Advertisement
प्याज के गिरे दाम, लहसुन कर रहा परेशान, थोक व्यापारियों ने बताया कारण, देखें Video

प्याज के गिरे दाम, लहसुन कर रहा परेशान, थोक व्यापारियों ने बताया कारण, देखें Video

उत्तर प्रदेश में प्याज की तरह इस साल लहसुन के दाम में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. महंगाई का आलम यह है कि राजधानी लखनऊ में लहसुन की कीमतें (Garlic Prices in Mandi) आसमान छूने लगी हैं. लखनऊ के थोक सब्जी मंडी में फुटकर लहसुन 300 रुपये किलो के पार बिक रहा है. जबकि थोक में 280 से 290 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है.वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, लखनऊ में लहसुन का औसत मूल्य 10500 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, सबसे कम बाजार की कीमत 10200 रुपये प्रति क्विंटल है. सबसे उच्च बाजार की कीमत 10700 रुपये प्रति क्विंटल है. हालांकि, लहसुन के भाव में कोई कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं.