Advertisement
नंदी रथ का नया मॉडल तैयार, बिजली के साथ पानी की कमी होगी दूर, देखें Video

नंदी रथ का नया मॉडल तैयार, बिजली के साथ पानी की कमी होगी दूर, देखें Video

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नंदी रथ को बनाकर देश के किसानों को एक नई राह दिखाई है. वहीं गांव को आत्मनिर्भर बनाने की उनकी सोच अब एक कदम और आगे जा पहुंची है. नंदी रथ को जहां ग्लोबल पेटेंट मिल चुका है तो वहीं इस यंत्र के माध्यम से कार्बन क्रेडिट से किसानों की अच्छी कमाई भी हो सकती है. उनके द्वारा बनाए गए नदी रथ में बैल के द्वारा बिजली ही नहीं बल्कि सिंचाई भी हो सकती है. वहीं अब एक नए मॉडल में उन्होंने बैटरी को भी लगाया है. बेल के द्वारा ढाई घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया गया. यही नहीं इस नदी रथ के द्वारा पानी की टंकी को भी बड़ी आसानी से मात्र 10 मिनट में ही भर दिया गया.