितनी ज्यादा होगी, किसान की आय उतनी ज्यादा बढ़ेगी. - कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

Posted by :- vivek

प्रोसेसिंग यूनिट्स जितनी ज्यादा होगी, किसान की आय उतनी ज्यादा बढ़ेगी. - कंवल सिंह, पद्मश्री किसान
 

4:40 PM (एक वर्ष पहले)

एमएसपी पूरे देश में होनी चाहिए: कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

Posted by :- vivek

एमएसपी पूरे देश में होनी चाहिए. लेकिन क्वालिटी का भी ध्यान रखा जाए. आवश्यकता से अधिक कीटनाशक पर रोक लगे. मंडियों का होना जरूरी है- कंवल सिंह, पद्मश्री किसान

4:37 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के खुशहाली के दो आयाम कर्ज मुक्ति और पूरा दाम- बिनोद आनंद

Posted by :- vivek

किसानों की समस्याओं के कई समाधान हैं. खुशहाली के दो आयाम कर्ज मुक्ति और पूरा दाम-  बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

4:35 PM (एक वर्ष पहले)

हमें एमएसपी के सहारे किसानों को वोट बैंक नहीं बनाना चाहिए - बिनोद आनंद

Posted by :- vivek

जो किसान हाशिये पर हैं, उन्हें एमएसपी का फायदा नहीं मिलता. एमएसपी पारदर्शी हो. किसान एक्पोर्टर कैसे बनें. इस पर बात हो. हमें किसानों को वोट बैंक एमएसपी के सहारे नहीं बनाना चाहिए - बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी
 

4:34 PM (एक वर्ष पहले)

एमएसपी में सिर्फ दो तरह के चावल को शामिल किया गया है:  बिनोद आनंद

Posted by :- vivek

भारत में कुल मिलाकर एक लाख 26 हजार वैरायटी के पैडी किस्में हैं. 2800 पैडी किस्म हमारी हैं. लेकिन एमएसपी में सिर्फ दो तरह के चावल को शामिल किया है. - बिनोद आनंद, सदस्य, एमएसपी कमेटी

4:32 PM (एक वर्ष पहले)

सान अपना पैसा कभी बैंक और जेब में नहीं रखता. वो सीधे बाजार में लेकर जाता है: सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

5 ट्रिलियन इकोनॉमी में किसानों का योगदान होगा. किसान अपना पैसा कभी बैंक और जेब में नहीं रखता. वो सीधे बाजार में लेकर जाता है: सरदार वीएम सिंह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन

4:29 PM (एक वर्ष पहले)

एमएसपी पर कानून है बेहद जरूरी: सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

बिहार में धान 1100-1200 में बिक रहा है. यूपी में 1200-1300 रुपये बिक रहा है. कहीं भी एमएसपी पर नहीं बिक रहा धान. एमएसपी पर कानून बेहद जरूरी है--  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह
 

4:27 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- vivek

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में एमएसपी देने की बात हुई, लेकिन क्या सरकारी एमएसपी किसानों को मिल पा रही है? -  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:26 PM (एक वर्ष पहले)

आंकड़ों से किसी का पेट नहीं भरता: सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

आंकड़ों से किसी का पेट नहीं भरता. किसान के बेटे को रोजगार नहीं मिल रहा. किसान के बच्चों की शादी तक नहीं हो रही. यह हकीकत है. -  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:24 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को हर पार्टी ने वोट बैंक बनाकर रख दिया है- सरदार वीएम सिंह

Posted by :- vivek

किसान को हर पार्टी ने वोट बैंक बना कर रख दिया है-  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:24 PM (एक वर्ष पहले)

आय बढ़ाने की बात दूर है, पहले उसकी आय सुनिश्चित करना जरूरी- वीएम सिंह

Posted by :- vivek

आय बढ़ाने की बात दूर है, पहले उसकी आय सुनिश्चित करना जरूरी-  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह
 

4:23 PM (एक वर्ष पहले)

किसी किसान का बच्चा खेती नहीं करना चाहता- वीएम सिंह

Posted by :- vivek

किसी किसान का बच्चा खेती नहीं करना चाहता-  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह
 

4:22 PM (एक वर्ष पहले)

कृषि प्रधान देश में किसान की आय बढ़ाने की चर्चा करना शर्म की बात है- वीएम सिंह

Posted by :- vivek

कृषि प्रधान देश में किसान की आय बढ़ाने की चर्चा करना शर्म की बात है-  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह

4:17 PM (एक वर्ष पहले)

‘धान्य से धनवान - कैसे बढ़ेगी किसानों की आय’ सेशन

Posted by :- vivek

Kisan Tak summit 2023: ‘धान्य से धनवान - कैसे बढ़ेगी किसानों की आय’ सेशन में एमएसपी कमेटी के सदस्य बिनोद आनंद, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह, पद्मश्री किसान कंवल  सिंह शामिल हुए.

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

शहरों में ओला-उबर सर्विस की तरह बीज पहुंचाए जा रहे हैं: एके सिंह

Posted by :- vivek

शहरों में ओला-उबर सर्विस की तरह बीज पहुंचाए जा रहे हैं. अगर किसी किसान को कोई दिक्कत आती है तो मेरे नंबर 9899045037 पर संपर्क करें: एके सिंह, डायरेक्टर, आईएआरआई

4:15 PM (एक वर्ष पहले)

एक कार्बन क्रेडिट का 30-40 डॉलर तक मिलता है: एके सिंह, डायरेक्टर, आईएआरआई

Posted by :- vivek

एक कार्बन क्रेडिट की क्वालिटी पर उसकी कीमत तय होती है. एक कार्बन क्रेडिट का 30-40 डॉलर तक मिलता है. हमारी गुजारिश है कि कंपनियां इससे जुड़ें और कार्बन क्रेडिट को फाइनेंस करें. - एके सिंह, डायरेक्टर, आईएआरआई

4:11 PM (एक वर्ष पहले)

हमने ऑनलाइन बीज देने की प्रक्रिया शुरू की है: एके सिंह, डायरेक्टर, आईएआरआई

Posted by :- vivek

बीज उत्पादन से युवा जुड़े हैं. इससे स्थानीय स्तर पर कंपनी बनीं. इसका बाजार काफी बढ़ रहा है. हमने ऑनलाइन बीज देने की प्रक्रिया भी शुरू की है. ताकि किसानों के दरवाजे तक बीज की पहुंच हो. - एके सिंह, डायरेक्टर, आईएआरआई

4:10 PM (एक वर्ष पहले)

