Advertisement

Agriculture News: गुजरात में शाम करीब 6 बजे तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

क‍िसान तक Delhi | Jun 16, 2023, 7:15 AM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय/ cyclone biparjoy, पहलवानों का प्रदर्शन/wrestlers protest, मॉनसून 2023 अपडेट/ IMD Monsoon Update, मंडियों में फसलों की खरीदारी, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी/rainfall forecast and warnings, हीट वेव का प्रभाव/Heat Wave, फसल का मुआवजा/crop compensation, एमएसपी/MSP पर खरीदारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना/PM-Kisan Yojana में आज क्या है नई बात, एपीडा/APEDA द्वारा फसलों का निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें/Agriculture News Update, आज का मौसम/Latest Weather News Update और खेती-किसानी/Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स/Live Updates-

cyclone Biparjoy: आज देर रात गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवात बीपरजॉय cyclone Biparjoy: आज देर रात गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवात बीपरजॉय

अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार देर रात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों से टकराएगा. यह चक्रवात थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन इसका खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Weather Update, किसानों का प्रदर्शन/Farmer Protest, फसल मुआवजा/Crop Compensation, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, एमएसपी/MSP पर फसलों की खरीदारी और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

4:09 PM(2 वर्ष पहले)

गुजरात के भुज में तेज हवाएं और भारी बारिश

Posted by :- prachi

गुजरात के भुज में तेज हवाएं और भारी बारिश. आज शाम गुजरात तट से टकराएगा 'बिपारजॉय'.

3:41 PM(2 वर्ष पहले)

गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश

Posted by :- prachi

गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश का सिलसिला जारी. आपको बता दें आईएमडी के मुताबिक आज शाम 'बिपारजॉय' गुजरात तट से टकराएगा जिस वजह से यहां मौसम बिलकुल बदल चुका है. यहां देखें यह विडियो.

3:38 PM(2 वर्ष पहले)

चक्रवात 'बिपारजॉय' की ड्रोन से ली गई तस्वीरें

Posted by :- prachi

गुजरात के कच्छ में चक्रवात 'बिपारजॉय' का जायजा लेने के लिए ड्रोन से ली गई तस्वीरें.

2:45 PM(2 वर्ष पहले)

आईएमडी द्वारा सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात की चेतावनी

Posted by :- prachi

सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात की चेतावनी: वीएससीएस (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) बिपरजॉय आज रात बहुत ही गंभीर तूफान के रूप में जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास से गुजरेगा. आईएमडी ने जानकारी साझा करते हुए लोगों को सचेत किया है.

 

1:59 PM(2 वर्ष पहले)

पीड़ा में पुष्कर के जामुन किसान, मौसम के सितम ने छीनी फसल की जान

Posted by :- Sandeep kumar

पुष्कर. एक ऐसा कस्बा जिसका नाम धार्मिक रूप से तो दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन खेती के लिहाज से भी देश में इसका नाम है. जयपुर, दिल्ली और मुंबई सहित लगभग पूरे उत्तर भारत में जो स्वादिष्ट, मीठे और काले जामुन आप इन दिनों खा रहे हैं, बहुत संभव है कि ये जामुन पुष्कर से तीन किलोमीटर दूर एक बेहद छोटे से गांव गनाहेड़ा के किसी बगीचे से टूटकर गए हों. दरअसल, गनाहेड़ा और आसपास के गांवों में जामुन के सैंकड़ों बगीचे हैं. यहां के किसान पारंपरिक फसलें ना लेकर इस जामुन के व्यवसाय में शामिल हैं और संपन्न हैं,लेकिन दुनियाभर में खेती के लिए चुनौती बना क्लाइमेट चेंज से जामुन के किसान भी अछूते नहीं हैं. 

12:57 PM(2 वर्ष पहले)

गुजरात की तरफ बढ़ रहा तूफान, स्पीड है 150km प्रति घंटा

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक आज शाम चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने वाला है. बिपरजॉय का असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून यानी आज चक्रवात बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा. वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि चक्रवात बिपरजॉय टकराने से पहले थोड़ा कमजोर पड़ने लगा है. वहीं देखना यह होगा कि शाम तक इसके क्या हालात रहते हैं.  सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने अब तक 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.

12:14 PM(2 वर्ष पहले)

अन्ना हजारे ने बनाया अनोखा अनाज बैंक, सूखे खेतों तक पहुंचाया पानी

Posted by :- Sandeep kumar

समाजसेवी अन्ना हजारे को लोग भ्रष्टाचार के ख‍िलाफ लड़ने वाले शख्स के तौर पर ही जानते हैं. लेक‍िन, कम ही लोगों को पता होगा क‍ि उन्होंने खेती-क‍िसानी के ल‍िए अहम योगदान द‍िया है. 15 जून 1937 को पैदा हुए अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर से आते हैं जहां बड़े पैमाने पर खेती होती है. उनका गांव रालेगण सिद्धि इसी ज‍िले में है. उन्होंने क‍िसानों की परेशान‍ियों को बहुत नजदीक से देखा है. इसील‍िए उन्होंने 1980 में, सूखे या फसल की विफलता के समय जरूरतमंद किसानों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मंदिर में अनाज बैंक की शुरुआत की थी. 

