scorecardresearch
advertisement
सरसों की पूरी फसल को खत्म कर रही है यह घास, किसान हो जाएं सावधान, देखें Video

सरसों की पूरी फसल को खत्म कर रही है यह घास, किसान हो जाएं सावधान, देखें Video

 

रबी सीजन में गेहूं की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. साथ ही तिलहन में सरसों और राई की खेती भी किसान करते हैं. लेकिन इन दिनों सरसों की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. इसकी वजह मौसम या कोई रोग नहीं बल्कि एक परजीवी घास है जिसका प्रकोप खेत पर पड़ते ही पूरी फसल ही बर्बाद हो जाती है. हम बात कर रहे हैं सरसों और राई की फसलों के लिए अभिशाप मानी जाने वाली ओरोबैंकी या मरगोजा यानी रुखड़ी घास की. पटना जिले के विष्णुणुरा गांव निवासी धीरज कुमार ने वैसे एक बिगहा से अधिक एरिया में सरसों और राई की खेती की है. लेकिन दस कट्ठा में ओरोबैंकी घास का प्रभाव अधिक होने से सरसों की पूरी फसल ही बर्बाद हो चुकी है.