धान की सीधी बिजाई के लिए ईजाद की गई हैं कई नई किस्में: एके सिंह

Posted by :- vivek

सब्जी में काफी संभावना है. धान की सीधी बिजाई के लिए और कई नई किस्में इजाद की गई हैं. - एके सिंह, डायरेक्टर, पूसा

4:08 PM (एक वर्ष पहले)

कार्बन फुटप्रिंट क्षेत्र में बड़ी संभावना- एके सिंह, डायरेक्टर, पूसा

Posted by :- vivek

कार्बन फुटप्रिंट क्षेत्र में बड़ी संभावना- एके सिंह, डायरेक्टर, पूसा

4:08 PM (एक वर्ष पहले)

आम के बड़े उत्पादक लेकिन सेल्फ लाइफ बढ़ाने की जरूरत है. – एके सिंह, डायरेक्टर, पूसा

Posted by :- vivek

आम के बड़े उत्पादक लेकिन सेल्फ लाइफ बढ़ाने की जरूरत है. – एके सिंह, डायरेक्टर, पूसा

4:01 PM (एक वर्ष पहले)

मोथा के लिए जापानी तकनीक से कीटनाशक विकसित किया गया है: आर एस अग्रवाल

Posted by :- vivek

मोथा के लिए जापानी तकनीक से एक ऐसा कीटनाशक विकसित किया है जिससे इसका रोकथाम हो रहा है. मोथा से किसान काफी ज्यादा परेशान थे: आर एस अग्रवाल

3:56 PM (एक वर्ष पहले)

हम तकनीक के माध्यम से पूरे देश में दो एकड़ में कर रहे हैं खेती: ऋतुराज शर्मा

Posted by :- vivek

हम तकनीक के माध्यम से पूरे देश में 2000 एकड़ में खेती कर रहे हैं. हमें तकनीक के माध्यम से ही वेदर की जानकारी भी मिलती है.उसके हिसाब से हम नुकसान से बच सकते हैं:  ऋतुराज शर्मा

3:55 PM (एक वर्ष पहले)

तकनीकी के माध्यम से किसानों को मिल रही है 45 प्रतिशत अधिक पैदावार: यूएस गौतम

Posted by :- vivek

151 केवीके के माध्यम से स्मार्ट गांव विकसित किया गया है जिसको किसान के द्वारा हैंडल किया जा रहा है. वही तकनीकी के माध्यम से 45 परसेंट ज्यादा पैदावार किसानों को यहां मिल रही है. तकनीकी के सारे आयाम को जानना होगा, तभी हम उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हैं. जीरो टिलेज तकनीक के माध्यम से किसानों का काफी ज्यादा पैसा बच रहा है: यूएस गौतम, डीडीजी एक्सटेंशन, आईसीएआर, पूर्व कुलपति बांदा कृषि विश्वविद्यालय

3:52 PM (एक वर्ष पहले)

विभिन्न फसलों के लिए हैं हमारे पास अलग-अलग तरह के ट्रैक्टर: सरोज मोहंती, वाइस प्रेसिडेंट, सोनालिका ट्रैक्टर्स

Posted by :- vivek

किसान को अच्छे उत्पादन के लिए यह जरूरी है कि बीज को उचित गहराई पर डाला जाए. इसके लिए हमने हाइड्रोलिक सिस्टम का विकास किया है. वही गियर पर भी हमने काम किया है. अलग-अलग तरह की फसलों के लिए अलग-अलग तरह के ट्रैक्टर मौजूद हैं. इसीलिए इंजन पर भी हमने काम किया है. इसमें सीआरडी टेक्नोलॉजी पर काम किया है जिससे कि किसान की तेल की बचत होती है: सरोज मोहंती, वाइस प्रेसिडेंट, सोनालिका ट्रैक्टर्स

3:47 PM (एक वर्ष पहले)

नकली कीटनाशकों की वजह से 40 प्रतिशत फसलें हो जाती हैं बर्बाद: आर जी अग्रवाल

Posted by :- vivek

किसान को एग्री इनपुट यानी बीज और खाद की सही जानकारी होनी चाहिए. अगर जानकारी नहीं होगी, तो इसका नुकसान भी किसान को होगा. बाजार में नकली कीटनाशक भरे हुए हैं. 40% फसलें नकली कीटनाशकों से बर्बाद होती हैं.

3:44 PM (एक वर्ष पहले)

किसान पानी का सही प्रयोग कर लें तो उनकी आधी समस्या दूर हो जाए: आर जी अग्रवाल

Posted by :- vivek

किसान को मार्केट का ज्ञान अगर सही हो जाए तो वह अपनी फसल का अच्छा दाम पा सकता है. किसान को सही मार्केट मिलना चाहिए. किसान को पानी का ज्ञान भी होना चाहिए. देश का 40 फीसदी खेती का इलाका सिंचित है. किसान पानी का सही प्रयोग कर लें तो उसकी आधी समस्या दूर हो जाए: आर जी अग्रवाल
 

3:41 PM (एक वर्ष पहले)

किसान को ज्ञान मिल जाए तो वह सब कुछ कर सकता है: आर जी अग्रवाल

Posted by :- vivek

किसान तक समिट के 'नया दौर, तकनीक की ओर, एग्रीटेक एंड स्टार्टअप' सत्र में  आर जी अग्रवाल ने कहा मैं तकनीकी की जगह, ज्ञान की बात करूंगा. किसान को ज्ञान मिल जाए तो वह सब कुछ कर सकता है. किसान खेत से सस्ती फसल भेजता है जबकि बाजार में वह महंगा बिकता है

3:39 PM (एक वर्ष पहले)

पूसा और आईसीआर ने अलग-अलग तरह की तकनीकी को किया है विकसित

Posted by :- vivek

भारत में कई तकनीक मौजूद है, लेकिन हमारे किसानों के लिहाज से उनकी कीमत काफी ज्यादा है. पूसा और आईसीआर ने अलग-अलग तरह की तकनीकी को विकसित किया है: ऋतुराज फाउंडर ग्रोपिटल

3:37 PM (एक वर्ष पहले)

किसान तकनीकी का प्रयोग करके अलग-अलग तरह से लाभ पा सकते हैं: ऋतुराज फाउंडर, ग्रोपिटल

Posted by :- vivek

किसान तकनीकी का प्रयोग करके अलग-अलग तरह से लाभ पा सकते हैं. जैसे कैमरा लगाकर एआई के माध्यम से वह जरूरी सूचना के माध्यम से अपने काम को आसान कर सकते हैं: ऋतुराज फाउंडर ग्रोपिटल

