Cyclone Biparjoy: अगले 48 घंटे हैं बेहद अहम, पढ़ें बिपरजॉय से जुड़े 5 जरूरी अपडेट

Cyclone Biparjoy: अगले 48 घंटे हैं बेहद अहम, पढ़ें बिपरजॉय से जुड़े 5 जरूरी अपडेट

मौसम विभाग ने आज इसे लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बने गहरे दवाब का क्षेत्र अब तूफान का रूप ले चुका है. समुद्र में उतरे मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी गयी है. आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और इसके गहरा होने से मानसून का केरल तट की ओर आगमन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
Cyclone Biparjoy: अगले 48 घंटे हैं बेहद अहम, पढ़ें बिपरजॉय से जुड़े 5 जरूरी अपडेटअगले 48 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में आगे बढ़ेगा बिपोर्जॉय

चक्रवात बिपरजॉय  अगले 48 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में और तेज हो जाएगा और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा. पश्चिम-मध्य और दक्षिण अरब सागर के आस-पास के क्षेत्र, और उत्तर केरल, कर्नाटक और गोवा के तटों पर तूफान से सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात बिपोर्जॉय अगले 48 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज हो जाएगा और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात 'बिपरजॉय' तेजी से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है और अगले 48 घंटों के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है. मौसम एजेंसी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान चक्रवात उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. हालांकि, आईएमडी ने अभी तक भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान सहित अरब सागर से सटे देशों पर किसी बड़े प्रभाव की आशंका नहीं जताई है.

अगले तीन से चार दिनों में गंभीर चक्रवाती तूफान की आशंका

अगले तीन से चार दिनों तक इस सिस्टम के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बने रहने की आशंका है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, चूंकि तूफान की समुद्री यात्रा लंबी है, इसलिए अनुकूल परिस्थितियों के कारण यह और भी तेज हो सकता है. संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए गुजरात सरकार पूरी तरह तैयार है. ऐसे में आइए जानते हैं बिपरजॉय से जुड़े 5 जरूरी अपडेट.

ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में और भयानक हो जाएगा ये तूफान, IMD ने बताया क्या होगा मौसम और मॉनसून पर असर

बिपरजॉय  से जुड़े 5 जरूरी जरूरी अपडेट

  1. गुजरात सरकार ने बुधवार को कहा कि वह संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुजरात में मछुआरों को 14 जून तक अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है.
  2. आईएमडी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि चक्रवात से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में 9 से 11 जून के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों को प्रभाव का सामना करने की संभावना है.
  3. चक्रवात बिपरजॉय  का प्रभाव कई दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में महसूस किए जाने का अनुमान है. आईएमडी ने इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के लिए हवा की चेतावनी जारी की है.
  4. आईएमडी ने कर्नाटक के तट पर मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है कि वे अगली सूचना तक खतरनाक मौसम की स्थिति और खराब समुद्र का हवाला देते हुए अरब सागर में ना जाएं.
  5. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) के अनुसार, मंगलुरु से करवार तक तट के साथ 2.3-3.2 मीटर की सीमा में ऊंची लहरें होने की संभावना है.
POST A COMMENT