Advertisement
देसी जुगाड़ से युवक ने आधे से भी कम कीमत में बना दी हैचरी, देखें वीडियो

देसी जुगाड़ से युवक ने आधे से भी कम कीमत में बना दी हैचरी, देखें वीडियो

Bihar Success Story: सरकारी टीचर होने के साथ ही गौतम कुमार पिछले दो साल से पोल्ट्री के व्यवसाय से जुड़े हुए है. किसान तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि बाहर से चूजा खरीदने से बढ़िया है कि वो खुद ही हैचरी मशीन की मदद से चूजा तैयार किया जाए. लेकिन बाजार में 500 अंडों से चूजा तैयार करने वाली मशीन की कीमत 25 हजार के आसपास है. वहीं उन्होंने खुद 10 हजार की कीमत में देसी जुगाड़ करके हैचरी बनाई है. उन्होंने लकड़ी, प्लाइवुड, थर्माकोल, कंट्रोलर मीटर की मदद से बनाई है.