3:27 PM (एक वर्ष पहले)

हर जिले में कृषि तकनीकी बैंक का किया जा रहा है गठन: यूएस गौतम, डीडीजी, आईसीएआर

Posted by :- vivek

किसान तक समिट के 'नया दौर, तकनीक की ओर, एग्रीटेक एंड स्टार्टअप' सत्र में  यूएस गौतम, डीडीजी, आईसीएआर, ने कहा कि पूरे देश में 126 एग्रो क्लाइमेटिक जोन है. जोन के हिसाब से प्रत्येक जिले में के केवीके खुले हुए हैं और हर जिले में कृषि तकनीकी बैंक का गठन किया जा रहा है. यही नहीं, किसान सारथी पोर्टल पर अब तक 60 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

2:48 PM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री तोमर ने किया 'किसान तक' यूट्यूब चैनल का औपचारिक उद्घाटन

Posted by :- vivek

केन्द्रीय कृष‍ि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ने 'किसान तक समिट 2023' के दौरान, किसान तक के यूट्यूब चैनल का औपचारिक उद्घाटन किया. 

2:44 PM (एक वर्ष पहले)

एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड से किया जा रहा है मदद: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज जैसी ढांचागत सुविधाएं अब गांव तक पहुंचाने का प्रयास एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की मदद से किया जा रहा है. जिससे किसान गांव में ही इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. तोमर ने आह्वान किया कि मंडी को भी अपने आय के स्रोत बढ़ाना चाहिए जिससे मंडियों को भी ढांचागत सुुुुुुुविधाएं मिल सकें. तोमर ने कहा कि गन्ना किसान को समय पर भुगतान होना चाहिए. मोदी सरकार ने इस दिशा में माकूल प्रयास किए हैं. यूपी में ये दिक्कत ज्यादा थी, इस दिशा में यूपी में काफी सुधार आया है. तोमर ने किसानों से आह्वान किया कि केन्द्र या राज्य सरकारें लगातार किसानों के लिए काम करती हैं. किसान के हित में चल रही योजनाओं के बारे में किसान जागरुक हों, यही हमारी अपील है.

2:41 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार की जिम्मेदारी है कि रासायनिक खाद की उपलब्धता को पूरा कराए: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर 

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि रासायनिक खाद की उपलब्धता को पूरा कराए, कहीं थोडा बहुत परेशानी होती है. कुछ देशों ने रासायनिक खादों के दाम बढ़ाए तब हमें सब्सिडी बढानी पड़ी. हमें सोचना होगा कि उर्वरक के मामले में देश कैसे आत्मनिर्भर हो. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उसी दर पर खाद मिलेगी.

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

प्राकृतिक खेती पर दिया जा रहा है जोर: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि रासायनिक खाद से जमीन और इंसानों की सेहत पर दुष्प्रभावों पर हमें विचार करना चाहिए और किसान एवं पूरा देश इस पर विचार कर रहा है. इससे प्रेरित होकर प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है.

2:38 PM (एक वर्ष पहले)

हरित क्रांति से खाद्यान्न के अभाव का संकट दूर हुआ: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि एक समय था जब सरकार के समक्ष खाद्यान्न के अभाव का संकट था. उस दौर में हरित क्रांति हुई और उससे समस्या का समाधान भी हुआ. रासायनिक खाद की खूबियों का लाभ भी है, जिसका भारत ने लाभ भी उठाया है. इसकी जो खामियां हैं उसे समय के साथ समझते हुए समझदार समाज विकल्पाें की तलाश करता है.

2:35 PM (एक वर्ष पहले)

अपनी खेती में किसान ज्यादा से ज्यादा प्रसंस्करण को बढ़ाएं: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृष‍ि आधारित अर्थव्यवस्था ने ही भारत को मजबूती प्रदान की है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में किसान अग्रणी भूमिका निभा  रहे हैं. इसके लिए सरकार किसानों को दो कराेड़ रुपये तक का लोन भी देती है. जिससे प्रसंस्करण को किसान ज्यादा से ज्यादा अपनी खेती में बढ़ाएं.

2:33 PM (एक वर्ष पहले)

छोटे किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे सरकार की प्राथमिकता: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि छोटे और बड़े किसानों के बीच कोई टकराव नहीं है. छोटे किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. 14 प्रतिशत किसान भले ही बडे किसान हैं लेकिन 80 प्रतिशत उत्पादन छाेेटे किसान करते हैं.

2:31 PM (एक वर्ष पहले)

भारत का किसान भारत ही नहीं, बल्क‍ि दुनिया का भी पेट भरने में सक्षम है: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

किसान तक सबमिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पिछले साल 4 लाख करोड केे कृष‍ि उत्पादों का निर्यात हुआ है. यह अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है. भारत का किसान भारत ही नहीं बल्क‍ि दुनिया का भी पेट भरने में सक्षम है. तोमर ने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए भी काफी काम करने की जरूरत है. किसानों की सफलता की कहानियां बाकी किसानों काे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी.

2:29 PM (एक वर्ष पहले)

किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर तकनीक से जुड़ रहे हैं: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अब किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर तकनीक से जुड़ रहे हैं. साथ ही कृषि‍ वैज्ञानिकों के प्रयास भी किसानों को तकनीक से जोड़ने में मदद मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि कृष‍ि का क्षेत्र चुनौतियों से भरा है, यह क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का मेरूदंड है और इसे समझते हुए सरकार कृष‍ि क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर रही है.

2:26 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को सम्मान निध‍ि के माध्यम से 2.40 लाख करोड़ रुपये की मदद

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि 2.40 लाख करोड़ रुपये की किसानों को सम्मान निध‍ि के माध्यम से मदद दी गई. अटल सरकार से पहले तक किसानों को लोन नहीं मिलता था. अटल सरकार में किसान क्रेड‍िट कार्ड योजना शुरू की थी. अब इस स्थ‍िति को आगे ले जाया जा रहा है.

2:25 PM (एक वर्ष पहले)

पशुपालन क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये- केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पिछली सरकारों ने कृष‍ि क्षेत्र में निजी निवेश के लिए दरवाजे खोलने के समुचित उपाय नहीं किए. अब पशुपालन क्षेत्र में 15 हजार करोड़ रुपये, हर्बल खेती के लिए 4 हजार करोड़ रुपये और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र सहित समूचे कृष‍ि क्षेत्र में कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के उपाय किए गए हैं. तोमर ने कहा कि इस निवेश से गांव स्तर पर खेती को बाजार से जोड़ने के लिए ढांचागत सुविधाएंं देने का सिलसिला शुरू हुआ है.

