Advertisement
पानी के बिना तरस रहा ये गांव, सुनिए ग्रामीणों का दर्द, चुनाव पर बोली बड़ी बात, देखें Video

पानी के बिना तरस रहा ये गांव, सुनिए ग्रामीणों का दर्द, चुनाव पर बोली बड़ी बात, देखें Video

गया जिले के टिकारी प्रखंड के गुजरिया चक गांव के लोगों ने कहा पानी की समस्या से खेती हो रही प्रभावित. राज्य के दो मंत्री गया जिले से रखते हैं तालुक. वहीं किसान इस बार अपना मिजाज चुनाव के अनुसार बना रहा है. किसान तक की टीम ने गया जिले के लोगों से खेती में आने वाली दिक्कतों को लेकर बात कि तो उनका साफ कहना था कि खेती में सरकारी योजनाए के मिलने का मिला जुला असर है, लेकिन जिले में घटते पानी के जलस्तर से खेती पर ख़तरा मंडरा रहा है.