राकेश कुमार पिछले 15 सालों से मुर्गी पालन (Murgi Palan) कर रहे थे, लेकिन ये बीते चार महीना से अब मुर्गी पालन की जगह ढाई सौ की संख्या में बत्तख पालन कर रहे हैं. इनका मानना है की मुर्गी पालन के दौरान काफी खर्च और पक्षियों के मरने का अनुपात ज्यादा होता है. जबकि बत्तख पालन में ऐसा कुछ नहीं है. इसमें आप बेहतर कमाई कर सकते हैं. वहीं मुर्गी पालन के दौरान महीने का 22 हजार की कमायी हो जाती थी, लेकिन किसी महीने में पचास हजार रुपए का नुकसान भी हो जाता था. मगर बत्तख पालन में ऐसा कुछ नहीं है. अभी तक चार महीना में आठ हजार रुपए से अधिक की कमाई कर चुका हूं. वहीं आने वाले दस से पंद्रह दिनों में अंडा उत्पादन शुरू हो जाएगा तो आराम से एक दिन में सात सौ से आठ सौ रुपए की कमाई हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today