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

क्लस्टर में खेती करने से किसानों की बाजार में बढ़ेगी ताकत - केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि क्लस्टर में खेती करने से किसानों की बाजार में ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि कृष‍ि क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना होगा. बीते सालों में कृष‍ि को छोड़कर सभी क्षेत्रों निजी निवेश को बढ़ाने के हर संभव उपाय किए गए.

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

किसान समूह में खेती करेंगे तो क्रॉप पैटर्न से लेकर तकनीक पर विचार करेंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री

Posted by :- vivek

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छोटे किसानों को ताकतवर बनाने के लिए एफपीओ को टूल बनाया जा रहा है. जिससे किसान समूह में खेती कर खेती को आसान बना सकेंगे. किसान समूह में खेती करेंगे तो क्रॉप पैटर्न से लेकर तकनीक पर विचार करेंगे.

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

छोटे किसान की ताकत नहीं बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी नहींं बढ़ेगी: कृषि मंत्री

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि स्वच्छता अभि‍यान में हर घर को एक शौचालय मिलने का लक्ष्य प्राप्त होने का उदाहरण बताता है कि जब तक छोटे उद्देश्य प्राप्त नहीं होगे तब तक बड़े लक्ष्य प्राप्त नहीं होंगे. तोमर ने आगे कहा कि अगर छोटे किसान की ताकत नहीं बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी नहींं बढ़ेगी. क्योंकि छोटे किसानों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक है. कोरोना संकट में भी किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी.

2:19 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं: केंद्रीय कृषि मंत्री

Posted by :- vivek

केन्द्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान तक समिट 2023 में कहा कि पीएम मोदी किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं.

2:14 PM (एक वर्ष पहले)

डिजिटल प्लेटफार्म 'किसान तक' किसान कल्याण का माध्यम बनेगा- केन्द्रीय कृषि‍ मंत्री

Posted by :- vivek

केन्द्रीय कृषि‍ एवं किसान कल्याण मंत्री ने किसान तक समिट 2023 में कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म 'किसान तक' किसान कल्याण का माध्यम बनेगा.

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

'सोशल किसान, किसानों के स्क्रीन गुरु

Posted by :- vivek

किसान तक समिट के 'सोशल किसान, किसानों के स्क्रीन गुरु' सत्र में डॉक्टर बलराम, Youtuber, किसान पाठशाला, दर्शन सिंह, Youtuber, फ़ार्मिंग लीडर, आकाश जाधव और संतोष जाधव, Youtuber, इंडियन फार्मर, वैष्णवी सिन्हा, को- फाउंडर, शून्य डेयरी और मोहब्बत दीप सिंह चीमा, फाउंडर, The Pizza Factor ने शेयर किया अपना अनुभव.

2:00 PM (एक वर्ष पहले)

किसान तक समिट में यू-ट्यूबर दर्शन सिंह ने शेयर किया अपना अनुभव

Posted by :- vivek

किसान तक डिजिटल चैनल के उद्घाटन के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित किसान तक समिट में यू-ट्यूबर दर्शन सिंह ने कहा, हमने मोबाइल फोन से 2017 में खेती-बाड़ी का वीडियो बनाना शुरू किया. तब किसानों का कंटेंट न मात्र था, लेकिन हमने क्लिक बनाकर डालना शुरू किया. बहुत जल्दी मुझे लोगों का रेस्पोंस मिला. दर्शन सिंह ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि इंडिया टुडे ग्रुप खेती-किसानी के क्षेत्र में उतरा है. किसान चाहें तो खेती-किसानी का वीडियो बनाकर दूसरे किसानों की मदद कर सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link 

1:08 PM (एक वर्ष पहले)

 केंद्रीय मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने 'किसान तक' के वेब पोर्टल का किया औपचारिक उद्घाटन

Posted by :- vivek

'किसान तक समिट 2023' में शिरकत कर रहे केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने खेती-किसानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी से देश को रूबरू कराने वाले डिजिटल मंच 'किसान तक' के वेब पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन किया.

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

छोटे किसान केज कल्चर के माध्यम से कर सकते हैं मछली पालन- केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे किसान केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन कर सकते हैं. किसानों को इस तरह की तमाम योजनाओं के बारे में सरकार द्वारा जागरुक भी किया जा रहा है. मीडिया भी इसमें सरकार की मदद कर सकता है. केंद्रीय मंत्री रूपाला ने देश के किसानों से आह्वान किया कि उन्हें सिर्फ फसल उपजाने पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, किसानों को खेती किसानी से जुड़े पशुपालन सहित सभी काम अपने फार्म में करने होंगे. तभी किसान सही मायने में आत्मनिर्भर हो सकेगा.

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

विधवा महिलाओं को मछली पालन की खास योजना

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि फ‍िशरीज क्षेत्र में अभी भी संभावनाओं का दोहन किया जाना शेष है. विधवा महिलाओं को मछली पालन की खास योजना के बारे में पूछे जाने पर रूपाला ने कहा कि यह योजना उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन छोटे किसानों के लिए अब तकनीक के साथ जोड़कर लागू किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि 'आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन' के मामले में मोबाइल एंबुलेंस की योजना काे जोड़कर एंबुलेंस इसमें मददगार साबित होगी.

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

हैदराबाद में भी ट्रॉट फ‍िश का किया जा रहा है उत्पादन - केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

किसान तक समिट में केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि ट्रॉट फ‍िश के लिए अब हैदराबाद में भी उपयुक्त माहौल बनाकर इसका उत्पादन शुरू कर दिया. जबकि यह मछली ठंडी जलवायु में होती थी. यह सब सरकार की नीतियों की वजह से संभव हुआ है.

12:54 PM (एक वर्ष पहले)

झींगा पालन ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है- केंद्रीय मंत्री रूपाला 

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि अकेले झींगा पालन ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है. आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान इसका शानदार उत्पादन कर रहे हैं.

12:53 PM (एक वर्ष पहले)

पशुधन के इलाज के लिए 4000 से ज्यादा एंबुलेंस दी गई हैं- केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि पीएम मोदी ने पशुधन के इलाज के लिए 4000 से ज्यादा एंबुलेंस दे दी हैं जिससे पशुधन का इलाज हो सके. 1962 नंबर के जरिए पशुपालक बीमार पशु के इलाज के लिए एंबुलेंस बुला सकते हैं. डॉक्टर को बुलाकर घर पर भी इलाज करा सकते हैं. रूपाला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तो दूरदराज के इलाकों में मोटर साइकिल काे एंबुलेंस में तब्दील कर पशुओं के इलाज की सहूलियत शुरू की.

