scorecardresearch
advertisement
OMG! Lucknow के इस शख्स ने 30 सालों से नहीं खरीदी सब्जी, गमले में उग रहे हैं आम और जामुन

OMG! Lucknow के इस शख्स ने 30 सालों से नहीं खरीदी सब्जी, गमले में उग रहे हैं आम और जामुन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब्जी मैन के नाम से मशहूर विनोद कुमार पांडे ने अपने घर को सब्जी के अलग-अलग किस्म की पौधों से इस तरह से सजाया है जिसे देखने के लिए हर रोज दूर से लोग आते हैं । पेस्टिसाइड कंपनी में काम करने वाले विनोद कुमार को पता है कि किस तरीके से आम आदमी की जिंदगी में सब्जी और अनाज के उत्पादन में कीटनाशक जहर घोल रहा है। इसलिए उन्होंने अपने घर पर ही फल और सब्जी उगाने का फैसला किया। वह आज 30 सालों से हर तरह की सब्जी को अपने गमले में ही उगाते हैं

TAGS: