मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जनपद में नूरजहां किस्म के कुछ पेड़ ही बचे हैं. यह अब दुर्लभ प्रजाति का आम हो चुका है. नूरजहां किस्म का आम का वजन अधिकतम 5 किलोग्राम तक होता है. इस खास किस्म के आम का उत्पादन करने वाले किसानों को इसका दाम भी काफी अच्छा मिलता है. नूरजहां आम की प्रजाति अफगानिस्तान मूल की मानी जाती है. लखनऊ के आम महोत्सव में इस विशालकाय आम को लेकर पहुंचे किसान प्रदीप सिंह राठौर ने किसान तक को बताया कि उनके बाग में नूरजहां किस्म के एक दर्जन पेड़ है. उनके पेड़ों पर नूरजहां का वजन 4 किलो तक पाया गया है. यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा आम है. यह आम किलो में नहीं बल्कि प्रति पीस के हिसाब से बिकता है. प्रदर्शनी में उनके एक नूरजहां किस्म के आम की कीमत ₹5000 लग चुकी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today