12:51 PM (एक वर्ष पहले)

आईसीएआर ने लंपी वायरस की भी वैक्सीन तैयार कर ली है- केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि आईसीएआर ने लंपी वायरस की भी वैक्सीन तैयार कर ली है. इसके अंतिम दौर की प्रक्रिया चल रही है. केंद्रीय मंत्री रूपाला ने आगे कहा कि लंंपी वायरस के प्रकोप के समय सरकार ने 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम भी शुरू किया था.  रूपाला ने कहा कि मुर्गी पालन को वातानुकूलित वातावरण में संभव करने पर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुर्गीपालकों की मांग पर उन्होंने दखल देकर सोया फीड के प्रयोग की अनुमत‍ि दिलवाई. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के पशुपालन के लिए भारत सरकार की सब्सिडी आधारित योजनायें चल रही हैं. इसके लिए अलग से पोर्टल भी बनाया गया है.

12:48 PM (एक वर्ष पहले)

पशुधन में महामारी की समस्या से निपटने के लिए पीएम मोदी ने लिए अहम फैसले - केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला  'किसान तक समिट 2023' में ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पशुधन में महामारी की समस्या से निपटने के लिए पीएम मोदी ने इस दिशा में अहम फैसले किए. उन्होंने कहा कि कोरोना के भारत में कुशल प्रबंधन करने से पहले ही इसी तर्ज पर मोदी सरकार ने पशुधन के वैक्सीनेशन का मिशन शुरू कर दिया. यह मिशन देश भर में राज्य सरकारों की मदद से चल रहा है.  

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

छोटे किसान भी सरकारी योजना की मदद से शुरू कर सकते हैं मुर्गीपालन करना- केंद्रीय मंत्री रूपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रूपाला ने पॉल्ट्री व्यवसाय के बारे में कहा कि इस व्यवसाय को कुछ कंपनियों के साथ मिल कर किसानों ने ही खड़ा किया है. यदि छोटे किसान को मुर्गीपालन करना है तो सरकार की ऐसी याेजना है जिसकी मदद से वह किसान एक दिन के भीतर ही मुर्गी पालन शुरू कर सकता है. मगर बाजार में उत्पाद को बेचने की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने समूह में यानी एफपीओ के माध्यम से ये व्यवसाय करने को प्रोत्साहित करना शुरू किया है. इससे किसान मजदूर के बजाय मालिक बन सकेगा.  

12:40 PM (एक वर्ष पहले)

अमूल मॉडल को देश के किसानों को समझने की है जरूरत- केंद्रीय मंत्री रुपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि एक तरफ हम पराली जला रहे हैं, जबकि यह एक चारा ही है, इसका कच्छ भेजने का सफल प्रयोग हुआ. इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. हम इस विषय को राजनीति के नजरिए से नहीं देखते हैं. रुपाला ने आगे कहा कि पराली को चारे में तब्दील करने की बात किसान भी जानते हैं लेकिन छोटे किसानों की इस मामले में मदद करने के लिए सहकारी समितियों और निजी कंपनियों को भी मदद की पहल करनी होगी. केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि सहकारिता पर टिका अमूल मॉडल को देश के किसानों को समझने की जरूरत है. छोटे पशुपालकों को जिस तरह से अमूल से जुड़ने का लाभ हो रहा है उसी तरह अन्य किसानों को भी इस मॉडल को समझने की जरूरत है.

12:37 PM (एक वर्ष पहले)

क्रॉप पैटर्न में बदलाव भी चारे की कमी की एक वजह - केंद्रीय मंत्री रुपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने चारे की समस्या के लिए क्रॉप पैटर्न में बदलाव काे भी एक वजह बताया. बाजार के लिए फसल उत्पादन होना भी इसकी एक वजह है. मगर अब प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ेगा. इससे इस समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सकता है. 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

कृष‍ि प्रधान देश भारत में पशुपालन करना, खेती किसानी का मूल आधार है- केंद्रीय मंत्री रुपाला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष‍ि प्रधान देश भारत में पशुपालन करना, खेती किसानी का मूल आधार है, यही किसानों का मुख्य व्यवसाय है . 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

गौचर जमीनों में कमी की वजह से हो रही है चारे की किल्लत- केंद्रीय मंत्री रूपला

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में चारे की समस्या के बारे में कहा कि चारे की किल्लत की समस्या से सरकार अवगत है. उन्होंने इसकी वजह बताई कि समय के साथ गौचर जमीनों की कमी आना, मनुष्यों की तरह पशुधन की आबादी भी बढ़ना प्रमुख वजह है.  

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

अमूल डेयरी के माध्यम से डेयरी क्षेत्र की खास बातें समझी थीं-  केंद्रीय मंत्री रुपाला

Posted by :- vivek

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के गुजरात आगमन का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि उन्होंने अमूल डेयरी के माध्यम से डेयरी क्षेत्र की खास बातें गुजरात में समझी थीं और वहीं से एनडीडीबी केे विचार ने जन्म लिया.

12:29 PM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार किए व्यक्त

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष‍ि प्रधान देश भारत में पशुपालन करना, खेती किसानी का मूल आधार है, यही किसानों का मुख्य व्यवसाय है . 

12:28 PM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक' के आगाज के लिए दी बधाई

Posted by :- vivek

केंद्रीय मंत्री रुपाला ने 'किसान तक समिट 2023' में कहा कि मैं एक किसान के नाते डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' के आगाज के लिए बधाई दी.

