Advertisement
किसानों को लेकर MP के शिक्षा मंत्री का बड़ा दावा, कांग्रेस पर बोला वार, देखें Video

किसानों को लेकर MP के शिक्षा मंत्री का बड़ा दावा, कांग्रेस पर बोला वार, देखें Video

 

मप्र विधानसभा चुनाव में किसान तक इलेक्शन कारवां पहुंच चुका है सूबे की राजधानी भोपाल में. शहरीकरण की तेज आंधी में भोपाल का नरेला विधानसभा क्षेत्र ही चुनिंदा गांवों को बचाने में कामयाब रहा है. इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के चिकित्सा श‍िक्षा मंत्री विश्वास सारंग. वैसे तो 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा को पूरे प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर यानी एंटी इन्कम्बेंसी लहर का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन श‍िवराज सरकार में अहम मंत्री होने के कारण सरकारी योजनाओं को सीधा लाभ राजधानी भोपाल के इलाकों को मिलने की वजह से इस सीट पर सारंग के लिए ज्यादा चुनौती नहीं है. इस चुनाव की सियासत पर किसान तक ने मंत्री विश्वास सारंग से चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करते समय बात की.