आजकल हर सब्जी के दाम आसमान (Vegetables Price Hike) छूने लगे हैं. जहां एक तरफ टमाटर के दामों (Tomato Price) ने सुर्खिया बटोरी थी. वहीं अब लोगों को धनिया-मिर्ची के रेट भी रुला रहे हैं. और बड़ी बात ये है कि पहले दुकानदार ग्राहको को फ्री में धनिया-मिर्ची में दे देते थे. अब आलम ये है कि फ्री तो छोड़िए लोगों को 10 से 20 में भी धनिया मिर्ची नहीं मिल पा रही है. जब किसान तक नोएडा की हरौला मंडी में सब्जियों के दाम जानने पहुंचा तो सब्जीवाले ने रिर्पोटर को भी फ्री में धनिया मिर्ची देने से साफ इंनकार कर दिया. जब रिर्पोटर ने सब्जीवाले से फिर देने को कहा तो दुकानदार गुस्से से लाल हो गया. इस वीडियो में देखिए कैसे दुकानदार से लेकर महिलाएं भी फ्री में धनिया मिर्ची ना मिलने से कितनी परेशान हैं..
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today