12:27 PM (एक वर्ष पहले)

इंड‍िया टुडे ग्रुप की कलि पुरी केंद्रीय मंत्री रुपाला को तुलसी का पौधा भेंट कर कीं स्वागत

Posted by :- vivek

इंड‍िया टुडे ग्रुप की कलि पुरी ने केंद्रीय मंत्री रुपाला का किसान तक समिट 2023 के मंच पर तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया

12:23 PM (एक वर्ष पहले)

डेयरी मंत्री परुषोत्तम रुपाला डिजिटल मंच 'किसान तक' के वेब पोर्टल का करेंगे उद्घाटन

Posted by :- vivek

किसान तक समिट 2023' के आयोजन स्थल पर केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परुषोत्तम रुपाला का आगमन हुआ. परुषोत्तम रुपाला, खेती किसानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी से देश को रूबरू कराने वाले डिजिटल मंच 'किसान तक' के वेब पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

12:21 PM (एक वर्ष पहले)

एमपी में सुगंधा चावल को बासमती टैग देने पर चल रही है काफी बात - कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

Posted by :- vivek

जीआई टैग अंतरराष्ट्रीय फोरम में बना था. अमेरिका में  20-25 साल पहले बासमती को पेटेंट कराने लगे, हमने केस किया और जीते. एमपी में सुगंधा चावल को बासमती टैग देने पर काफी बात चल रही हैं. - कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

खेती में टेक्नोलॉजी सबसे जरूरत है. - विनोद कौल- SED, ऑल इंडिया राइस एक्पोर्टर एसोसिएशन

Posted by :- vivek

खेती में टेक्नोलॉजी सबसे जरूरत है. - विनोद कौल- SED, ऑल इंडिया राइस एक्पोर्टर एसोसिएशन

12:17 PM (एक वर्ष पहले)

जून-जुलाई तक एमएसपी पर बनी कमेटी की आ सकती है रिपोर्ट - बिनोद आनंद- सदस्य, एमएसपी कमेटी

Posted by :- vivek

देश में सड़क और संसद को समझा ही नहीं गया. लोहिया ने कहा था जब सड़कें सूनी होंगी तो संसद आवारा हो जाएगी. एमएसपी निर्धारण के लिए क्लाइमेट जोन के हर राज्य में 75 गांव लेते हैं. हर फसल के 10 किसान लेते हैं. एमएसपी के लिए देश में 14 हजार कुछ किसानों का ही सर्वे किया जाता है. जून-जुलाई तक एमएसपी पर बनी कमेटी की रिपोर्ट आ सकती है. सरकार एमएसपी खत्म नहीं करने वाली है. फसल विविधीकरण के आधार पर एमएसपी निर्धारण होगा. - बिनोद आनंद- सदस्य, एमएसपी कमेटी

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

जितना किसान हमसे जुड़ेगा हम उसकी लैब टेस्ट मुफ्त करा रहे हैं- कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

Posted by :- vivek

जितना किसान हमसे जुड़ेगा हम उसकी लैब टेस्ट मुफ्त करा रहे हैं- कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

12:11 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों की आय 35-40 हजार रुपये प्रति एकड़- कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

Posted by :- vivek

हमने किसानों को घर-घर जाकर शिक्षित किया है. हमने उनका विश्वास जीता है. इसी विश्वास के कारण उन्होंने हमारे कहने पर फसलें उगाई हैं. किसानों की आय 35-40 हजार रुपये प्रति एकड़ तक है. 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध से जरूर समस्याएं आई हैं. - कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

देश में 590 किस्म की फसलों की खेती की जा सकती है- बिनोद आनंद- सदस्य, एमएसपी कमेटी

Posted by :- vivek

देश में 590 किस्म की फसलों की खेती की जा सकती है. किसानों को यह भी बताने की जरूरत है कि वे सिर्फ गाय पालने तक सीमित ना रहें. उसके दूध के प्रोडक्ट, गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा. किसान को प्रोड्यूसर से एक्पोर्टर बनना होगा- बिनोद आनंद- सदस्य, एमएसपी कमेटी

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को बहुत सारी जमीन पर एकजुट होकर खेती करनी होगी- बिनोद आनंद, एमएसपी कमेटी के सदस्य

Posted by :- vivek

किसानों को बहुत सारी जमीन पर एकजुट होकर खेती करनी होगी- बिनोद आनंद, एमएसपी कमेटी के सदस्य

12:03 PM (एक वर्ष पहले)

 भारत में 52 लाख एकड़ में हो रही है बासमती चावल की खेती - कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

Posted by :- vivek

बासमती उत्पादन का पूरा श्रेय पंजाब और उसकी पांच नदी, नहरों को जाता है. देश के 86 जिलों में बासमती चावल उगाई जा रही है. हम चाहते हैं कि बासमती के और अच्छे बीज बाजार में आएं. पिछले 22 साल के इतिहास में 15.3 प्रतिशत वार्षिक ग्रोथ है. देश बासमती उत्पादन का 33 प्रतिशत एक्पोर्ट कर रहा है. विदेशों में एक ही खेत में कई फसलें होती है, कॉस्ट कम होती है. भारत में 52 लाख एकड़ में बासमती की खेती हो रही है.  25 लाख किसान इस खेती में शामिल हैं. लेकिन समस्या यह है कि देश में किसान छोटी जोत के हैं.- कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

11:52 AM (एक वर्ष पहले)

बासमती चावल का 45 लाख टन की एक्सपोर्ट - कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

Posted by :- vivek

1981 में पहली बार बासमती चावल दुबई में भेजा. 160 देशों में बासमती चावल जा रहा है. 10-15 प्रतिशत हर साल ग्रोथ है इस सेक्टर में. आज हमारी 45 लाख टन की एक्सपोर्ट है.- कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो रही है जिससे इंसानों में कुपोषण हो रहा है- भुकनवाला

Posted by :- vivek

भुकनवाला ने कहा कि जैसे शरीर में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी होती है तो बीमारी हो जाती है. वैसे ही मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने से कई तरह के रोग लग जाते हैं. पोषक तत्वों की कमी की वजह से मिट्टी में असंतुलन बन गया है. एक शोध लेख में बताया गया है कि नाइट्रोजन, फास्फोरस के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो रही है जिससे इंसानों में कुपोषण हो रहा है. इन सबके पीछे रासायनिक खादों का इस्तेमाल असली वजह है. दूसरी बड़ी वजह क्लाइमेट चेंज की है.

11:37 AM (एक वर्ष पहले)

देश की 40 परसेंट मिट्टी खराब हो चुकी है- एसएमल लिमिटेड की डायरेक्टर आरएंडडी और आईपी कोमल साह भुकनवाला

Posted by :- vivek

किसान तक के उद्घाटन कार्यक्रम में एसएमल लिमिटेड की डायरेक्टर आरएंडडी और आईपी कोमल साह भुकनवाला ने हिस्सा लिया. किसान तक समिट का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर एसएमएल है. कार्यक्रम में भुकनवाला ने कहा, आज स्वतंत्रता के 75 साल बाद देश ने खाद्य सुरक्षा प्राप्त कर ली है. गेहूं, धान से लेकर कई फलों और सब्जियों में हमारे देश ने आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है. हालांकि कृषि क्षेत्र को कई चुनौतियों से सामना करना पड़ रहा है जिसमें सबसे अहम है जलवायु परिवर्तन. कृषि क्षेत्र की स्वास्थ्य चुनौती भी बड़ी है. देश की 40 परसेंट मिट्टी खराब हो चुकी है. इसका कारण है अधिक से अधिक कृषि और दूसरा कारण है रासायनिक खादों का बहुत अधिक प्रयोग.

