Advertisement
ये कोई मामूली ट्रैक्टर नहीं, लग्जरी गाड़ी भी है फेल, चौंका देगी इसकी कीमत, देखें Video

ये कोई मामूली ट्रैक्टर नहीं, लग्जरी गाड़ी भी है फेल, चौंका देगी इसकी कीमत, देखें Video

एक तरफ जहां लोग काम धंधों की तलाश में विदेश का रुख कर रहे हैं, वहीं हरियाणा के कैथल जिला के कौल गांव के रहने वाले बलबीर उर्फ बीरो ने कुछ अलग करने की ठानी है. दरअसल किसान बीरो सागवाल इंग्लैंड से एक करोड़ 10 लाख रुपये का ट्रैक्टर ले आए हैं. वहीं पराली प्रबंधन के काम में तेजी लाने के लिए रूस से एक करोड़ 07 लाख रुपये की बेलर मशीन मंगवाई है. पराली के खिलाफ सरकार की मुहिम को तेजी देने में बलबीर लगे हुए हैं. वहीं इंग्लैंड से मंगवाए गए ट्रैक्टर में AC चलता है. इसके अलावा इस ट्रैक्टर में सनरूफ भी लगा हुआ है जो महंगी गाड़ियों में होता है. साथ ही इस ट्रैक्टर और बेलर की सारी कंट्रोल देखने के लिए केबिन में ही LED डिस्प्ले लगी हुई है.