Advertisement
टमाटर बिक रहा 170 रुपये किलो, किसान को क्या मिल रहा?, देखें वीडियो

टमाटर बिक रहा 170 रुपये किलो, किसान को क्या मिल रहा?, देखें वीडियो

Jaipur Tomato Price: पिछले लगभग एक महीने से टमाटर के भाव (Tomato Price Hike) ने बाजार में हाहाकार मचाया हुआ है. देशभर में टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर 170 रुपये किलो तक ग्राहकों को मिल रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि महंगे होते टमाटर का फायदा क्या किसानों (Tomato Farmers) को मिल रहा है? किसान तक ने इस सवाल के जवाब ढूंढें हैं. जवाब यही आया है कि महंगाई के बीच टमाटर उगाने वाले किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. टमाटर के किसान पप्पू बेहद दुखी हैं. किसान तक से कहा कि “भाव भले ही कहीं भी पहुंच जाएं. किसानों को कोई फायदा नहीं होता. क्योंकि फिलहाल मुझे 40-45 रुपये किलो का भाव मिल रहा है.