चक्रवात बिपरजॉय अगले 48 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में और तेज हो जाएगा और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा. पश्चिम-मध्य और दक्षिण अरब सागर के आस-पास के क्षेत्र, और उत्तर केरल, कर्नाटक और गोवा के तटों पर तूफान से सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात बिपोर्जॉय अगले 48 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज हो जाएगा और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ जाएगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात 'बिपरजॉय' तेजी से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है और अगले 48 घंटों के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है. मौसम एजेंसी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान चक्रवात उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. हालांकि, आईएमडी ने अभी तक भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान सहित अरब सागर से सटे देशों पर किसी बड़े प्रभाव की आशंका नहीं जताई है.
अगले तीन से चार दिनों तक इस सिस्टम के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बने रहने की आशंका है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, चूंकि तूफान की समुद्री यात्रा लंबी है, इसलिए अनुकूल परिस्थितियों के कारण यह और भी तेज हो सकता है. संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए गुजरात सरकार पूरी तरह तैयार है. ऐसे में आइए जानते हैं बिपरजॉय से जुड़े 5 जरूरी अपडेट.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में और भयानक हो जाएगा ये तूफान, IMD ने बताया क्या होगा मौसम और मॉनसून पर असर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today