दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हीं प्रयासों में से एक है दिल्ली को हरा-भरा बनाना ताकि प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक कम किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार दिल्ली में रहने वाले लोगों को मुफ्त पौधे दे रही है ताकि वे अपने घरों और आसपास की जगहों पर पौधे लगा सकें. ऐसे में क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं.
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में आईएआरआई पूसा से वन महोत्सव की शुरुआत की है. गोपाल राय ने वन महोत्सव में एक ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से अब लोगों को मुफ्त पौधा मिल सकेगा. लोग मुफ्त लेने के लिए इस पोर्टल पर आकार पौधे बुक करा सकेंगे. इस वर्ष लगभग 6 लाख से अधिक निःशुल्क पौध वितरण का लक्ष्य रखा गया है. महोत्सव का समापन 20 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में होगा. सात सप्ताह तक चलने वाला यह उत्सव दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा.
दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बताते हुए गोपाल राय ने कहा- पिछले आठ साल में राजधानी के प्रदूषण स्तर में करीब 30 फीसदी की कमी आयी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार 9 जुलाई से 20 अगस्त तक हर रविवार को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधे वितरित करके वन महोत्सव मनाएगी. अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 16 जुलाई को उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र के गढ़ी मांडू में मनाया जाएगा.
दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 5 साल में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली सरकार के दूसरे कार्यकाल तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. इस साल 52 लाख पौधे लगाकर सरकार चौथे साल में ही करीब 1 करोड़ 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेगी. यह लक्ष्य सभी 21 संबंधित विभागों की ग्रीन एजेंसियों द्वारा पूरा किया जाएगा.
गोपाल राय के मुताबिक राजधानी की 14 सरकारी नर्सरियों में निःशुल्क पौधे वितरित किये जायेंगे. इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधे भी शामिल होंगे. आंवला, करी पत्ता, एलोवेरा, गिलोय, नीम, अजवाइन, तुलसी और बेल पत्र जैसे पौधे प्रमुख हैं. पौधा वितरण के लिए http://dillifreetree.eForest.delhi.gov.in/ नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर लोग घर बैठे अपने पसंदीदा पौधे के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं.
इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदक को बुक किए गए पौधे के साथ एक सेल्फी खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इसके जरिए विभाग बांटे गए पौधों का रियल टाइम डाटा ट्रैक कर सकेगा. इस कार्यक्रम में उनके साथ नई दिल्ली के विधायक दुर्गेश पाठक, सोमनाथ भारती, शिव चरण गोयल, वीरेंद्र सिंह कादियान, जरनैल सिंह, प्रमिला टोकस, मदन लाल और आरडब्ल्यूए सदस्य और क्लब के बच्चे और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today