Wheat Price: MP की मंड‍ियों में गेहूं की नई आवक शुरू, फिर भी ऊंचे चल रहे दाम, जानिए अन्‍य जगह क्‍या है हाल

Wheat Price: MP की मंड‍ियों में गेहूं की नई आवक शुरू, फिर भी ऊंचे चल रहे दाम, जानिए अन्‍य जगह क्‍या है हाल

इन दिनों देशभर की मंडियों में गेहूं की कीमत एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. इस बीच मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है. उज्‍जैन में नई आवक के बावजूद कीमतें बढ़‍िया मिल रही है. आने वाले दिनों में आवक बढ़ने का अनुमान है.

Advertisement
MP की मंड‍ियों में गेहूं की नई आवक शुरू, फिर भी ऊंचे चल रहे दाम, जानिए अन्‍य जगह क्‍या है हालगेहूं का मंडी भाव

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की नई आवक मध्‍य प्रदेश की मंडि‍यों में पहुंचने लगी है. मध्‍य प्रदेश का मालवा क्षेत्र गेहूं की खेती के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है और बड़े पैमाने पर किसान यहां गेहूं की फसल लेते हैं. यहां के सीहोर का शरबती गेहूं दुनियाभर में अपनी क्ववालिटी के लिए मशहूर है, जो अन्‍य किस्‍मों से काफी महंगा बिकता है. नई आवक के बावजूद मालवा क्षेत्र की उज्‍जैन मंडी में किसानों को गेहूं के दाम अच्‍छे मिल रहे हैं. वर्तमान में उज्‍जैन मंड‍ी में मिल क्‍वालिटी के गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2438 रुपये प्रति क्विंटल बनी हुई है, जबकि‍ अध‍िकतम कीमत 2442 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है. वहीं, सामान्‍य किस्‍म के गेहूं की कीमत 2395 रुपये पर स्थिर है. बीते दिन उज्‍जैन में सामान्‍य गेहूं न्‍यूनतम 2275 रुपये और अध‍िकतम 3000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका. इसके अलावा लोकवन गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल में बिका और मिल क्‍वालिटी का गेहूं  2434 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

बता दें कि इन दिनों देशभर की मंडियों में गेहूं की कीमत एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. अब केंद्र सरकार आम उपभोक्‍ता को गेहूं सस्‍ते में उपलब्‍ध कराने के लिहाज से कदम उठा रही है. इसके लिए सरकार ई-नीलामी के माध्‍यम से मिल मालिकों और ट्रेडर्स को गेहूं बेच रही है, लेकिन इससे किसानों को नुकसान होना तय माना जा रहा है, क्‍योंकि थोक मंडियों में कीमतें गिरेंगी. हाल ही में सरकार ने गेहूं नीलामी की मात्रा 4.5 लाख टन प्रति सप्‍ताह कर दी है. पहले यह 1.5 लाख टन थी, जबकि‍ शुरूआत में यह मात्रा 75 हजार टन थी. जानिए मध्‍य प्रदेश और देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…  

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (13 फरवरी)

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल
पचौर (राजगढ़)     NA 2900 2960
गाडरवाड़ा (नरसि‍ंंहपुर) मिल क्‍वालिटी 2800 2800
दतिया    NA 2900 2900
सतना  NA 2659 2659
सेंधवा  NA 2950 2950
कटनी मिल क्‍वालिटी 2760 2760
सीधी     मिल क्‍वालिटी 2490 2490
इंदौर     मिल क्‍वालिटी 2962   3212 

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का भाव (13 फरवरी)

मंडी वैरायटी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)
जम्बूसर (गुजरात) NA 2800 3400
बस्‍सी (राजस्‍थान) NA 2811 3070
बंथरा (यूपी)  दारा 3009 3029
आनंदनगर (यूपी) दारा 2300 2400
बोलपुर (बंगाल) सोनालिका 2700 2900
सैंथिया (बंगाल) सोनालिका 2700 2900
मंगरोल (गुजरात) लोकवन 2750 3050
POST A COMMENT