Advertisement
पेड़ पर फल आते ही हो जाती है बुकिंग, अचार बनाने के लिए है बेस्ट ये आम, देखें वीडियो

पेड़ पर फल आते ही हो जाती है बुकिंग, अचार बनाने के लिए है बेस्ट ये आम, देखें वीडियो

 

देश में आम (Mango ) की 1000 से ज्यादा किस्में में मौजूद है. इन आम में एक नाम राजापुरी (Rajapuri ) भी है. यह आम मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा उगाया जाता है. दिखने में बड़े शक्ल का यह आम खाने में बेहद लजीज होता है. इसकी सेल्फ लाइफ काफी अच्छी होती है जो देर से तैयार होता है. किसान प्रदीप सिंह राठौर ने बताया कि जब यह आम पेड़ पर आता है तो उसके बाद से ही इसके आकार को देखकर इसकी बुकिंग हो जाती है यह खाने में बहुत मीठा होता है.