Advertisement
पानी की किल्लत से जूझ रहा ये गांव, सरकार की योजनाएं भी हुई फेल, देखें Video

पानी की किल्लत से जूझ रहा ये गांव, सरकार की योजनाएं भी हुई फेल, देखें Video

Bihar के कैमूर की पहाड़ियों की गोद में बसा गांव रामगढ़ में रोजगार का मुख्य साधन खेती और मजदूरी है. इसके सहारे यहां के लोग अपनी जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं किसान तक ने जब यहां के लोगों से जानने का प्रयास किया की उनकी जीवन की गाड़ी चलाने में सरकार की योजना कितनी कारगर साबित हो रही हैं, तो उन्होंने ने बताया कि उनके गांव तक सरकारी योजना की रफ़्तार धीमी है. गांव में सरकारी पानी टंकी वार्ड स्तर पर लगाए गए हैं, लेकिन पानी समय से नहीं आती है. वहीं पशुपालन से जुड़ी कई योजनाएं कार्य कर रही हैं. मगर कई लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. इसके साथ स्कूल है लेकिन शिक्षक के अभाव में पढ़ाई नियमित रूप से नहीं हो पाती है..