पुणे जिले के किसान ने तरबूज की नई किस्म (Tarbooj Ki Kismein) की खेती की है, जिसका नाम आरोही है ये तरबूज दिखने में उपर से हर होता है, लेकिन अंदर से पिला होता है..ये खाने में भी रेगुलर तरबूज के मुकाबले काफी मीठा होता है..किसान संतोष ने बताया कि इस तरबूज की बाजार में अच्छी मांग होती है.और दाम भी 16 रुपये किलो से अच्छा मिल रहा है. किसान ने पहली बार इसकी खेती की है. किसान ने बताया इसकी खेती में एक एकड़ में 70 से 80 हज़ार का खर्च आता है..लेकिन इसमें मुनाफा भी मिलता है. किसान संतोष ने बताया कि आरोही किस्म के अलावा सरस्वती, विशाल किस्म की तरबूज का एक्सपेरिमेंट कर रहा.. किसान ने आधा एकड़ में नई किस्म की खेती की है जिसमे उनको 10 से 12 टन उत्पादन मिलेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today