11:36 AM (एक वर्ष पहले)

इंडस्ट्री लेवल पर मछली का उत्पादन कम है- जे के  जेना

Posted by :- vivek

इंडस्ट्री लेवल पर मछली का उत्पादन कम है. झींगा पालन में हमने अच्छी कामयाबी दर्ज की है . 10 लाख टन झींगा उत्पादन हो रहा है . यहां तक कि समुंदर में भी मछली पालन में हम कामयाब हुए हैं. पूरे देश में मछली पालन के लिए आठ इंस्टीट्यूट और 30 सेंटर हैं और हर साल 10000 किसानों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जा रही है. - जे के  जेना

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

अब तक आनंदा के माध्यम से 2000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है- आर एस दीक्षित फाउंडर आनंदा मिल्क

Posted by :- vivek

हमारे पास 20 वेटनरी डॉक्टर हैं. यूपी में प्रादेशिक डेरी उतना काम नहीं कर रही है. उन्नत नस्ल के ऊपर हम लोग काम कर रहे हैं .हम 300000 किसानों से दूध ले रहे हैं. हम एसबीआई के साथ मिलकर गोबर से बायो गैस प्लांट लगा रहे हैं. ₹50000 लागत की बायोगैस प्लांट को किसान को दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि जीरो कार्बन एमिशन पर काम करना बायोगैस प्लांट के माध्यम से रोटी बना सकता है और उसका सिलेंडर के महंगा होने से खर्च बचेगा. वही हम एसबीआई के साथ मिलकर एक और योजना पर काम कर रहे हैं जिन किसानों के पास जमीन नहीं है पैसा नहीं है उन्हें कैटल लोन 9 परसेंट की ब्याज दर पर दिल आ रहे हैं. अभी तक 200 करोड़ रुपए का लोन किसानों को दिला चुके हैं. अब तक आनंदा के माध्यम से 2000 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.पंजाब में सबसे ज्यादा रोजगार मिला है .यहां तक कि आनंदा युवकों को गाड़ी दे रही है और यह EMI आनंदा भर रही है.- आर एस दीक्षित फाउंडर आनंदा मिल्क

11:27 AM (एक वर्ष पहले)

पोल्ट्री क्षेत्र में कार्यरत कंपनियां एकतरफा किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती हैं- रामपाल डांडा, अध्यक्ष पोल्ट्री फेडरेशन

Posted by :- vivek

पोल्ट्री क्षेत्र में कार्यरत कंपनियां एकतरफा किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती हैं. ₹10 प्रति बर्ड का खर्च आता है, जबकि 4 से ₹5 पर कंपनियां काम करवाती हैं. अमेरिका में 4 कंपनियों ने मनमाना तरीके से अंडे और चिकन का रेट बढ़ा दिए जो कि गलत है. इसे अपने देश में भी होने से रोकना चाहिए.- रामपाल डांडा, अध्यक्ष पोल्ट्री फेडरेशन

11:22 AM (एक वर्ष पहले)

डेयरी डिवीजन को उस ऊंचाई पर ले जाना है जो भारत की शान बन सके: आरएस दीक्षित

Posted by :- vivek

आनंद डेयरी के चेयरमैन आरएस दीक्षित ने कहा कि डेयरी डिवीजन को उस ऊंचाई पर ले जाना है जो भारत की शान बन सके, ऐसी शिक्षा हमारे परिवार से मिली है. इस पर हम आगे बढ़ रहे हैं. दीक्षित ने कहा कि आज हमारी कंपनी उत्तर प्रदेश में बढ़-चढ़ कर काम कर रही है. दूध का उत्पादन और किसानों की आय कैसे बढ़ सके, इसके लिए आनंदा डेयरी लगातार काम रही है. एसबीआई, आनंदा और किसान मिलकर बुलंदशहर में बायोगैस प्लांट लगा रहे हैं. इसे पांच और जगहों पर लगाया जाएगा. इससे किसानों का गोबर खरीदा जाएगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी.

11:18 AM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश के ढाई लाख एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है कमर्शियल मछली पालन- उप महानिदेशक जे के जैना

Posted by :- vivek

पंजाब और हरियाणा में मछली का उत्पादन कम क्षेत्रफल में सबसे ज्यादा है. आंध्र प्रदेश के ढाई लाख एकड़ क्षेत्रफल में कमर्शियल मछली पालन हो रहा है.- उप महानिदेशक जे के जैना

11:17 AM (एक वर्ष पहले)

देश में 30 से 40 अलग-अलग प्रजाति का मछली पालन

Posted by :- vivek

आज देश में 30 से 40 अलग-अलग प्रजाति का मछली पालन हो रहा है यहां तक कि आप समुंदर में भी मछली पालन किया जा रहा है.-  उप महानिदेशक जे के जैना

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

देश में मछली उत्पादन में 21 गुना वृद्धि -उप महानिदेशक जे के जैना

Posted by :- vivek

1950 के दशक में देश में मछली का उत्पादन 7.50 लाख टन जो आज बढ़कर 62 लाख टन हो चुका है  यानी 21 गुना की वृद्धि हुई है. कैटफिश का उत्पादन 40 से 80 टन हो रहा है- उप महानिदेशक जे के जैना

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

4 करोड़ रुपए देसी गाय को बनाने के लिए कैपिटल सब्सिडी देने की योजना

Posted by :- vivek

4 करोड़ रुपए देसी गाय को बनाने के लिए कैपिटल सब्सिडी देने की योजना है जिसे सरकार देगी- अभिजीत मित्रा

11:03 AM (एक वर्ष पहले)

पशुपालकों को स्वावलंबी बनाना है मकसद- डॉ. अभिजीत मित्रा

Posted by :- vivek

डॉ. अभिजीत मित्रा जो एनिमल हसबंडरी कमिश्नर हैं. उन्होंने 'किसान तक समिट 2023' में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मंत्रालय अब सब्सिडी न देकर किसानों को उद्यमी बनाने की कोशिश कर रहा है. इसका मकसद पशुपालकों को स्वावलंबी बनाना है.

