मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर 8 राज्यों से आए किसानां के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. किसान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अपनी किसानी से संबंधित विभिन्न मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया. किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचाने के उनके प्रयास सफल नहीं रहे हैं.
किसान प्रतिनिधियों के द्वारा केन्द्र सरकार से की गई मांगों में किसानों को लाभदायक न्यूनतम समर्थन मूल्य देना, राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा किसानों की कर्जमाफी, तीन कृषि कानूनां के विरूद्ध आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमे निरस्त करना, मार्केट गारंटी एक्ट सहित कुल 10 मांगें शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने इन मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: किसानों के अरमान पर फिरा पानी, ओले और बारिश ने तहस-नहस कर दी गेहूं-ज्वार की फसल
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. उल्लेखनीय है कि विभिन्न राज्यों के किसानों द्वारा केन्द्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर 2 मार्च को कन्याकुमारी से किसान यात्रा शुरू की गई. देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए यह यात्रा राजस्थान पहुंची है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today