scorecardresearch
advertisement
क्या है Urea Poisoning जो पशुओं की जान तक ले सकती है, किसान ऐसे करें उपचार, देखें Video

क्या है Urea Poisoning जो पशुओं की जान तक ले सकती है, किसान ऐसे करें उपचार, देखें Video

वर्तमान समय में पशुपालन किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है. कमाई के लिहाज से भी पशुपालन किसानों और पशुपालकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. ऐसे में पशुपालकों के लिए ये जानना जरूरी है कि आप अपने पशुओं के रखरखाव और बेहतर खानपान की जानकारी रखें. वहीं गांव में पशुपालन करने में किसान कई बार ऐसी गलती कर देते हैं जिससे उनके पशुओं की जान चली जाती है. दरअसल गांव के किसान पशुओं को चारागाह या हरी घास वाले खेतों में छोड़ देते हैं. ऐसे में बरसात के दिनों में कई बार पशु विषाक्त घास भी खा लेते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है.

TAGS: