चरखी दादरी जिले के सांतौर गांव के खेतों में लगी भीषण आग को बुझाते समय आग की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने से किसानों की करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलती गई. बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक किसान के शव का दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. भाजपा नेता बबीता फोगाट और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
बता दें कि गांव सांतोर में मंगलवार दोपहर बाद गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ खेतों में पहुंचे और जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान करीब 45 वर्षीय किसान जयप्रकाश अपने खेत में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचा तो भीषण आग की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो किसान खेतों में मृत मिले.
ये भी पढ़ें: Fasal Bima Yojana: हरियाणा के इन 7 जिलों में इस बार नहीं मिलेगा फसल बीमा का लाभ, किसान जान लें वजह
सदर थाना पुलिस ने खेतों में पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन सतबीर व सुरेंद्र सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में आग को बुझाने के प्रयास में किसान जयप्रकाश की मौत हुई है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजा की मांग उठाई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today