Advertisement
Agarwood Tree: किसान का कमाल, बिहार में उगाया नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का ये खास पेड़, देखें वीडियो

Agarwood Tree: किसान का कमाल, बिहार में उगाया नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का ये खास पेड़, देखें वीडियो

बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले किसान गिरेंद्र शर्मा करीब चार एकड़ में बागवानी करते है. इन्होंने अपने बगीचे में चंदन, अगर, आम सहित बांस का पेड़ लगाए हुए है. इसके साथ ही ये चार पोल्ट्री फार्म, वर्मी कम्पोस्ट खाद के व्यवसाय से जुड़े हुए है. ये किसान खेती में नये प्रयोग के बीच में अपनी उम्र को नहीं आने देते है. उनके अनुसार ये राज्य के पहले ऐसे किसान होंगे. जिन्होंने बिहार की धरती पर अगर का पेड़ लगाया है. ये कहते है अगर का पेड़ सोना के भाव बिकता है. अभी इसका पौधा छह महीने का है. इस पेड़ का छाल अस्सी हजार रुपये प्रति किलो तक बिकता है. वहीं इस पेड़ का उपयोग किसान छह साल के बाद करने लगते है.