किसानों को जामुन का मिल रहा है रिकॉर्ड भाव, जानिए किस मंडी में है कितना रेट  

किसानों को जामुन का मिल रहा है रिकॉर्ड भाव, जानिए किस मंडी में है कितना रेट  

महाराष्ट्र की कई मंडियों में जामुन का न्यूनतम दाम 8000 से लेकर 18000 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. किसानों का कहना हैं कि बेमोसम बारिश के कारण जामुन के बाग बड़े पैमाने पर नष्ट हुए थे इसके चलते उत्पादन में भारी गिरावट आई है. आवक कम होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement
किसानों को जामुन का मिल रहा है रिकॉर्ड भाव, जानिए किस मंडी में है कितना रेट  किसानों को जामुन का मिल रहा है अच्छा भाव

इस समय आम का सीजन चल रहा है और बाज़ारो में आम की डिमांड काफी ज्यादा रहती है इसके चलते आमों के दाम असम छु रहे हैं किसानों को इस सीजन में अच्छा फायदा भी मिला है. फसलों का रजा कहा जाने वाला  फल आम है और ये सबसे मांगा बिकता है. लेकिन इस मामले में अब जामुन फ्रूट ने आम को पीछे छोड़ दिया है. इन दिनों महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में जामुन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. इस समय बाजार में 400 से लेकर 600 रूपये प्रति किलो जामुन का भाव किसानों को मिल रहा है. किसानों को इसे अच्छा मुनाफा मिल रहा है. किसानों का कहना हैं कि इस साल हुई बेमोसम बारिश के कारण जामुन के पेड़ों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. इसके चलते उत्पादन में भारी गिरावट आई है. इस वजह से बाजार में आवक कम पहुंच रही हैं.

छत्रपति संभाजीनगर शहर की जाधव मंडी में जामुन का न्यूनतम भाव 16000 रूपये प्रति क्विंटल मिला है जबकि अधिकतम दाम 18000 रूपये प्रति क्विंटल रहा है.इस साल जिन किसानों के पास जामुन है उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा हैं.

उत्पादन में आई है भारी कमी 

किसानों का कहना हैं कि बेमोसम बारिश के कारण इस साल जामुन के बागों को भी भारी नुकसान हुआ हैं इसके चलते उत्पादन में कमी आई हैं जामुन को मिल रहे रेकॉर्ड के से सभी किसानों को फायदा नहीं है जिनके पास जामुन बचा हैं उनको मुनाफा मिल रहा है. छत्रपति संभाजीनगर शहर के जाधव मंडीमें एक किसान की जामुन की दो टोकरियां 16,000 रुपये में बिकी है. कीमतों में इतनी बढ़तोरी के बावजूद एक घंटे के भीतर हाथों-हाथ जामुन बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mandi Rates: केले का दुश्मन बना आम, बुरी तरह घट गए दाम, जान‍िए क‍िस मंडी में क‍ितना चल रहा है रेट

व्यापारी खुद आकार खरीदी कर रहे हैं 

जामुन का उपयोग औषधीय उत्पादन के लिए भी किया जाता है.खासतौर कपड़ों को रगने के लिए भी जामुन के रंग का उपयेग किया जाता हैं इसलिए कई कंपनियों की तरफ से जामुन फल की डिमांड हमेशा रहती है कंपनी सीधे कई किसानों से जामुन खरीदती है और किसानों को इसे अच्छा मुनाफा मिल रहा हैं. इस समय व्यापरी भी खुद किसानो के खेत में जाकर जामुन खरीद रहे है, इसलिए किसानों का आने-जाने का खर्चा भी बच रहा हैं.  

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम

  • जलगांव  मंडी में 15 जून को जामुन का न्यूनतम दाम 8000 रूपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि अध‍िकतम दाम 12000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • छत्रपति संभाजीनगर मंडी में जामुन का न्यूनतम दाम 16000, अध‍िकतम 18000 रुपये क्व‍िंटल रहा.
  • पुणे  मंडी में जामुन का  न्यूनतम दाम 7000., अध‍िकतम 25000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  •  मुंबई की  मंडी जामुन का  न्यूनतम दाम 11000, अध‍िकतम 15000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

POST A COMMENT