Advertisement
फिल्म Jawan ने उठाया खेती का मुद्दा, अब अपने ही दर्द पर खुलकर बोले किसान, देखें Video

फिल्म Jawan ने उठाया खेती का मुद्दा, अब अपने ही दर्द पर खुलकर बोले किसान, देखें Video

 

इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में किसानों को लेकर कुछ मुद्दे उठे हैं. किसानों को ना सिर्फ खेती में तकलीफ उठानी पड़ती है बल्कि लोन के दौरान भी किसान बैंक के द्वारा शोषित होते हैं. फिल्म में एक मुद्दा है मर्सिडीज वर्सेज ट्रैक्टर का. मुद्दा यह है कि इसमें मर्सिडीज के लोन पर इंटरेस्ट कम होता है, जबकि ट्रैक्टर पर ज्यादा होता है. अमिर के लिए 6 से 8% ब्याज और गरीब किसान के लिए 13 प्रतिशत का ब्याज. ये कड़वा सच सबके नजर के सामने होते हुए भी सबकी नजर से छुपे हुए थी.. शाहरुख खान ने इसको उजागर किया.. और किसान तक ने मर्सिडीज बनाम ट्रैक्टर की पड़ताल करने का बेड़ा उठाया.. जिसमें हमने जाना कि किसान इस कठोर सच को जानता है झेल भी रहा है.. सिर्फ देश बेखबर है.. किसान तक की इस मुहिम से जुड़िए और जानिए किसान खेती करने की सजा कैसे भुगत रहा है.