फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2026 का आयोजनउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन परिसर में 6 से 8 फरवरी के बीच तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनी में प्रदेश भर के व्यक्तिगत बंगलों, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, पब्लिक पार्कों तथा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के उद्यानों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए इच्छुक उद्यान एवं गृहवाटिका प्रेमियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 16 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 से 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल http://upflowershowlko.com के माध्यम से किया जा सकता है.
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवेदक को पंजीकरण आवेदन की एक प्रति कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी. वहीं पंजीकृत उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं की जजिंग 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को निर्णायक टोलियों द्वारा की जाएगी.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से तथा फोन संख्या 0522-2975506 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
UP News: फार्मर रजिस्ट्री में बस्ती नंबर-1, अब तक 1.75 करोड़ से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today