धान की फसल (Paddy Crop) पककर तैयार खड़ी है ऐसे में किसान अपनी फसल को कीट से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, उसपर दवा का छिड़काव करते हैं, लेकिन सोचिए की अगर वो दवा ही फसल के लिए जहर बन जाएं तो क्या होगा.. और ऐसा ही हुआ किसान सरताज आलम के साथ जिन्होने अपनी खड़ी फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया, ये सोचकर की उससे खरपतवार खत्म हो जाएं, लेकिन जैसे ही किसान ने दवा का छिड़काव किया उसके अगले दिन पूरी फसल सूख गई.. सुनिए इस पर किसान सरताज का क्या कहना है..
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today