Advertisement
चुनाव को लेकर ये है Bihar के युवाओं की राय, किसानों के मुद्दे पर भी की बात, देखें Video

चुनाव को लेकर ये है Bihar के युवाओं की राय, किसानों के मुद्दे पर भी की बात, देखें Video

पटना का गांधी मैदान अपने आप में ऐतिहासिक मैदान है. वहीं इस मैदान से ही बिहार की दिशा तय होती है. विरोध से लेकर विकास की बात गांधी मैदान के बिना अधूरी है. जब किसान तक ने युवाओं से बात की तो जाना कि आखिर उनके मन में चुनाव को लेकर क्या है. क्या वो बिहार में नीतीश सरकार से खुश हैं. वहीं किसानों को लेकर उन्होने कहा कि सरकार को किसानों को लेकर काम करना चाहिए. जब देश का अन्नदाता ही परेशान रहेगा तो भला देश कैसे आगे बढ़ेगा.