राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने देश की पहली कमल की एक नई किस्म को विकसित किया. नमो 108 किस्म कई मायनों में खास है. गुलाबी रंग के इस कमल की खूबसूरती के साथ-साथ इसमें 108 पंखुड़ियां होती है. वही इस प्रजाति के पौधे में पूरे साल फूल खिलते हैं. राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ.अजीत कुमार ने बताया यह देश की पहली कमल की वैरायटी है. अब तक जो भी वैरायटी मौजूद थी वह सब विदेशी थी. इस वैरायटी की सबसे खास बात है कि इसके फूल के साथ-साथ इससे इत्र भी बनाया जा सकता है और इसकी रेशों से कपड़े का भी निर्माण हो सकेगा. यहां तक की इसके औषधी फायदे भी बहुत है किसान तालाब , छोटे गड्ढे और गमले में भी इसको उगा सकेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today