11:56 AM(2 वर्ष पहले)

क्यों मनाया जाता है विश्व वायु दिवस, क्या है इसका आपकी जिंदगी से कनेक्शन

Posted by :- Sandeep kumar

क्या आपने कभी सोचा है हवा के बिना जिंदगी कैसी होगी?  इस सवाल को उस माहौल में पूछा जाए जब हर तरफ गर्मी से लोगों का बुरा हाल तो उन्हें सिर्फ एक ही आस है कहीं से ठंडी हवा चल जाए बस. ऐसे में समझा जा सकता है कि हवा के बिना जिंदगी की कल्पना करना ही मुश्किल है. जिसे हम सिर्फ हवा समझ रहे हैं जिससे पसीना सूख जाता है, गर्मी नहीं लगती, वह ऊर्जा का भी एक अहम रूप है. इसका इस्तेमाल कई जरूरी कार्यों में हो सकता है. इसी मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए हुई हवा, वायु और विंड के लिए एक खास दिन की शुरुआत जिसे विश्व वायु दिवस या World Wind day के रूप में मनाया जाता है.

11:10 AM(2 वर्ष पहले)

किसान AI की मदद से पहचानेंगे फसल रोग और करेंगे खुद इलाज

Posted by :- Sandeep kumar

बीते कुछ सालों में किसानों के लिए खेती को घाटे का सौदा बनाने में फसल रोगों के प्रकोप ने अहम भूमिका निभाई है. अत्याधुनिक तकनीक की मदद से किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लि‍ए एआई का सहारा लिया गया है. भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने एआई आधारित एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसकी मदद से किसान खुद अपनी फसलों के डॉक्टर बन सकेंगे. इसे 'फसलों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित रोग पहचान तंत्र' यानी AI-DISC नाम दिया गया है. एआई डिस्क का पूरा नाम 'डिजीज आइडेंटिफिकेशन सिस्टम फॉर क्रॉप्स' है. 

9:53 AM(2 वर्ष पहले)

यूपी-बिहार सहित कई इलाकों में अब भी गर्मी का कहर जारी

Posted by :- Sandeep kumar

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं चिलचिलाती गर्मी तो कहीं बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. भारत के तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मौसम में यह बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे कई राज्यों में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (15 जून) को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में आज तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

9:38 AM(2 वर्ष पहले)

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात तट पहुंचने पर कमजोर होने की संभावना

Posted by :- prachi

आईएमडी की नई भविष्यवाणी के अनुसार, लैंडिंग के समय बिपरजॉय की संभावित गति 115 किमी प्रति घंटे होगी. इसका मतलब यह है कि अब यह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान नहीं होगा जैसा कि पहले भविष्यवाणी की गई थी लेकिन, यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान होगा. यानी अभी भी इसका खतरा बना हुआ है. हालांकि चक्रवात ने अब अपनी तीव्रता खो दी है. लैंडफॉल के तुरंत बाद चक्रवात के काफी कमजोर होने की संभावना भी जताई जा रही है.

9:22 AM(2 वर्ष पहले)

गेटवे ऑफ इंडिया पर उठ रही ऊंची लहरें

Posted by :- prachi

गेटवे ऑफ इंडिया पर उठ रही ऊंची लहरें, चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात में दस्तक देने की आशंका. मुंबई में सुबह 10.29 बजे हाई टाइड आने की उम्मीद जताई गई है.

9:19 AM(2 वर्ष पहले)

गुजरात के कई जिलों में ऊंची लहरों के साथ भारी बारिश की आशंका

Posted by :- prachi

IMD के महानिदेशक, डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने चक्रवात बिपरजॉय को विनाशकारी बताते हुए कहा कच्छ में 2-3 मीटर ऊंची लहरें और पोरबंदर और द्वारका जिलों में तेज़ हवा की गति के साथ अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है.

9:08 AM(2 वर्ष पहले)

आखिर क्या है दूध महंगा होने की वजह?

Posted by :- prachi

बीते दो-तीन साल की बात करें तो दूध के बेहताशा दाम बढ़े हैं. डेयरी कंपनियों ने तीन महीने में दो-दो बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पड़ता है. एक बार को तो ग्राहक भी सोचने को मजबूर हो जाता है कि दूध पर ऐसी कौन सी गाज गिर रही है जो लगातार दाम बढ़ रहे हैं. गर्मियों में दूध के दाम बढ़ने का गणित तो ग्राहक निकाल लेता है, लेकिन जब सर्दियों में दाम बढ़ते हैं तो रिटेल ग्राहक सोचने को मजबूर हो जाता है. और बीते तीन साल से यही हो रहा है. गर्मियों की बात तो छोड़िए सर्दियों में भी दूध के दाम बढ़ रहे हैं. दाम बढ़ने के पीछे की वजह क्या. है, ऐसे वो कौन से बड़े कारण हैं जो डेयरी कंपनियां लगातार दाम बढ़ाने को मजबूर हैं. इन्हीं सब वजह को जानने के लिए किसान तक ने बात की गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (गडवासु), लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रंजीत सिंह से.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

8:31 AM(2 वर्ष पहले)

देर रात गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवात बिपरजॉय, तटीय इलकाओं में हाई अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

6 जून को अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार देर रात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों से टकराएगा. यह चक्रवात थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन इसका खतरा कम नहीं हुआ है. तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात का असर केवल गुजरात और महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं रहेगा. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा.