Advertisement
'जीविका' ग्रुप के जरिए बदल रही है महिलाओं की जिंदगी, देखें वीडियो

'जीविका' ग्रुप के जरिए बदल रही है महिलाओं की जिंदगी, देखें वीडियो

 

Bihar News: बिहार में ग्रामीण महिलाओं के लिए राज्य सरकार (Bihar Government) जीविका योजना (Jivika Scheme) जैसी तमाम स्कीम चला रही हैं. बिहार के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जीविका के ज़रिये अपने जीवन में काफी बदलाव पास रही है. वहीं ये आज आर्थिक रूप से मज़बूत होने की ओर अग्रसर है. ऐसी ही कुछ महिलाओं से हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जीविका ग्रुप से लोन लेकर वो खेती कर रही हैं. जिससे वो अपनी लग पहचान बन रही हैं. ये महिलाएं मशरूम की जैविक तरह से खेती कर रही हैं. इसी खेती के जरिए वो अपना परिवार चलाती हैं.