Advertisement
इस साल लीची के गिरते उत्पादन की ये है मुख्य वजह, देखें Video

इस साल लीची के गिरते उत्पादन की ये है मुख्य वजह, देखें Video

 

बेमौसम बारिश का असर इस बार तमाम फसलों पर देखने को मिला. जिससे किसान काफी परेशान भी रहे. वहीं अगर बात लीची की करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल लीची का प्रोडक्शन (Litchi Production) काफी गिरा इसके पीछे की मुख्य वजह हैं मौसम परिवर्तन और बढ़ता तापमान. बिहार के लीची ग्रोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा सिंह कहते हैं कि इस बार लीची उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी आयी है. वहीं इसबार ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर नहीं होने से लीची ले जाने में काफी दिक्कत आई है. पिछले साल केवल दरभंगा एयरपोर्ट से 260 टन लीची बाहर गई थी, लेकिन इसबार 10 टन लीची भी नहीं जा सकी. हालांकि पिछले साल की तुलना में लीची का दाम किसानों को अधिक मिला है.