Advertisement
Mango की मिठास के लिए इस बार खर्च करने होंगे ज्यादा रुपए, उत्पादन में होगी भारी गिरावट

Mango की मिठास के लिए इस बार खर्च करने होंगे ज्यादा रुपए, उत्पादन में होगी भारी गिरावट

जलवायु परिवर्तन एक ऐसा विषय बन चुका है जिसको लेकर पूरा विश्व चिंतित है.जलवायु परिवर्तन से न सिर्फ फैसले प्रभावित हो रही है बल्कि फलों का उत्पादन भी प्रभावित होने लगा है.बेमौसम बारिश के साथ-साथ अनियंत्रित तापमान की वजह से सभी जीव जंतु परेशान है. आम की फसल में बौर जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाते हैं और फरवरी महीने में पूरे पेड़ पर बौर भर जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. लखनऊ का मलिहाबाद क्षेत्र दशहरी आम के लिए पूरे विश्व में मशहूर है लेकिन यहां के आम के पेड़ इस बार सुने पड़े हैं. पेड़ में आम की बोर ना के बराबर है .