सरसों की नई आवक आने वाली है. खेतों में अभी सरसों की फसल लगी है जो कुछ दिनों बाद निकलने लगेगी. उससे पहले राजस्थान में सरसों के मंडी भाव में तेजी देखी जा रही है. यहां सरसों का औसत मूल्य 5329 रुपये प्रति क्विंटल तो न्यूनतम दाम 4300 रुपये और अधिकतम भाव 6011 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. इसी में टोंक जिले की मालपुरा मंडी है जहां सरसों का अधिकतम भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.
मंडी | न्यूनतम भाव (/क्विंटल में) | अधिकतम भाव (/क्विंटल में) |
मालपुरा | 4975 रुपये | 6200 रुपये |
जोधपुर (अनाज) | 5000 रुपये | 5400 रुपये |
बस्सी | 4690 रुपये | 5521 रुपये |
सूरतगढ़ | 5229 रुपये | 5229 रुपये |
गोलूवाला | 5617 रुपये | 5617 रुपये |
इकलेरा | 4800 रुपये | 5350 रुपये |
खानपुर | 5000 रुपये | 5725 रुपये |
दूनी | 4700 रुपये | 5100 रुपये |
जैतसर | 5155 रुपये | 5155 रुपये |
रेवाड़ी मंडी में सरसों का न्यूनतम दाम 5650 रुपये, मॉडल प्राइस 5650 रुपये और अधिकतम भाव 6105 रुपये दर्ज किया गया. यह भाव 29 जनवरी का है. इसी तरह लडवा में सरसों का न्यूनतम भाव 5425 रुपये, मॉडल भाव 5580 रुपये और अधिकतम भाव 5600 रुपये दर्ज किया गया. उकलाना मंडी में सरसों का न्यूनतम भाव 2222 रुपये, मॉडल और अधिकतम भाव भी 2222 रुपये ही दर्ज किया गया.
इसी तरह मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी समिति, कोलारस में 29 जनवरी को सरसों का न्यूनतम भाव 5395 रुपये प्रति क्विंटल, मॉडल प्राइस 5395 रुपये और अधिकतम भाव भी 5395 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. यहां की बीना मंडी में सरसों का न्यूनतम भाव 5000 रुपये, मॉडल प्राइस 6770 रुपये और अधिकतम भाव 6900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. गुजरात की धनेरा मंडी में बुधवार को सरसों की न्यूनतम दाम 5055 रुपये, मॉडल प्राइस 5220 रुपये और अधिकतम भाव 5350 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today