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

भारत देश किसानों का देश है- पद्म भूषण' आर बी सिंह 

Posted by :- vivek

किसानों की ताकत असीम है. भारत देश किसानों का देश है. अगर भारत को न्यू इंडिया बनाने की बात करते हैं, तो वहां पहुंचने की सड़क हर किसान के खेत से गुजरती है- पद्म भूषण' आर बी सिंह 

10:53 AM (एक वर्ष पहले)

साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से हम किसान तक पहुंचे

Posted by :- vivek

साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से हम किसान तक पहुंचे और हम जुड़ें: पद्म भूषण' आर बी सिंह 

10:45 AM (एक वर्ष पहले)

'पद्म भूषण' आर बी सिंह ने किसान तक समिट का किया शुभारंभ 

Posted by :- vivek

भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद और भारतीय कृष‍ि अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक 'पद्म भूषण' आर बी सिंह ने किसान तक समिट का किया शुभारंभ 

9:53 AM (एक वर्ष पहले)

'किसान तक समिट' में हिस्सा लेंगे देश के पद्मश्री किसान

Posted by :- vivek

किसान तक समिट 2023 के अंतिम और खास सत्र में उन किसानों से बात की जाएगी जिन्हें विपरीत हालात में खेती किसानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नागरिक अलंकरण पद्मश्री से नवाजा गया. इस सत्र में पद्मश्री किसान अपने अनुभव साझा करेंगे. इनमें सहारनपुर के प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह, बुलंदशहर के भारत भूषण त्यागी, सोनीपत के कंवल सिंह चौहान, बांदा के उमाशंकर पांडे और बिहार की राजकुमारी देवी शामिल हैं.

9:00 AM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे 'किसान तक' यूट्यूब चैनल का औपचारिक उद्घाटन

Posted by :- vivek

केंद्रीय कृष‍ि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 'किसान तक' यूट्यूब चैनल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस दौरान तोमर ''5 ट्रिलियन की रेस, किसान बनेगा बेस - भारतीय अर्थव्यवस्था और कृष‍ि की भूमिका'' विषय पर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे.

8:43 AM (एक वर्ष पहले)

डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला करेंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' का शुभारंभ

Posted by :- vivek

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला देश के अन्नदाता की खेत से खलिहान तक आवाज बने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे ''पशुधन - गांव का कामधेनु'' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए चर्चा को आगे बढ़ाएंगे.

8:27 AM (एक वर्ष पहले)

किसान तक समिट 2023 से लाइव कैसे जुड़ें?

Posted by :- vivek

किसान तक समिट 2023 में शिरकत करने आ रही देश की दिग्गज हस्तियों के विचाराें से रूबरू होने के लिए 'किसान तक' के सभी ड‍िजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ सकते हैं. इनमें किसान तक की वेबसाइट के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज शामिल हैं.

सोशल मीडिया के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

Visit Kisan Tak Website-  https://www.kisantak.in

Follow and Like us on Facebook- https://www.facebook.com/KisanTakChannel

Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/kisantak

Follow us on Twitter- https://twitter.com/KisanTakChannel

8:12 AM (एक वर्ष पहले)

'भारतीय कृष‍ि बाजार, अवसर एवं चुनौतियां' विषय पर होगी चर्चा

Posted by :- vivek

तीसरे सत्र में 11:15 बजे से 11:40 बजे तक एक्सपर्ट सत्र का आयोजन होगा. इसमें 'भारतीय कृष‍ि बाजार, अवसर एवं चुनौतियां' विषय पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. रमेश चंद बतौर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे. इसी विषय से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक अलग सत्र का आयोजन किया गया है. दिन में 11:40 बजे से 12:15 बजे तक होने वाले इस सत्र में कृष‍ि उत्पाद निर्यातक अशोक सेठी, धानुका के चेयरमैन आर जी अग्रवाल, जी-20 समिट में कृष‍ि से जुड़े मुद्दों की संयुक्त सचिव स्मिता सिरोही और नीलम पटेल के अलावा एसएफएसी के निदेशक संजीव गौतम कृष‍ि उत्पादों के बाजार के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा करेंगे.

7:57 AM (एक वर्ष पहले)

'किसान तक समिट' 2023 में 'पशुधन - गांव का कामधेनु' विषय पर होगी चर्चा

Posted by :- vivek

'किसान तक समिट' 2023 के दूसरे सत्र में 'पशुधन - गांव का कामधेनु' विषय पर चर्चा होगी. इस सत्र में खेती में पशु धन को संपदा के रूप में इस्तेमाल करने पर किसानों की आय में इजाफा होने के उपायों पर चर्चा होगी. पोल्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष रणपाल ढांडा, आनंदा डेयरी के चेयरमैन आर एस दीक्षित, एनीमल साइंस के उप महानिदेशक बी एन त्रिपाठी और मत्स्य विभाग के उप महानिदेशक जे के जैना इस चर्चा को सार्थक बनाएंगे.

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

'किसानों का भारत और भारत के किसान' विषय से चर्चा की होगी शुरुआत

Posted by :- vivek

'किसान तक समिट 2023' में चर्चा की शुरुआत 'किसानों का भारत और भारत के किसान' विषय पर भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद और भारतीय कृष‍ि अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक 'पद्म भूषण' आर बी सिंह द्वारा की जाएगी. जोकि सुबह 10:20 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा.

7:32 AM (एक वर्ष पहले)

'किसान तक समिट 2023' में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा चर्चाओं का दौर

Posted by :- vivek

देश की राजधानी दिल्ली स्थ‍ित एलटीजी सभागार में 14 मार्च को सुबह 9:30 बजे 'किसान तक समिट 2023' में दिन भर चलने वाली खेत खलिहान की चर्चाओं का दौर शुरू होगा. भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद और भारतीय कृष‍ि अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक 'पद्म भूषण' आर बी सिंह किसान तक समिट का शुभारंभ करेंगे.

7:24 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में 'किसान तक समिट' 2023

Posted by :- vivek

खेत, खलिहान और किसान के हर मुद्दे को टटोलने के लिए कृष‍ि क्षेत्र के पहले महामंच के रूप में  ''किसान तक समिट 2023'' का दिल्ली में आज आगाज होगा. इसके साथ ही ग्रामीण अंचल की सौंधी खुशबू को संचार के तमाम माध्यमों से जन जन तक पहुंचाने के लिए देश के अग्रणी मीड‍िया हाऊस 'इंडिया टुडे ग्रुप' के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' का भी औपचारिक शुभारंभ हाे जाएगा.