scorecardresearch
advertisement
अंगूर नहीं इस Fruit से तैयार की गई ये Wine, सेहत के लिए है फायदेमंद, देखें Video

अंगूर नहीं इस Fruit से तैयार की गई ये Wine, सेहत के लिए है फायदेमंद, देखें Video

 

अनार से न सिर्फ किसानों की किस्मत बदल रही है बल्कि अब महाराष्ट्र में बड़े भू भाग पर अनार की खेती की जा रही है. अनार की ऐसी किस्म भी मौजूद है जो न सिर्फ भरपूर उत्पादन देती है बल्कि इससे सेहत भी दुरुस्त होती है . वहीं अब तक अंगूर से बनी हुई वाइन का स्वाद तो बहुत लोगों ने चखा होगा लेकिन अब अनार से भी वाइन बनना शुरू हो चुकी है. अनार की वाइन का स्वाद के साथ-साथ इसके फायदे भी ज्यादा है. हालांकि इसमें अल्कोहल की मात्रा 16 परसेंट है. जबकि इसका नियमित सेवन करने से शरीर को कई कई फायदे भी होते हैं. हालांकि अभी संस्थान के द्वारा जो वाइन तैयार की गई है उसकी कीमत ₹1600 रखी गई है.