Advertisement
किसान ने की खुदकुशी तो बच्ची ने CM को लिखी चिठ्ठी, सुनकर आपके भी आ जाएंगे आंसू, देखें Video

किसान ने की खुदकुशी तो बच्ची ने CM को लिखी चिठ्ठी, सुनकर आपके भी आ जाएंगे आंसू, देखें Video

हिंगोली जिले के सेगांव खोड़के गांव की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किसान की बेटी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिठ्ठी लिखी है. उसने इस चिठ्ठी में कहा है क‍ि मेरे बाबा भगवान के घर चले गए हैं. आप मेरे बाबा को घर पर वापस भेज दीजिये. मेरे बाबा को कहना क‍ि आपकी बेटी घर पर राह देख रहीं है...दरअसल कुछ दिन पहले सेगांव के रहने वाले किसान नारायण खोड़के ने खेती में मिल रहे घाटे और कर्ज के कारण खुदखुशी कर ली थी. मृतक किसान नारायण की बेटी, किरण खोड़के नें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर अपने प‍िता को मांग रही है. उसका मानना है क‍ि सरकार का स‍िस्टम उसके प‍िता की मौत के ल‍िए ज‍िम्मेदार है.